Dog Care Tips in Hindi: दोस्तों अगर आप एक डॉग लवर हो, आपके पास डॉग है या फिर आप एक डॉग लेने वाले हो तो आप लोग दिन रात एक डॉग के बारे में सोचते हो और फिर एक प्यारा सा डॉग अपने घर पे लाते हो। दोस्तों, डॉग लाने से पहले आप लोग कितना बार सोचते हो कि मेरे पास एक प्यारा सा डॉग होगा? उसके साथ मैं घूमूंगा उसको ऐसे रखूँगा, उसको ऐसे खिलाऊंगा। लेकिन कभी आप लोगों ने ऐसा सोचा है कि डॉग का लाइफ कंफर्टब्ल कैसे होता है? दोस्तों एक डॉग लगभग 10 से 15 साल तक जीता है और इतना दिन आसान नहीं है।
यदि आप लोग अपने डॉग का ध्यान शुरू में सही तरीके से नहीं रखोगे तो उसका पूरा लाइफ सही तरीके से नहीं बीतेगा। तो स्टार्टिंग में कुछ ऐसी चीजें है कुछ ऐसी सिंपल थिंग्स है जो कि आप लोगों को करना है ताकि एक प्यारा सा डॉग का जो लाइफ है। वो बहुत ही ज्यादा कंफर्टब्ल है तो कुछ चीजें ऐसी है जो की कई सारे ओनर मिस कर देते हैं। आपको नहीं करना है। यदि आपको अच्छा पेरेंट बनना है तो ये पोस्ट आपके लिये उपयोगी होने वाली है। इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े। चलिए बिना किसी सेरी के शुरू करते हैं।
कुत्ते को पालने के लिये टिप्स – Dog Care Tips in Hindi
- आप लोगों को अपने प्यारे से डॉग के लिए एक चीज़ या फिर एक प्यारा सा होम बनाकर के जरूर रखना है।
- दोस्तों, बहुत सारे लोगों का ये मानना है कि केस नहीं होना चाहिए डॉग के लिए, लेकिन मेरा मानना अलग है। यदि आप लोग अपने घर में रखते हो तो डॉग को ऐसा लगता है कि ये मेरा घर है।
- और आपको पता है कि घर से ज्यादा सेफ चीज़ कोई भी नहीं होता है तो एक प्यारा सा केस या फिर एक प्यारा सा घर अपने डॉग के लिए जरूर बनवाइए।
- जिसके अंदर आपका डॉग जाए तो आप उसको कभी भी नहीं डांटोगे कभी भी नहीं मारोगे जिससे क्या होगा कि आपका डॉग समझेगा कि ये मेरा घर है और वो हमेशा उसमें कंफर्टब्ल फील करेगा और ये चीजें बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है।
- डॉग के डिप्रेशन को दूर करने के लिए डॉग को बहुत ही ज्यादा कंफर्टब्ल फील करने के लिए तो प्लीज़ आपको क्या लगता है कि एक डॉग के लिए केस या फिर एक पैरासा होम होना चाहिए? या फिर नहीं होना चाहिए।
Read Also: Labor Pain In Female Dog क्या होता है
डॉग को ट्रेनिंग देना क्यों है जरूरी
आपको विश्वास नहीं होगा दोस्तों बहुत सारे लोग अपने प्यारे से डॉग को ट्रेनिंग नहीं देते हैं लेकिन दोस्तों ट्रेनिंग बहूत इम्पोर्टेन्ट है। कम से कम पांच ट्रेनिंग तो आपको देना ही है। वो पांच बेसिक ट्रेनिंग क्या है? आप लोग जान लीजिए स्वीटी इधर आ जा सब जानते हैं ना! सब तेरे को देख रहे हैं, उधर तुम इधर जाता है। आजा तो दोस्तों वो फाइव बेसिक ट्रेनिंग्स क्या है आप लोग जान लीजिए सबसे पहला है सीट, दूसरा कम तीसरा, चौथा स्लिप और पांचवा स्टेट और बोनस में मैं आपको बतला देती हूँ छठा में की आपके डॉग को गुड बॉय का मतलब पता होना चाहिए।
आप लोगों बता दूँ की जैसे मैंने गुड बॉय बोला तो ये बहुत ही अच्छे तरीके से देखने लगेगा। तो इसे पता है की गुड बॉय गुड गर्ल मतलब क्या होता है, देख सकते हो गुड गर्ल है ना तब देख सकते हो की ये गुड गर्ल बोलने पे कैसे अट्रैक्टिव हो रहा होता है आपके डॉग को गुड बॉय या फिर गुड गर्ल का पता होना चाहिए क्योंकि ये चीज़ ट्रेनिंग के वक़्त बहुत ही ज्यादा काम आएगा। वो कैसे की आपका डॉग कभी गलती कर दिया या फिर कभी सही काम कर रहा है तो उसको गुड गर्ल बोलोगे। ना तो आपका जो डॉग है वो समझ जाएगा की मैंने सही काम किया है इसलिए ये चीजें बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है।
Read Also: पालतू कुत्तों के लिये सबसे अच्छा खाना
डॉग को ट्रेनिंग कैसे दें?
