Dog Ke Baal Jhadne Se Kaise Roke: नमस्कार दोस्तों, साथियों हम हमारी वेबसाइट पर डॉग सेक्शन में रोज़ डॉग से जुड़ी किसी ना किसी जानकारी, उसकी कोई ना कोई समस्या, बिमारी, इलाज, रख रखाव, कारण, लक्षण सब आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। उसी प्रकार से दोस्तों, कुत्तों में होने वाले हैं हेयर फॉल यानी कुत्ते के बाल झड़ने की जो समस्या है। उस समस्या के समाधान लेकर प्रस्तुत हुई हूं। इसके अलावा इसका क्या इलाज है? वो भी हम देखेंगे तो दोस्तों आइए पोस्ट को अंत तक पढ़ते है। बाल झड़ने की जो कुत्तों में समस्या है, उस समस्या की वजह से हमारे सभी घर वाले परेशान रहते हैं, क्योंकि डॉग के जब बाल झड़ते हैं तो सोफे पे बेड पे जहाँ जहाँ भी वो जाता है, किचन में भी बाल बिखेर के आ जाता है तो सभी घर वाले बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। और कुत्तों के लिए कई प्रकार की नेगेटिव धारणाएं अपने मन में ले आते हैं।
कुत्ते के बाल झड़ने के घरेलू उपाय
तो दोस्तों, डॉग का जो हेयर फॉल है वो हेयर फॉल क्यों होता है और इसे कैसे रोका जाए? इसके लिए आप पहला जो काम करना है वो काम आप ये करें कि दही के पानी से दही के पानी से आप डॉग को सप्ताह में 1 दिन अगर उसके बाल झड़ रहे हैं तो उसे जरूर स्नान करवाएं। हमारे सभी घरों में आसानी से मिल जाता है। एक टब में आप पानी डालें, उसमें एक कटोरी दही डाल दे और अगर आपका डॉग छोटा है तो आप उसी तब में उसको बिठा करके और निला दे। अगर बड़ा है तो भी आप उस दही वाले पानी से अच्छे तरह से स्नान करवा दे। दही में कई प्रकार के विटामिन, प्रोटीन, बायोटीन वगैरह होते हैं, जिससे डॉग की जो स्किन है वो चमकदार हो जाएगी और बाल झड़ना बंद हो जाएगी।
Read Also: पालतू कुत्तों के लिये सबसे अच्छा खाना
पालतू डॉग के बाल क्यों जड़ते है?
इसके अलावा साथ जो एक जानकारी और भी मैं आपको दूंगा कि हमारे डॉग के जो बाल हैं वो 1 साल में दो बार नैचुरली जड़ते हैं तो वो समय भी अगर आपको पता हो तो उससे भी आपको आसानी रहेंगी की भाई इस समय में अगर जड़ रहे हैं तो वो मौसम की वजह से है तो वो दो मौसम कौन कौन से हैं? में आपको बता देती हूँ पहला जो मौसम है, जब सर्दियों शुरू होती है। उस समय डॉग के बाल नैचुरली झड़ते हैं। दूसरा जो मौसम होता है वो होता है जब गर्मियों शुरू होती है यानी सर्दी और गर्मी के जो दोनों मौसम शुरू होते हैं उस समय डॉग के नैचुरली बाल भी झड़ते हैं।
कुत्तों के लिए कौन सा तेल सबसे अच्छा है?
