डॉग को अंडे खिलाने के फायदे जानकर हो जाओगे हैरान -Dog Ko egg Khilane Ke Fayde

Dog Ko egg Khilane Ke Fayde : हैलो दोस्तों कैसे हैं आप? उम्मीद करती हूँ आप और आपके पेट्स दोनों ही हैल्थीहोंगे तो दोस्तों डॉग्स को भी इंसानों की तरह उनको भी सभी जरूरी पोषक तत्व चाहिए होते हैं जो कि शरीर की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी होते हैं। आज हम जीस चीज़ के बारे में बात करने वाले हैं। उसे खिलाकर आप अपने डॉग की सेहत को काफी ज्यादा अच्छा रखने वाले हैं तो दोस्तों चीज़ का नाम egg (अंडा) हैं। अंडे हमारी डॉग की हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं क्योंकि उनमें विटामिन व प्रोटीन भरपूर होता है। कई लोग अपने डॉग्स को मल्टी विटामिन या प्रोटीन के बाहर से ला के डिब्बे खिलाते हैं। लेकिन यदि अच्छा हो तो घर में ही आप अपने डॉग को रेगुलर बेस पर अंडे खिलाते हो तो वो सारी प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम इन सभी चीजों की जो जरूरत है आपकी केवल अंडे से पूरी हो सकती है। 

Dog Ko Anda Khilane Ke Fayde 

Dog Ko egg Khilane Ke Fayde
Dog Ko egg Khilane Ke Fayde

यदि आप पप्पी या डॉग को खाने के लिए अंडे देते है तो आपको किसी भी बाहरी सप्लीमेंट की जरूरत कभी नहीं पड़ेगी, क्योंकि अंडे में वे सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि डॉग की ग्रोथ, हेल्थ को इन्क्रीज़ करने या हेल्थ को अच्छे रखने के लिए फायदेमंद होते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपको अपने डॉग को मोटा करना है, उसको मोटा करना है तो अंडा काफी हद तक मदद कर सकता है। 

डॉग को मोटा करने के लिए उसका वेइट गेन करने के लिए उसको हट्टा खट्टा करने के लिए जो अंडा होता है वो बहुत ही ज्यादा उपयोगी माना जाता है। अंडा से मिलने वाले कैल्शियम से आपके डॉगी हड्डी और दांत काफी हद तक मजबूत हो जाती है। 

यदि आप अपने पप्पी या डॉग कोर शुरू से ही एग देते आ रही हूं तो उसकी बोन ऐंटी काफी ज्यादा अच्छी हो जाती है।  जिसका नाम डब्बू है उसको बचपन से ही अंडा दे रही हूँ। मैं कभी भी बाहर के किसी भी सप्लीमेंट को अपने डॉग को कभी नहीं खिलाई हूँ। मैं बचपन से उसको अंडे देता आई हूँ, घर का खाना देती हूं हूँ। 

मेरे डॉग के जो भी ग्रोथ हो, यह चाहे वो उसका बॉडी हो, चाहे वो उसका वेट हो, चाहे वो उसकी मसल्स हो, चाहे वो उसका पूरा बॉडी स्ट्रक्चर हो, जो भी हो, बोल सकते हैं की घर के खाने से हुआ है। उसमें जो अंडे का योगदान है वो सबसे ज्यादा रहा है। 

Read Also: डॉग को गर्मियों में खिलाने वाले फल और सब्जियां 

कुत्ते को कितनी बार अंडा देना चाहिए?

आपको जरूरी से बस इस बात का ध्यान देना है कि आपको जितना हो सके अपने डॉग को केवल बॉयल डॉग ही देना है यानी उबला हुआ अंडा ही आपको अपने डॉग को खाने के लिए देना है। विंटर के टाइम पर आप चाहें तो अपने डॉग को दो से तीन दे सकते हो, लेकिन गर्मियों के समय पर आप जितना हो सके एक को थोड़ा सा क्वांटिटी कम करके दीजिएगा। यानी यदि आप विंटर में अपने डॉग को दो से तीन दे रहे हो तो गर्मियों के समय आप अपने डॉग को 172 एग ही देना। 

कुत्ते को अंडा कैसे खिलाएं?

आप अपने डॉग को अंडे अपने हिसाब से आप अपने डॉग के लिए बना रहे हैं, उसी में मिलाकर दे सकते हैं। जैसे मैं अपने डॉग को रोटी और चावल में मिक्स करके अंडे को देती हूँ। वैसे आप किसी भी चीज़ में मिक्स करके अपने पालतू कुत्ते को अंडे खिला सकते हैं। अंडे के व्हाइट पोरशन में काफी अच्छी मात्रा में कैल्शियम व प्रोटीन होता है, जो कि डॉग के हेड, उसके बॉडी स्ट्रक्चर, उसकी बूँज और टीथ इन सभी की ग्रोथ को काफी अच्छी मात्रा में बढ़ाने के लिए हेल्प करता है। 

Read Also: 8 सबसे वफादार कुत्तों की नस्ले जो कभी आपका साथ नहीं छोड़ेगी

कुत्तों को अंडा खिलाने के फायदे 

Dog Ko egg Khilane Ke Fayde
Dog Ko egg Khilane Ke Fayde

दोस्तों जान लेते हैं कि यदि हम अपने डॉग को रेगुयलर बेस पर अंडे दे देते हैं तो हमें कौन कौन से फायदे मिलने वाले हैं। 

  • उसका वेइट गेन होने वाला है।
  •  डॉग की इम्युनिटी इन्क्रीज़ होगी। 
  • कैल्शियम की पूर्ति होगी। 
  • उसको बिल्कुल कैल्शियम की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
  • उसकी टीच अच्छी होगी, 
  • उसका हेड अच्छा ग्रो होगा, 
  • उसकी हाइट अच्छी ग्रोथ होगी। 
  • ओवरआल उसका बॉडी स्ट्रक्चर काफी ज्यादा अच्छा होने वाला है। 

ये सभी फायदे आपके पेट डॉग को मिलने वाले है बस शर्त यही रहेंगी की आपको जानना होगा की आपको किस एज में किस सीज़न में अपने डॉग को कितना अंडा प्रोवाइड कराना है। उम्मीद है आपको आज की पोस्ट पसंद आई होगी। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिये kuttakutta.com के साथ बने रहें धन्यवाद!

FAQS: Dog Ko egg Khilane Ke Fayde

क्या अपने कुत्ते को हर दिन अंडे खिलाना अच्छा है?

हर दिन अंडे खिलाना अच्छा है, लेकिन समय-समय पर व्यापार्य मानकों के अनुसार भोजन की मात्रा और पूर्णता को समझना भी महत्वपूर्ण है।

कुत्ते को कितना अंडा देना है?

कच्चे अंडे कुत्तों के लिए अच्छे होते हैं क्योंकि वे ऊर्जा को बढ़ाते हैं और सेहतमंद त्वचा और बालों के लिए पोषक होते हैं। इसके अलावा, यह उन्हें अमीनो एसिड्स, प्रोटीन, और विटामिन D की मात्रा प्रदान करते हैं।

क्या कुत्ते रोज बटेर के अंडे खा सकते हैं?

कुत्ते बटेर के अंडे खा सकते हैं, लेकिन समय-समय पर मात्रा को संज्ञान में रखना जरूरी है। बटेर के अंडे अधिकतम प्रोटीन और विटामिन्स के स्रोत के रूप में जाने जाते हैं।

Leave a Comment