आप अगर एक डॉग मालिक है और आप अपने डॉग के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। अगर आपका डॉग दुबला पतला और कमजोर है तो आपको अपने डॉग के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होना चाहिए। आप भी अगर अपने डॉग को तंदरूष्ट बनाना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको डॉग को मोटा कैसे बनाए (Dog ko mota kaise banaye) इस बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
डॉग का मोटा होना क्यों जरूरी है?
आपको अपने डॉग को कई कारणों की वजह से मोटा करने की जररूत हैं मोटा करने का मतलब यह पर fit body है आपका कुत्ता फिट होना चाहिए ना की overweight । वजह नीचे देखे,
● डॉग मोटा हो तो वो स्वस्थ रहते है -आपका डॉग अगर मोटा होता है तो डॉग का इम्यून सिस्टम बेहतर रहता है। जिससे आपके डॉग को उनके जीवन काल के दौरान किसी भी तरह का गंभीर बीमारी नहीं होती है।
● डॉग अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करता है – अगर आपका डॉग मोटा और तंदरूष्ट रहता है तो आपका डॉग दुश्मनों से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करता है।
डॉग को मोटा कैसे बनाए? ( Dog ko mota kaise banaye)
आप डॉग को कई तरीके से मोटा बना सकते है, जानने के लिए नीचे देखे,
कुत्ते को उच्च क्वालिटी वाला भोजन दें
आपके डॉग को मोटा बनाने के लिए उच्च क्वालिटी वाला भोजन की जररूत होती है। यह उच्च क्वालिटी वाला भोजन आपके डॉग के लिए शारीरिक और मानसिक विकास के बेहतर है। आज बाजार में कई सारे डॉग फूड है जो यह दावा करते है कि उनके फूड में उच्च क्वालिटी पोषण मौजूद रहता है। आप अगर किसी डॉग को उच्च क्वालिटी वाला भोजन देते है तो आपको उसमे फैट, प्रोटीन और विटामिन के मात्रा की पुष्टि कर लेनी चाहिए। आप अगर अपने डॉग को मोटा बनाना चाहते है तो आपको फैट और प्रोटीन की मात्रा को देखना चाहिए। डॉग फूड के अंदर चिकन, एग, पंपकिन जैसे इंग्रेडिएंट्स मौजूद होने चाहिए। यह सभी चीजे आपके डॉग को मोटा बनाने में सहायक मानी जाती है।
भोजन की क्वांटिटी भी है जरुरी
आप अगर अपने डॉग को मोटा करने का प्रयास कर रहे है तो आप उनके भोजन के क्वांटिटी को भी बढ़ाने का प्रयास कर सकते है। मान लीजिए आप अपने डॉग को 2 बार ही दिन में भोजन देते है तो आप उसे 3 बार कर सकते है। वही अगर आप अपने डॉग को दिन में 3 बार ही भोजन देते है तो आपको उनके खाने की क्वांटिटी को बढ़ा देना चाहिए। यह तरीका आपके डॉग को मोटा करने के लिए काफी असरदार साबित हो सकता है। आप अपने डॉग को जल्दी मोटा करने के चक्कर में ऐसा न करे कि अपने डॉग को जरूरत से अधिक मात्रा में भोजन देने लगे। जब कभी आप ऐसा करेंगे तो यह आपके डॉग के स्वास्थ्य के लिए बेहतर नही होगा। जिसके कारण से आपको डॉग के पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हो सकती है।
आप अगर अपने डॉग के खाने के पैटर्न में भी बदलाव करते है तो ऐसी स्थिति में आपको शौच के समय में बदलाव के लिए भी तैयार होना होगा। आप अगर अपने डॉग को जरूरत से अधिक भोजन देते है तो आपको अपने डॉग को लंबे समय तक वॉक पर ले जाना होगा। आप अगर ऐसा नही करते है आपका डॉग ओवरवेट हो जाएगा। जिससे भी आपको अपने डॉग को बचाना होगा।
हेल्थ सप्लीमेंट्स की मदद से पतले कुत्ते को मोटा बनाये
