डॉग बार बार उलटी करे तो क्या करे ? जानिए

Dog Ko Ulti Ho to Kya Kare : दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप उम्मीद है आप सभी बहुत अच्छे होंगे और आपके घर पर जो डॉग्स हैं वो भी बहुत अच्छे होंगे। आज मैं डॉग में होने वाली उल्टी जो कि एक सामाजिक सी बात है लेकिन अगर ज्यादा हो जाए तो ये डोग के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं डोग में होने वाली उल्टी के पूरे के पूरे विश्लेषण को लेकर प्रस्तुत हुई हूँ। इसलिए पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े। तो आइए शुरू करते हैं। जिनके भी घर में डोग हैं उनको उल्टी से परेशान होते हुए आपने देखा ही होगा क्योंकि उल्टी डॉग में होना आम बात है लेकिन अगर ये ज्यादा हो जाए तो यह खतरनाक रूप भी ले लेती है। तो इसका हमें सभी को पूरा का पूरा नॉलेज होना बहुत ज्यादा जरूरी है। यानि ये उल्टी किस कारण से हुई है अगर आपको कारण का पता हो तो आप आसानी से उसका इलाज कर सकते हैं। 

कुत्ते की उल्टी के कारण

20240704 162647
Dog Ko Ulti Ho to Kya Kare

🐶 तो दोस्तों कारणों का मैं आपको पूरा का पूरा विश्लेषण बताने जा रही हूं। जिनमें पहला जो कारण है वो है अटपटा खाना खाने से या फिर हम खाने में अचानक से बदलाव कर देते हैं। या मान लीजिये एक्सपेरिमेंट के तौर पर कई लोग अपने डॉग के साथ एक्सपेरिमेंट भी करते हैं कि कुछ भी खिलाते हैं। बाद में उन्हें ये अटपटा खाना पचता नहीं है जिसकी वजह से भी उल्टी होने लग जाती है। 

🐶 इसके अलावा दोस्तों कई बार जो खाना कुत्ते को रुचिकर नहीं लगता हो उसकी वजह से भी वो उल्टी कर देता है और उल्टी करने के लिए कई बार वो घास खाता है यानि डॉग जब घास खाता है तो समजले की वो उल्टी करने वाला है घास खाने से भी उसको उलटी होती है। 

🐶 इसके अलावा कई बार जो हम किसी भी अज्ञानवश कोई जहरीला खाना या तो हम दे देते हैं या फिर डॉग कहीं से खा लेता है तो उसकी वजह से भी डोक को उल्टियां होने लग जाती है। 

🐶 डॉग के पाचन तंत्र में जलन यानि गेस्ट सिस्टम में जो इरिटेशन होता है उसकी वजह से डॉग को उल्टी होती है और उस इरिटेशन के लिए कई प्रकार के इन्फेक्शन भी जिम्मेदार हैं। 

🐶 कई प्रकार की एलर्जी कुत्ते को हो जाती है किसी भी खाने से एलर्जी हो जाती है तो उसकी वजह से भी यह जलन हो जाती है। 

🐶 इसके अलावा डॉग को तो पाचन सम्बंधी कई प्रकार के रोग हैं उनकी वजह से भी लोग क्वालिटी हो जाती है। इसके अलावा अगर लोग के पेट में वर्म्स हैं यानि कीड़े हैं तो उनकी वजह से भी ये जो गेस्ट सिस्टम में इरिटेशन है वो हो जाता है तो भी उल्टी होने का कारण बनता है। 

🐶 इसके अलावा कई प्रकार के और भी कारण हैं जैसे मौसम में बदलाव हो जाता है, सर्दी या ज्यादा जब गर्मी होती है यानि कि ठंड लग जाती है तो भी उल्टी हो सकती है, लू लग जाती है तो भी डॉग को उल्टी हो सकती है। 

🐶 दोस्तों कोई न कोई अगर फॉरेन बॉडी डॉग के शरीर में है तो उसकी वजह से भी डॉग को उल्टी हो सकती है। फोरेन बॉडी की वजह से गेस बढ़ती है और गैस भरने से उल्टी हो जाती है। 

