Dog Care in Rainy Season : दोस्तों नमस्कार भाई मानसून आ रहा है और मानसून आने से पहले अगर आपने कुछ सावधानियां नहीं की कुछ काम नहीं किये तो आपके डॉग में प्रॉब्लम होना तय हो जाएगी तो वो कौन कौन से ऐसे 3 काम हैं जो आप बारिश के मौसम से पहले पहले कर लेते हैं तो भाई अपने डॉग को सुरक्षित रख लेंगे। ये जानने के लिये आपको पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा इससे आपको बारिश के मौसम में भी आप अपने डॉग को सेहतमंद रख सकते है।
बारिश में कुत्ते का ख्याल कैसे रखें – Dog Care in Rainy Season
डॉग वैक्सीन करवाए
उनमें से पहला काम है वैक्सीन जी हां वैक्सिनेशन अगर नहीं हुआ है तो आप पहले तो अपने डॉग का वैक्सिनेशन करवाइए अगर आप प्रॉपर वैक्सिनेशन करवा रहे हैं कोई दिक्कत नहीं है जो सेड्यूल है उसके हिसाब से चलते रहिए सेड्यूल क्या होता है शुरुआती जो वैक्सीन होती है जैसे 2 प्रकार की वैक्सीन मैनली कुत्ते में लगती है 1 वैक्सीन को हम बोलेते हैं सिक्स इन वन या सेवन इन वन यह पहली प्रकार की वैक्सीन होती है जो कि कई प्रकार की जो लोगो की बीमारियां हैं पारवोरडिस्टेंपर वगैरह उनसे लोग को बचाती है और 1 वैक्सीन होती है जो रेबीज के लिए होती है यह 2 प्रकार की वैक्सीन हमें लगवाना जरूरी होता है।
अगर आपने पहले से सेड्यूल प्रॉपर फॉलो नहीं किया है जो कि पहला जो इसका सेवन इन वन का इंजेक्शन है वो फॉर्टी सिक्स डे पर लगता है जब पप्पी 46 दिन का होता है उसके बाद ठीक 21 दिन बाद इसका बुस्टर लगता है है तो ये 46 प्लस 21 दिन बाद यह 2 बार यह लगता है और ये जो लगता है ये 80 से 90 दिन का जब हो जाता है तब 1 बार लगता है और 1 बार 1 महीने बाद इसका बूस्टर लगता है तो ये अगर आपने लगवा लिया पहले बेस्ट है।
Read Also: सिबेरियन हुस्की के बारे में रोचक तथ्य
अगर नहीं लगवाया तो अब लगवा लीजिये क्योंकि बारिश के मौसम से पहले तो लगवाना जरूरी होता है बारिश के बाद आपको पता है सर्दी का मौसम आयेगा और वहाँ पारबोरडिस्टेंप बहुत सारी बीमारियां आपके डॉग को घेर सकती है कोरोना घेर सकता है तो इसी लिए पूरा ध्यान रखना है और ये जो दोनों वैक्सीन हैं ये दोनों आपको लगवानी है।
अपने नजदीकी पशु चिकित्सक से अब आप कहो की सर मैंने तो कभी लगवाई ही नहीं है तो कोई बात नहीं आप अभी लगवा लीजिये वो चाहे वो दिन कोई सा भी हो और 1 से 21 दिन बाद और लगवा लीजिए सेवन ताकि इसकी प्रोडक्शन हो जाएगी फिर हर 6 महीने बाद या 12 महीने बाद आप रिपीट करते रहिये कभी भी ये प्रॉब्लम नहीं होगी इसी तरीके से रेबीज की है 1 बार आपने लगवाया 80 से 90 दिन पे या मान लीजिये दिन आप तो भूल गए आपने पहले लगवाया 1 बार आज लगवाया 1 बार 1 महीने बाद लगवा लीजिये।
उसके बाद हर 6 महीने से या 12 महीने से यह 6 और 12 महीने कैसे तय करते हैं अगर मान लीजिये डॉग बाहर ज्यादा जा रहा है अन्य डॉक्स के संपर्क में ज्यादा आ रहा है तो उसको 6 महीने से वैक्सीन लगनी चाहिए बाकी 1 साल से वैक्सीन भी लग सकती है। अगर वो ज्यादा संपर्क में नहीं आ रहा है तो 1 साल से भी चल जाता है। तो पहला काम आपको वैक्सिनेशन का करना है। ये बहुत ज्यादा जरूरी है।