ज़ब डॉग के बल जड़े उस समय आप ये ध्यान रखें कि डॉग को सुबह सुबह एक बार कंगी कर दें। कंगी करने के बाद जीतने भी बाल उसके जड़ रहे हैं। वो बाल एक जगह हम डाल देंगे तो पूरे घर में बाल नहीं होंगे। इसके अलावा साथियों, मैं डॉग की जो हेयर फॉल प्रॉब्लम है उसके लिए दो प्रकार के तेल आपको बताने जा रही हूँ। एक जो तेल है वो हमें लोग को पेट में देना है, खाने के लिए देना है और एक जो तेल है वो हमें स्किन पे लगाना है तो साथियों जो तेल हमें पेट में देना है, डॉग को खाने के लिए वो तेल है। अलसी का तेल यानी लेन सीड आयल तो लिन सीड आयल जो है उसे आप एक एक चम्मच अपने डोग को खिलाने के लिए दें।
अगर हेयर फॉल फॉर्म ज्यादा है तो आप अपने डॉग को ये जो अलसी का तेल है वो आप दें। इसके अलावा शायद ये जो स्किन पे लगाना है वो है ओलिव आयल यानी जैतून का तेल। आप जैतून का तेल रोग की स्किन पे लगाएं। उससे भी डॉग की जो हेयर फॉल प्रॉब्लम है वो बहुत ही कम हो जाएगी।
Read Also: कुत्ते के बाल झड़ने की दवा | Dog Ke Baal Jhadne Se Kaise Roke 2024
कुत्ते के बाल जड़ने की दवा
दोस्तों एक टेबलेट आती है आइवर मैक्तीन की जो की डिवोर्मिंग में भी बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। यानी आपको अगर डॉग में हेयर फॉल प्रॉब्लम लग रही है और रेगुलरली आप डिवोर्मिंग भी करवा रहे हैं तो भी एक बार जो आइवर मैक्तीन की टैबलेट है। पांच एम जी अगर आपका डॉग 10 किलो का है तो आप पांच एम जी दे दे बड़ा है तो आप उस हिसाब से आप एम जी बढ़ा भी सकते है। तो साथियों आइवर मैक्टिन की जो टैबलेट है वो हर प्रकार के स्किन प्रॉब्लम में बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है तो हमारे हेयर फॉल प्रॉब्लम के लिए भी आइवर मैक्तीन बहुत ज्यादा फायदे है।
डिवार्मिंग एक ऐसा विषय है एक ऐसा सिस्टम है जो हमें लगातार। अपने डॉग पे अप्लाई करना है यानी लगातार डॉग को डिवोर्मिंग करवानी है और इस स्किन डिजीज में जो हमारी हेयर फॉल प्रॉब्लम है उसमें भी आप ध्यान रखें कि डिवोर्मिंग पहले आप करवा दें बहुत ही अच्छे। इसके अलावा साथियों आप डॉग को नहीं लाने का भी ध्यान रखें। कई बार डॉग क्या होता है कि पानी में यूं ही गिर जाता है यह हम नेला देते हैं, रोज़ नीलाते देते हैं या 1 दिन छोड़ के 1 दिन नीलात देते हैं, वो गलत है। आप लोग को सप्ताह में 1 दिन स्नान करवाए।
कुत्ते के बाल झड़ने से कैसे रोकें घरेलू उपचार नारियल तेल?
कुत्ते के बाल झड़ने को कुछ घरेलू उपायों से नियंत्रित किया जा सकता है। एक उपाय है नारियल तेल का उपयोग करना। इसके लिए, आप नारियल तेल को थोड़ी सा गरम करके अपने पालतू कुत्ते के बालों पर लगा सकते हैं। इससे उनकी त्वचा को मोटापे का अनुभव होगा और उनके बालों का झड़ना कम होगा। नारियल तेल में प्राकृतिक तरीके से विटामिन और पोषक तत्व होते हैं जो उनके बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखते हैं।
FAQS: Dog Ke Baal Jhadne Se Kaise Roke
कुत्ते के बाल क्यों झड़ रहे हैं?
कुत्ते के बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि आहार की कमी, पर्याप्त पोषण न होना, त्वचा संबंधी समस्याएं, रोग, या तनाव। कभी-कभी यह वायरल असर, एलर्जी, या आधारभूत स्वास्थ्य समस्याओं के कारण भी हो सकता है।
कुत्तों में किस विटामिन की कमी से बाल झड़ते हैं?
कुत्तों में विटामिन बी की कमी से बालों का झड़ना हो सकता है। विटामिन बी की कमी कभी-कभी खाने के असामान्य अवशेषों के कारण या अन्य पोषण समस्याओं के कारण हो सकती है।
बालों के झड़ने के लिए कुत्ते को क्या खिलाएं?
कुत्तों को बालों के झड़ने को कम करने के लिए प्रोटीन और विटामिन ई की भरपूर मात्रा में खाना देना फायदेमंद हो सकता है। साथ ही, तिल, सोयाबीन, और मांस के उत्पाद जैसे पोषण संबंधित खाद्य पदार्थों को उनके आहार में शामिल करना उपयोगी हो सकता है।
क्या नारियल का तेल कुत्ते के बाल झड़ने में मदद कर सकता है?
हां, नारियल का तेल कुत्ते के बालों के झड़ने को कम करने में मदद कर सकता है। इसमें पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को मौजूदा होने वाली समस्याओं से निपटने में सहायक होते हैं।
क्या कुत्ते के बाल वापस उग आएंगे?
कुत्ते के बाल वापस उगाने की संभावना है, लेकिन यह निर्भर करता है कि बालों का झड़ने का कारण क्या है। यदि कारण को सही किया गया है और साथ ही उचित पोषण प्रदान किया जाता है, तो नए बाल वापस उग सकते हैं।