Female Dog Pregnancy Caring Tips In Hindi : आपके पास एक फीमेल डॉग ब्रीड है और उसकी आप मीटिंग करवातें हो तो मीटिंग के बाद आप कैसे केयर (how to care pregnant dog) कर सकते हो अपने डॉग बिट की। अगर आपकी कुत्ता प्रेगनेंट है तो उसकी कैसे केयर कर सकते हैं? आप सभी को जैसे पता है कि मीटिंग हो जाने के बाद जो 30 दिन होते हैं, उसमें आपको क्या क्या ध्यान रखना पड़ता है? बहुत कुछ केयर करना पड़ता है तो आज की इस पोस्ट में प्रेगनेंसी के बारे में बताने वाला हूँ कि आपको किस तरह से मीटिंग करनी चाहिए।
आपने डॉग की किस तरह से प्रेगनेंसी में केयर करनी चाहिए तो तों दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे की डॉग की प्रेग्नेंसी और प्रेगनेंसी के बाद या प्रेगनेंसी ऊपर क्या क्या देना चाहिए? क्या क्या खाने के लिए देना चाहिए? ये ये सभी जानकारी हम जानेंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं तो दोस्तों जैसे आपने सपोर्ट आज मीटिंग करवाई अपनी फीमेल डॉग की तो अगले दिन छोड़कर आप फिर से दूसरे दिन भी जो है उसकी मीटिंग करवा सकते हैं।
Female Dog Meeting In Hindi
जैसे कोई कोई ब्लैक और जैसे अगर लैब्राडोर की बात करें तो ब्लैक और क्रीम कलर के जो क्रीम कलर का मेल होता है, ब्लैक कलर की फीमेल होती है तो वैसे भी आप मीटिंग करवा सकते हैं जिसके कारण थोड़े बच्चे ब्लैक में आ जाए और थोड़े क्रीम कलर में आ जाएगा।
उसमें क्या आपको सेल करने में ज्यादा दिक्कत प्रॉब्लम नहीं आएगी और कोई कोई अगर ब्लैक फीमेल हो और ब्लैक मेल हो? जो पप्पी होंगे वो भी आपको ब्लैक ही मिलेंगे तो वो सोचकर आप जो है उसकी मीटिंग करवा सकते हैं।
इसके अलावा कोई कोई ऐसी ब्रीड होती है जो कि मेल और फीमेल सेम कलर में होता है तो उसके जो बेबीज़ है वो भी सेम कलर में मिलेंगे।
जैसे कि जर्मन शेफ़र्ड हो गया या फिर रोड वायरल हो गए, डॉबर्मन हो गए या फिर पोमोरियन ड्रॉप ब्रीड हो गए तो इनके कलर जो कोई डॉग्स होते हैं तो आपको ज्यादा कुछ दिक्कत नहीं आएगी तो वो आसानी से आप मीटिंग करवा सकते हैं।
Read Also:कुत्ता खाना नहीं खा रहा तो क्या करें, कुत्ते को भूख लगने की दवा
प्रेगनेंसी में कुत्ते को क्या खाना चाहिए?
जैसे आपकी फीमेल लोग की मीटिंग सक्सेसफुल हो जाती है तो बात आती है खाने की तो आपको ध्यान रखना है कि जितना हो सके उतना गर्म खाना उसको अवॉइड करना है और ठंडा खाना उसको ज्यादा देना है। जैसे कि दही हो गया, चावल हो गया, छाछ हो गया और बात करें घर के खाने की तो इस टाइम आपको जैसे कि दिन या रात जो भी होता है, घर का खाना जितना हो सके उतना आप उसको दीजिएगा।
डॉग मीटिंग कराने से पहले रखें इन बतों का ध्यान
अगर आपके फीमेल डॉग जो है अगर मीटिंग करवाने से पहले आप जरूर फीमेल डॉग का चेक अप जरूर कीजिए या फिर घर पर भी आप कर सकते कि उसको कोई जैसे कि डिजीज तो नहीं है? कोई दांत में या फिर उस मसड़ों में कुछ प्रॉब्लम तो नहीं है जो पैर में हो गया। बोन्स में हो गया कुछ तकलीफ तो नहीं है। आप मेल में भी ये सब कुछ चीजें चेक कर सकते हैं क्योंकि क्या होता है? अगर फीमेल में या फिर मेल में ऐसा कुछ प्रॉब्लम आता है तो वो क्या बच्चों में भी प्रॉब्लम आ सकता है।
फिर आपको काफी ज्यादा दिक्कत का प्रॉब्लम सामना कर सकता है। फिर उसमें क्या होता है कि बार बार आपको फिर दवा खाने ले जाओ। इसलिए आप अपने फीमेल को या फिर मेल को जरूर जांच कीजिएगा कि वह बीमार तो नहीं है। काफी ज्यादा हेल्दी और फिट है तो फिर आप जो मीटिंग उसकी करा सकते हैं।
डॉग प्रेग्नेंसी से पहले करें ये काम
आपकी फीमेल जैसी प्रेग्नेंट हो जाती है, उससे पहले उसका वैक्सीनेशन और डिपार्टमेंट कर देना चाहिए। आपको क्योंकि जब प्रेग्नेंसी के टाइम पर आपको उसका वैक्सीनेशन और डिवोर्मिंग नहीं करना चाहिए, वह ग़लत बात है तो बहुत सारे लोग ऐसी गलती करते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं।
आपको करना चाहिए तो जैसे आपकी फीमेल डॉग की जैसे मीटिंग हो जाती है तो बहुत सारे लोगों को ध्यान नहीं होता कि बच्चे कंसिडर किए हैं या नहीं किए तो 15 या फिर 16 दिन के आसपास आपके फीमेल के प्राइवेट पार्ट में से जो है आपको वहाँ पे व्हाइट पानी देखने को मिलेंगे।
आप बोल सकते हैं ब्लड देखने को मिलेंगे तो उस तरह से अगर दिखता है तो बहुत सारे लोग ऐसा मानते हैं कि ब्रीडर के जो फीमेल जो है बच्चे कंसिडर कर लिए। इसके अलावा जैसे कि कुछ दिनों बाद जो आप डॉक्टर के पास जाकर उनका हेल्थ चेक अप करा सकते हैं और कई कई लोग जो उसका एक्स रे भी निकालकर वहाँ पर भी आप चेक कर सकते हैं कि कितने बच्चे हैं, कितने नहीं हैं, वो भी आपको देखने को मिलेंगे। तो ये करना काफी जरूरी है आपके फीमेल डॉग की हेल्थ के लिए और बच्चों की हेल्थ के लिए भी।
Read Also: एक डोबर्मन की कीमत कितनी होनी चाहिए
घर पर डॉग प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें?