अब मैं आपको बताता हूँ कि ट्रेनिंग क्यों इम्पोर्टेन्ट है तो दोस्तों आप लोग को पता होगा की ह्यूमन के पास फीलिंग होता है, डर होता है, प्यार का माहौल होता है, डिप्रेशन होता है, एन्क्साइटी होता है, बहुत सारे टाइप का फीलिंग्स ह्यूमन के अंदर होता है, लेकिन आप लोगों को पता होना चाहिए कि प्यारे से डॉग के पास भी बहुत ज्यादा फीलिंग होता है। इसके पास भी प्यार का फीलिंग होता है। इसके पास भी डर का फीलिंग होता है। डिप्रेशन का फीलिंग होता है इर्रिटेशन का फीलिंग होता है। बहुत सारे फीलिंग इसके अंदर भी होता है।
डॉग का डिप्रेशन कैसे कम करें?
तो दोस्तों कभी सपोज़ करो की आपका डॉग डिप्रेशन में है, कभी आपका डॉग गुस्से में है या फिर कभी एंगर में है, तो आप इसके साथ बात कैसे करोगे? और यदि आप इससे पूछोगे की बेटा तुम डिप्रेशन में क्यों हो तो ये आपको बताएगा? बिलकुल नहीं बताएगा तो उस समय ये ट्रेनिंग ही आपको काम देगा जब वो ट्रेनिंग जैसे की इसको बोलोगे। sit down ये इसको बोलोगे, hand set करो तो ये हैंडसेट करेगा तो ये सारी चीजें जब इसको करोगे तो ये डिप्रेशन के टाइम में डाइवर्ट होगा और डाइवर्ट होने के वजह से कुत्ते का जो डिप्रेशन है वो भी दूर होगा तो एंगर है तो वो भी दूर होगा। इससे आपके डॉग का जो पर्सनालिटी है, वो बहुत ज्यादा इन्क्रीज़ होगा।
कुत्ते को ट्रेनिंग देने के फायदे
ट्रेनिंग सिर्फ ट्रेनिंग्स दिखाने के लिए नहीं है। ट्रेनिंग्स इन सारी चीजों के लिए भी है। ट्रेनिंग देने से आपका डॉग और भी ज्यादा इंटेलीजेंट बन जाएगा। लोगों के बीच और भी अच्छे तरीके से रहेगा। तो दोस्तों दूसरा पॉइंट जो ट्रेनिंग के बारे में मैंने आपको बताया है उम्मीद करती हूँ कि आपको ये चीजें पहले नहीं पता होंगी।
FAQS: Dog Care Tips in HIndi
कुत्ते की बात कैसे समझे?
कुत्ते की भावनाओं को समझने के लिए, उसकी शरीर भाषा और आवाज को ध्यान से सुनना और देखना महत्वपूर्ण होता है। साथ ही, उसके व्यवहार की पृष्ठभूमि और संदर्भ को भी ध्यान में रखना चाहिए।
कुत्ते की खास बात क्या है?
कुत्ते की खासतरीन बात उनकी वफादारी और प्यार की भावना है। वे अपने मालिक के साथ निष्ठापूर्ण और संवेदनशील संबंध बनाते हैं।
कुत्ता अपने पसंदीदा व्यक्ति को कैसे चुनता है?
कुत्ता अपने पसंदीदा व्यक्ति को वहाँ व्यक्तित्व, स्वाभाविक रूप से उनके साथ कॉनेक्ट होने वाले जो मैच केमिस्ट्री और समझदारी का अनुभव करा सकते हैं। उन्हें अपने व्यक्तित्व और भावनाओं के साथ संबंधित और सुरक्षित महसूस कराने वाले व्यक्ति की खोज होती है।
कुत्तों से बात कैसे करें?
कुत्तों के साथ बातचीत करने के लिए, उनसे संवाद करने के लिए उनकी भाषा में आत्मविश्वास और संवेदनशीलता दिखाना महत्वपूर्ण होता है। आपकी आवाज, शरीर भाषा, और व्यवहार उन्हें आपके साथ संवाद करने की प्रेरणा देती है।