🐶 इसके अलावा कई बार हम डॉक को लंबी ट्रेवलिंग करवा देते हैं। गाडी में तो लंबी ट्रेवलिंग से भी गैस भरने की वजह से उल्टी हो सकती है। कई बार अमूमन यह भी देखा गया है कि डॉग अगर खाने पर टूटता है, एकदम से अगर खाने पर एकदम से टूटता है और एकदम से तेज तेज तेज तेज खाता है तो उसकी वजह से भी उल्टी हो सकती है।

🐶 तो उसके लिए साथियों आप क्या करें कि जो खाना उसको दे रहे हैं उसको आप प्लेट में दे बोल में जब देते हैं तो वो जल्दी जल्दी खा लेता है जब कि प्लेट में दें तो वो आराम से धीरे धीरे खाएगा और ये उल्टी की शिकायत नहीं होगी। 

Read Also: 3 महीने के पप्पी को क्या खिलाना चाहिये 

कुत्ते को उल्टी होने पर घरेलू उपचार

डोग में जब उल्टी होती है तो उल्टी को दूर करने के लिए ठीक करने के लिए मैं आपको 2 घरेलु उपाय बताने जा रही हूं जो कि रामबाण उपाय है और ये दोनों नुस्के हमने बहुत सारे कुत्तों पर आजमाए हैं। बहुत ही अच्छा इनका रिजल्ट है जिसमें से जो पहला फॉर्मूला है उसमें हमें 3 चीजें लेनी हैं पहली जो  चीज है वो है। नींबू का रस ये नींबू का रस हमें प्लेट में 4 या 5 बूंद लेना है इसके अलावा हमें इलायची लेनी है जो छोटी इलायची होती है वो हमें 1 इलायची ले के ऊपर के पड़ को हटा के अच्छी तरह से कूट लेना है डोग बडा है तो आप 2 भी ले सकते हैं 2 इलायची लेकर के आप अच्छी तरह से हमाम दस्ते में कूट लें और उस नींबू के रस में नीबू का जो पानी है सौरी नींबू के पानी में आप मिला दें और इसके साथ अच्छी तरह से मिलाने के बाद आप आधा चम्मच शहद मिला दें और  इसको अच्छी तरह तरह से कटोरी में हिला कर के और आप अपने डोग को पिला दें तुरंत उल्टी में आराम मिल जाएगा और ये जो नुस्का है वो हमें हर 2 या 3 घंटे से डोग के लिए रिपीट करना है ताकि उसको जल्दी से जल्दी आराम मिल जाए।

कुत्ते को उल्टी हो तो क्या करें

उल्टी एक ऐसी बीमारी है यह बीमारी का लक्षण है जो कि तुरंत होता है और कई बार जब रात के समय उल्टी होने लग जाती है और वैट की सुविधा नहीं है। तब हमें जरूरत पड़ती है कुछ ऐसी घरेलू चीजों की जिनकी अगर हम जानकारी रखते हैं तो अपने डॉग की उल्टी को तुरंत रोक सकते हैं तो उसके लिए जो नुस्खा हमें इस्तेमाल करना है उसमें जो पहली चीज आपको लेनी है वो है हनी यानि सहद ये 3 चीजें मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूं। पहली हनी है दूसरी नींबू है और तीसरी है इलायची मैन जो चीज है वो है इनको देने का तरीका।

यानि आप इन्हें कैसे देंगे देखिए हनी आपको 1 चम्मच लेना है और शहद लेना है और उसमें आपको कम से कम 10 बूंदें नीबू के रस की मिलानी है और 1 इलायची लेनी है जो पीस हुई होनी चाहिये है। नींबू के रस में अच्छे से मिक्स कर के पिलाना है। 