इसके अलावा जैसे कि आपकी फीमेल डॉग जो अक्टिव होती है उतनी एक्टिव नहीं रहेंगी, वो ज्यादा टाइम्स सोती रहेंगी, आराम करेंगी और जैसे दिन के आस पास आपके फीमेल डॉग का पेट काफी ज्यादा बड़ा हो जाएगा। उसके निप्पल जो दूध के होते हैं, वहाँ पे भी आपको थोड़ा बहुत बढ़ता हुआ देखने को मिलेंगे तो उससे भी आपको अंदाजा लग जाएगा कि फीमेल के बच्चे कंसिडर कर लिए।
गर्भवती होने पर कुत्ते को क्या खिलाएं?
जैसे फीमेल के 45 डेज़ हो जाते हैं तो उसके बाद जैसे आप स्कैन करते हो या फिर अल्ट्रासाउंड या फिर अक्सीडेंट से पता लगाते हैं कि कितने बच्चे क्या हैं। नियरबै जो भी सुविधा है उसका आप जरूर फायदा लीजिएगा। आप जैसे कि उसको मल्टी विटामिन हो गया। जो प्रेगनेंसी में जो डॉग फ़ूड आता है हाई क्वालिटी का वो आप उसे दे सकते हैं।
उसके अलावा उभरे हुए अंडे या फिर आप डॉक्टर पर चेक अप कराने ले जाते हैं। उसके बाद वो डॉक्टर आपको कुछ मेडिसिन लिखकर देता है और प्रेग्नेंसी के टाइम पर देने के लिए वो आप दे सकते हैं तो उसके कारण फीमेल को काफी ज्यादा मदद होती है।
उसके साथ साथ बच्चों को ग्रो करने में काफी ज्यादा मदद होती है। गैस आप एक बात का ध्यान रखना जैसे कि आपके फीमेल की मीटिंग हो जाती है तो 30 दिन पहले आप जितना हो सके उतना घर का खाना दीजिएगा। डॉग फ़ूड आप थोड़ा सा आप क्वांटिटी उसके कम कर दीजिएगा।
Read Also: गर्मी में डॉग को क्या खिलाना चाहिये | Summer Special Diet Plan For Dog in Hindi
FAQS : Female Dog Pregnancy Caring Tips In Hindi
क्या गर्भवती कुत्तों के लिए दाल अच्छी है?
गर्भवती कुत्तों को दाल देने से पहले एक वेटेरिनरियन से सलाह लेना अच्छा होगा। उन्हें जितना संभव हो सके प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरपूर आहार प्रदान करना चाहिए।
डॉग प्रेगनेंसी का पता कितनी जल्दी लग सकता है?
कुत्ते की प्रेगनेंसी का पता लगाने के लिए समान्य रूप से डॉग ब्रीड के अनुसार अलग-अलग संकेत होते हैं, लेकिन आमतौर पर यह 4 से 5 हफ्तों में पता लग सकता है। ब्रीड, डॉग के आकार और उम्र इस प्रक्रिया पर प्रभाव डाल सकते हैं।
क्या दही गर्भवती कुत्तों के लिए अच्छा है?
दही कुत्तों के लिए समग्र पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत हो सकता है, लेकिन गर्भवती कुत्तों को देने से पहले एक वेटेरिनरियन से परामर्श करना उत्तम होगा। वे समय-समय पर अपडेट किए जाने वाले सलाह के अनुसार आहार प्रदान कर सकते हैं।
गर्भवती कुत्ते को क्या नहीं देना चाहिए?
गर्भवती कुत्तों को अधिक चिकना और बाहरी खाने की वस्तुओं से बचाना चाहिए, साथ ही उन्हें गुड़ और चॉकलेट जैसी चीजें भी नहीं देनी चाहिए, क्योंकि ये उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
कुत्ता कितने महीना में बच्चा देता है?
कुत्ता सामान्यत: 60 और 63 दिनों के बीच गर्भधारण करता है, और फिर प्रायः 63 दिनों में बच्चे जन्म देता है। परंतु कुछ ब्रीड्स में इस समय में छूट हो सकती है।