Read Also: Dog Ko Dahi Chawal Khilane Ke Fayde Aur Nuksan
डॉग को मल्टी विटामिन दीजिए
अगर मैं बात करूँ सेकेंड वर्ग की तो सेकेंड जो वर्क हैं वो भी दोस्तों बहुत ज्यादा इम्पोर्टेंट है। अभी चलो ये कुछ बीमारियां थी जिनसे वैक्सीन बचा लेगी लेकिन मौसमी बीमारियों से कौन बचाएगा। मौसम में जब नमी रहेगी तो बहुत सारे बैक्टीरिया, बहुत सारे वायरस, बहुत सारे फंग्स हमारे लोग पर आक्रमण कर सकते हैं तो उसको बचाएगी उसके शरीर की इम्यूनिटी जी हां रोग प्रतिरोधक क्षमता तो अगर उसकी इम्युनिटी अच्छी रहेगी, भाई अगर उसकी इम्युनिटी अच्छी रहेगी तो वो रोगों से आराम से लड़ेगा, हर बीमारी को हराएगा और कभी बीमार नहीं होगा।
उसके लिए क्या करना है उसके लिए मल्टी विटामिन अगर आप नहीं दे रहे हैं तो मल्टी विटामिन दीजिए ये बहुत ज्यादा जरूरी है 2 से 5 एमएल मल्टी विटामिन भी अगर दे दिया जाता है प्रति लोग तो वो इम्यून सिस्टम को बढ़ा देगा। इसके अलावा इम्युनॉल करके सिर्फ आती है हिमालय की तो इम्यूनल को भी आपको छोटों में 1 एमएल, बड़ों में 3 एमएल करके दी जा सकती है। ये अगर आप 10 से पंद्रह दिन दे देते हैं। उसके बाद आओ न बारिश क्या प्रॉब्लम है उसके बाद कितना भी मौसम खराब हो कोई दिक्कत नहीं होगा क्योंकि इम्युनिटी अच्छी हो जाएगी।
डॉग को डिवार्मिंग करवा करके लीवर टॉनिक देना है
इसके अलावा तीसरा और प्रमुख स्टेप जो सभी को करना चाहिए वो स्टेप है डिवार्मिंग करवा करके लीवर टॉनिक देना इसके बारे में ममैं बहुत बता चुका हूं फिर भी बता देता हूँ कि 1 टेबलेट जो आती है बड़ों में टेबलेट दी जाती है, छोटों में सिरप दी जाती है तो 1 टैबलेट 10 के जी मोडिवेट पर चलती है। जैसे डॉनटालप्लसटेबलेट हो गई, इजीपैटटेब्लेट हो गई की टेबलेट हो गई, यां फिर कोई सी भी टेबलेट दे सकते हैं।
Read Also: 3 महीने के पप्पी को क्या खिला चाहिये
बारिश में डॉग की देखभाल कैसे करें?
मौनसून जब भी आता है तो बारिश होती है और जो टेम्परेचर ता है वो थोड़ा बढ़ जाता है यानि जो पहले गर्मियां होती है बहुत ज्यादा राहत मिलती है मौसम थोड़ा ठंडा हो जाता है इसके चलते कई सारे डॉग ऐसे होते हैं जिनका टेम्प्रेचर लो हो जाता है किसी का हाई हो जाता है और अगर वो यहाँ पर ठीक से खाना नहीं खा पा रहा है तो आप लोगो को ना आप लोग सबसे पहले थर्मा मीटर से अपने पालतू कुत्ते टेम्प्रेचर चेक करना है।
डॉग को बारिश में क्या खिलाये
कईं सारे पेट ऑनर्स ऐसे होते है की काफी सारा ठंडा खाना देते हैं गर्मियों में जब भी गर्मी पड़ती है तो हम कुछ ठंडा खाना यहाँ पर देते हैं लेकिन बारिश पड़ने के बाद जैसे मौसम थोड़ा ठंडा हो जाता है तो हमारे पैर ठंडे खाने को नहीं खाते तो इसलिए हमें खाने का टेम्प्रेचर जो है नॉर्मल रखना है मतलब कुछ ऐसी चीज देनी है जो नॉर्मल है दूध भी देते हो किसी चीज में दलिया ओट्स हो गया मतलब कि और काफी सारी चीजें पैरिग्रीज वगैरह हैं ये तो आप लोग नॉर्मल दे सकते हो लेकिन गाइज दलिया वगैरह में आप लोग जो दूध होगा वो थोड़ा ज्यादा ठंडा नहीं होना चाहिए हालांकि ठंडा हो लेकिन इतना ठंडा न हो इससे क्या है इससे आपके डॉग का टेंप्रेचर बिगड़ सकता है।