कुत्ते को कैसे डराए , कुत्ते को भगाने के टिप्स : दोस्तों लगभग हर गली मोहल्ले में आपको कुछ आवारा कुत्ते जरूर देखने को मिलेंगे। यह आवारा कुत्ते अक्सर आने जाने वाले लोगों को तंग करते हैं और रात के समय नए लोगों पर हमला भी कर सकते हैं। तो अगर आपका भी इन आवारा कुत्तों से आए दिन आमना सामना होता रहता है और आप जानना चाहते हो कि आप इनको कैसे भगा सकते हो या फिर आप इनको अपने गली मोहल्ले से भगाना चाहते हो तो अगर आप जानना चाहते हो कि कुत्ते किन-किन चीजों से डरते हैं तो यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें?
कुत्ते किन-किन चीजों से डरते हैं जानिए
दोस्तों इंसानो की तरह कुत्ते भी कई चीजों से डरते है तो चलिए जानते है की वे कोन -कौन से तरीके है जिनसे कुत्ते डरते हैं –
पटाखों की आवाज से कुत्ते डरते हैं। अक्सर देखा जाता है कि कुत्ते पटाखों की आवाज से बहुत ज्यादा डरते हैं और भाग जाते हैं। अगर आपके मोहल्ले गली में भी आवारा कुत्तों का ज्यादा प्रकोप हो चुका है तो अगर आप उनको अपनी गली मोहल्ले से भगाना चाहते हो तो आप पटाखे फोड़ कर उनको भगा सकते हो। जैसे ही आवारा कुत्ते आप की गली में आए वैसे ही आप उनके अगल-बगल पटाखे जलाकर छोड़ सकते हो। जैसे ही पटाखा फटेगा वैसे ही कुत्ते दौड़ कर भाग जाएंगे। पटाखे की आवाज काफी तेज होती है जिससे कुत्ते अचानक से डर जाते हैं लेकिन आप ध्यान दे की जब आप पटाखों का उपयोग कुत्त्तों को भागने में करें तो उन्हें किसी प्रकार की चोट ना आये।
लाठी से भी कुत्ते डरते हैं।
आप कुत्तों को भगाना चाहते हो तो आप लाठी का प्रयोग कर सकते हो, ज्यादातर लोग अक्सर कुत्तों को भगाने के लिए लाठी का ही प्रयोग करते हैं लाठी देखकर ज्यादातर कुत्ते डरते हैं और डर के मारे भाग जाते हैं। तो अगर आपके आसपास गली मोहल्ले में भी आवारा कुत्तों का प्रकोप हो चुका है और आप उनको भगाना चाहते हो तो आप किसी मजबूत लाठी का उपयोग कर सकते हो। ध्यान रहे कि आप केवल उनको डराने की कोशिश करें उनको लाठी से मारने की कोशिश ना करें हो सकता है जब आप उनको मारे तो वह भी आप पर अटैक करें इसलिए केवल उन को डराने के लिए लाठी का प्रयोग करें।
ठंडे पानी का भी उपयोग कर सकते हो।
दोस्तों अक्सर ज्यादातर कुत्ते ठंडे पानी से काफी ज्यादा डरते हैं और भाग जाते हैं तो अगर आपके आसपास आवारा कुत्ते हैं और आप उनको भगाना चाहते हो तो आप जब कुत्ते सोए हो तो उस समय आप उनके ऊपर ठंडा पानी डाल कर उनको भगा सकते हैं। उसके बाद कभी भी वे उस जगह पर नहीं आयंगे। खासकर सर्दियॉं के समय में कुत्ते ठन्डे पानी से काफी ज़्यदा डरते है।
इंजेक्शन से भी कुत्ते डरते हैं।
दोस्तों अगर आपके पास पालतू कुत्ता है और आप उसे डराना चाहते हो तो आप उसे इंजेक्शन दिखा कर डरा सकते हो अगर उसे पहले इंजेक्शन लगा हुआ है कोई टीका लगा हुआ है तो उसको उस समय जो दर्द हुआ है हमेशा याद रहता है इसलिए वह इंजेक्शन से लगाने से जरूर डरेगा।
इलेक्ट्रिक खिलोने से भी कुत्ते डरते हैं
दोस्तों अक्सर कुछ कुत्ते इलेक्ट्रिक टॉय खिलौने से भी डरते हैं। इलेक्ट्रिक खिलौने जैसे कि चलने वाली कार, चलने वाला रोबोट, ड्रोन आदि चीजों से भी कुत्ते काफी ज्यादा डरते हैं और भाग जाते हैं। तो अगर आपके पास घर में कोई खिलौना ऐसा है जो चलता हो तो आप उसे कुत्ते को भगाने के लिए उपयोग कर सकते हो।
कुत्तो से बचने के उपाय
दोस्तों अगर आपको कभी अकेले चलते समय रस्ते में कुत्ते मिल जाए तो आपको उनसे बचने के लिए क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए चलिए जानते हैं।
- सबसे पहले दोस्तों आपको कभी भी जब आपको कुत्ते मिले तो आपको उन्हें देखकर भागना नहीं चाहिए। ज़्यदातर लोग यही गलती करते हैं कि वह जब अकेले जा रहे होते हैं अगर उनको रस्ते में कुत्ते मिलते है और अगर कुत्ते भोंकने लगते हैं तो वे बचने के लिए भागने लगते हैं इससे कुतो को लगता है की आप उनसे डर रहे हो इसलिए कभी भी कोई कुत्ता अगर आपको मिलता है और आप पर भोंकता है तो आप वहां से भागने की कोशिश ना करें बल्कि आप वहां पर निडर होकर सामना करें।अगर कुत्ते ज्यादा संख्या में है मतलब ग्रुप है तो आप वहां से बचने की कोशिश करें क्योंकि झुंड में कुत्ते ज्यादा अकर्मक हो जाते हैं।
- डंडे और पत्थर से बचाव करें जब भी आपको लगे कि आप पर कुत्ता अटैक करने वाला है तो आप उससे बचने के लिए अपने आसपास पड़े कोई डंडा या पत्थर का उपयोग कर सकते हो। यह तरीका आप केवल एक दो कुत्तों के साथ कर सकते हो। लेकिन अगर कुत्ते ग्रुप है तो आप यह तरीका ना अपनाये। झुण्ड में कुत्ते आप पर भारी पड़ सकते हैं।
- कभी भी अचानक से कुत्ते के सामने ना जाए अगर रात या दिन में कहीं से अकेले आ रहे हो और आपको रास्ते में कुत्ते मिल जाते हैं तो बिल्कुल अचानक से उन कुत्तों के सामने ना जाए। आप साउंड करें, कोई शब्द निकाले। अपने फोन में गाने चलाये अदि। अगर आप अचानक से कुत्तों के सामने जाओगे तो हो सकता है कि वहां पर आक्रमण कर ले।
- अगर कभी ऐसी स्थिति हो जाती है कि कुत्ते आप पर आक्रमण करने वाले हो और आपके पास कोई भी साधन नहीं हो बचने का तो आप अपनी पेंट की बेल्ट को निकालकर उससे अपना बचाव कर सकते हो और कुत्तो को भगा सकते हो।
दोस्तों यह थी कुछ चीजें और तरीके जिनसे कुत्तों को अक्सर डर लगता है अगर आप भी कुत्तों को भगाना चाहते हो तो आप इन चीजों को ट्राई कर सकते हो। इस आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरूर दें और डॉग सहित अन्य इंफॉर्मेशन जानने के लिए भी आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल जरूर टाइप करें हम आपके सवालों को जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे।
रिलेटेड पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े –