डॉग को उलटी बंद ना हो तो क्या करें

  • आपका डॉग काफी समय से वो मीटिंग कर रहा है लंबे टाइम से तो आपको क्या करना चाहिए आपको उसका जो फीडिंग सेड्यूल है उसको बदलना चाहिए। 
  • अब ये फीडिंग सेड्यूल आप किस तरीके से बदलेंगे। देखिये अगर मेडिसिन की अगर मैं बात करूँ तो मेडिसिन में आपके पशु चिकित्सक ने बहुत सारी मेडिसिन दी है फिर भी आप 1 बार टैली कर लीजिये क्या आप इसकी डिवॉर्मिंग करवा चुके हैं। 
  • क्या आपने इसको लिवर टोनिक दिया? डिवार्मिंग की बात  क्या आप इसको मल्टी विटामिन दे रहे हैं। ये आप अपने आप में ऑब्जर्व कीजिए। क्या आपने मेडिसिन के रूप में जायमोपैटसीरप का इस्तेमाल किया।
  • क्या आपने मेडिसिन के रूप में डिजिटल सीरप का इस्तेमाल किया। ये जो चीजें हैं वो बहुत ज्यादा इम्पोर्टेंट है अगर आपने इनका इस्तेमाल नहीं किया है तो पहले आपको इन सब चीजों को नजदीकी पशु चिकित्सक की सलाह से कवर करना पड़ेगा। 
  • इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि यार ये सब मैंने कर लिया और पशु चिकित्सक महोदय से भी इलाज करवा लिया तो थोड़ा सा आप अपना फीडिंग से ड्यूल बदलिए और दूसरा काम कीजिए कि उसकी इम्युनिटी बढ़ाइए 

डॉग की इम्युनिटी कैसे बढ़ाये 

आपको अपने डॉग को ऐसी चीजें देनी है जिनसे कि उसकी इम्युनिटी बढ़े। अब इम्युनिटी बनाने के लिए बहुत सारी चीजें आती हैं और मार्केट में भी आपको हिमालया कंपनी के इम्युनॉल मिलेगी और जो इम्युनॉल ये जो सिर्फ है वो सिर्फ आप 2 से 3 एमएल की रोज में दे दीजिए बहुत है। अब आप कहेंगे कि उल्टी में और इम्युनिटी जी हां बहुत बड़ा रोल है अगर काफी समय से उल्टी कर रहा है तो उसमें इम्यूनिटी का बहुत बड़ा रोल है तो इम्यूनो को आप 2 से 3 एमएल रेगुलरली महीने भर तक दीजिए तो उससे उसकी इम्यूनिटी ग्रो होगी और ये प्रॉब्लम दूर होगी लेकिन साथ में आपको फीडिंग सेड्यूल बदलना पडेगा और वो क्या रहेगा वो ये रहेगा कि आप अपने डॉग को सुबह जल्दी कुछ न कुछ खाने को दीजिए। जो भी आप खाने को चीजें दे रहे हैं, उसमें डोग फूड हो सकता है।

Read Also: Dog Ko Dahi Chawal Khilane Ke Fayde Aur Nuksan

पीले रंग की उल्टी करने वाले कुत्ते का इलाज कैसे करें?

Dog Ko Ulti Ho to Kya Kare
Dog Ko Ulti Ho to Kya Kare
  • dog ko ulti ho to kya kare : दोस्तों इस तरह का वोमेटिंग जब आप देखोगे तो निचे में आपको पीला पीला टाइप में लिक्विड दिखाई पड़ेगा और ऊपर से फोरम टैप में आपको दिखाई पड़ेगा। इस टाइप का वोमेटिंग यदि आपके डॉग में बहुत दिन से हो रहा है और इस टाइप का वोमेटिंग आपके डॉग में बहुत दिन से हो रहा है हो सकता है कि वो बीच में बंद भी हो गया हो। 1 महीने 2 महीने बहुत दिन से हो रहा है लेकिन आपका डॉग पूरी तरीके से फिट फाइन है बस ये उल्टी करता है उसी समय थोड़ा सा ये दिखने में अजीब लगता है।
  • लेकिन उसके बाद पूरे तरीके से फिट है हेल्दी है, घूमता है फिरता है तो वैसे परिस्थिति के लिए मैं आपको बतलाने वाली हूँ। लेकिन दोस्तों आपके ब्लॉग में इस टाइप का वोमेटिंग बस अभी शुरू हुआ है कल से या फिर आज से या फिर 3,4 दिन से और आपका डॉग दिन भर यही करते रहता है आपके डॉग में थोड़ा सा सीरियस प्रॉब्लम है अच्छा होगा की आप लोग अपने डॉक्टर से बात कर लें। 
  • चलिए दोस्तों मैं आपको बतलाने वाली हूँ इस टैप का जो वोमेटिंग होता है वो ज़्यादातर 2 कारण से होता है सबसे पहला कारण होता है इसको बोलते है बाइल डक्ट इरिटेशन और बहुत सारे डॉग में यही होता है। 
  • दोस्तों होता क्या है की डॉग के बॉडी के अंदर लीवर है जो को बहुत ही अच्छे तरीके से पता है हम लोग के अन्दर भी लीवर होता है। दोस्तों लिवर 1 जूस सीक्रेट करता है जिसको बाइल डक्ट बोलते है यह बाइल डक्ट लिवर से निकाल कर के स्मॉल इंटरस्टाइनमें स्टोर होता है। 
  • बाइल डक्ट का काम होता है कि फैट को और फुड को अच्छे तरीके से डायजेस्ट करे, लेकिन जब ये बाइल डक्ट बहुत ही ज्यादा मात्रा में स्टोर हो जाता है और कोई भी फूड नहीं मिलता है तो इसके वजह से डॉग में इरिटेशन होता है और डॉग वोमेट कर देते हैं। 
  • दोस्तों ऐसे परिस्थिति में आप लोग हैंडल कैसे कर सकते हो आप लोग अपने डॉग को अर्ली इन मॉर्निंग कुछ खाने के लिए दे दीजिये ताकि उसके इस टॉपिक में कुछ खाना रहेगा तो वो बाइल डक से इरिटेट नहीं होगा और वो वोमेटिंग भी नहीं करेगा और ये चीज बहुत सारे लोगों को नहीं पता है। 
  • अपने कुत्ते को कोई सा भी मेडिसिन दे देते हैं कोई सा भी इंजेक्शन दे देते हैं जिस मेडिसिन या इंजेक्शन का कोई भी खबर नहीं कोई भी फायदा नहीं लेकिन फिर भी वो अपने डॉग को देते रहते है तो दोस्तों आप लोग इस चीज को फॉलो कीजिये ज्यादा चांसेस हैं की आपका डॉग सही हो जाएगा। 

निष्कर्ष : 

आज की पोस्ट में हमने जाना की dog ko ulti ho to kya kare, कैसे हम डॉग को होने वाली उल्टी का ईलाज कर सकते है। साथ ही हमने जाना की डॉग को वोमिटिंग हो तब क्या करना चाहिये। संपूर्ण जानकारी आज की पोस्ट में हमने दी है। उम्मीद है की आपको आज की पोस्ट उपयोगी रही होगी। ऐसे ही डॉग से सम्बंधित जानकारी पढ़ने के लिये हमारे साथ बने रहें धन्यवाद!

FAQS: Dog Ko Ulti Ho to Kya Kare

कुत्ते की उल्टी के बारे में कब चिंतित होना चाहिए?

कुत्ते की उल्टी के लिए चिंता करने का कारण उसकी स्वास्थ्य और कुछ बीमारियों के संकेत हो सकते हैं। अगर उल्टी बार-बार हो रही है या वह अपेक्षित रूप से अक्सर हो रही है, तो डॉक्टर सलाह लेना उचित हो सकता है।

उल्टी के बाद कुत्ता बिना खाए कितने समय तक रह सकता है?

उल्टी के बाद कुत्ता बिना खाए एक-दो घंटे तक आराम कर सकता है, यह उसकी सम्पूर्ण निर्वाहितता और उल्टी के कारण निर्धारित होता है। 

क्या मुझे उल्टी के बाद अपने कुत्ते को चलना चाहिए?

उल्टी के बाद अपने कुत्ते को ज्यादा सक्रियता से बचाएं। उसे धीरे-धीरे चलने और आराम करने का मौका दें, ताकि वह अपनी ताकत को पुनः प्राप्त कर सके।

कुत्ते को उल्टी करने के कितने समय बाद खाना चाहिए?

कुत्ते को उल्टी के बाद कम से कम आधे घंटे तक खिलाना नहीं चाहिए। इससे पहले उसकी चारबी और पानी दे सकते हैं।

Leave a Comment