एक मनुष्य और डॉग के जीवन काल में काफी काफी सालों का फर्क होता है। एक मनुष्य का जीवनकाल एवरेज तौर पर 70 साल का होता है। वही एक डॉग का जीवन काल एवरेज तौर पर 10 से 12 साल का होता है। इसी तरह एक डॉग के विकास होने की रफ्तार भी एक आम मनुष्य से काफी अधिक होती है। इसी कारण से आपको अपने डॉग के हेल्थ को मेंटेन करने की काफी जररूत होती है।
आपको अपने डॉग के प्रॉपर डेवलपमेंट के लिए कई सारे पोष्टिक तत्व और विटामिन की जरूरत होती है। जो आपको आम तौर डॉग को दिए जाने वाले नॉर्मल फूड से मिलना नामुमकिन है। इस जररूत को पूरा करने के लिए आपको हेल्थ सप्लीमेंट्स की जरूरत होती है। यह हेल्थ सप्लीमेंट्स आपके डॉग को सही मात्रा में कैलोरी, प्रोटीन, फैट भी प्रदान करते है। यह आपके डॉग को मोटा बनाने के लिए और मसल डेवलप को करने में सहायक साबित होता है। इस तरह आपके डॉग को एनर्जेटिक भी फील होता है।
घर का बना हुआ खाना खिलाये
आप अपने डॉग को मोटा बनाना चाहते है तो आप उन्हे अपने द्वारा खाए जाने वाले खाने भी दे सकते है। इस तरह का भोजन भी उनके वजन को बढ़ाने में काफी हद तक सक्षम माना जाता है। अगर आप चाहे तो आप अपने डॉग को अंडा दे सकते है। यह अंडा आपके डॉग के लिए हाई प्रोटीन और फैट का एक अच्छा सोर्स माना जा सकता है। अंडा आपके डॉग के वजन को बढ़ाने में भी काफी हद तक सफल माना जाता है। आपको अगर अपने डॉग को जल्द से जल्द मोटा करना है तो आप अपने डॉग को अंडे का बीच का हिस्सा दे सकते है। वो उनके लिए काफी सहायक साबित होगा।
चिकन आप अगर एक नॉन वेजिटेरियन है तो आपके घर में रेगुलर ही बनता होगा। ऐसा माना जाता है कि चिकन के अंदर प्रोटीन, फैट, कोलेस्ट्रॉल, विटामिन बी 6 और काफी अधिक कैलोरीज़ मौजूद होती है। आपको अगर अपने अपने डॉग को मोटा करना है तो आप अपने डॉग को चिकन भी दे सकते है। आपको चिकन देते हुए केवल इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप उन्हे कच्चा चिकन न दे। आपको चिकन को बॉयल करके उसमे थोड़ा सा नमक डाल कर अपने डॉग को सर्व करना होगा।
छेना हम सभी लोगो को काफी अच्छा लगता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि छेना आपके डॉग को मोटा करने के लिए काफी काम आ सकता है। छेना के अंदर विटामिन, मिनरल्स, कार्बोहाइड्रेट और फैट मौजूद होते है। आप अपने डॉग को रोज छेना दे सकते है। यह आपके डॉग के हेल्थ को भी बेहतर करता है और उन्हे मोटा करने में भी सफल होता है।
समय -समय पर डीवर्मिंग करवाए
आपके डॉग के स्वास्थ्य को हेल्थी रखने के लिए डीवर्मिंग बेहद ही जरूरी प्रोसेस माना जाता हैं। इस डीवर्मिंग प्रोसेस के द्वारा अगर आपके डॉग के पेट में किसी भी तरह का कोई कीड़ा मौजूद होता है वो मर जाता हैं। आप अगर अपने डॉग के साथ डीवर्मिंग की प्रकिया नही करते है तो ऐसे में आपके डॉग को आगे चल कर दस्त की समस्या हो सकती है। यह दस्त आपके डॉग को कमजोर भी बना देता हैं।
आप अगर अपने डॉग को डीवर्मिंग प्रकिया में नही ले जाते है तो आप चाहे अपने डॉग को कैसा भी खाना दे। उसका कोई भी फायदा आपको देखने को नही मिलेगा। आप चाहे अपने डॉग को कितना भी अच्छा खाना दे। उसका कोई अच्छा असर देखने को आपको अपने डॉग में बिलकुल भी नहीं मिलेगा। इसी कारण से हम आपको यही सुझाव देंगे कि अगर आप अपने डॉग को मोटा करना चाहते है तो आपको अपने डॉग को डीवर्मिंग प्रोसेस से गुजारना चाहिए। अगर आप ऐसा नही करते है इसका असर आपके डॉग के हाइट और हेल्थ दोनो पर होता है।
कुत्ते को मोटा करने के लिए जरुरी है पोष्टिक तत्व की पूर्ति
आपके डॉग के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए आपको पोष्टिक तत्व की जररूत होती ही है। आपके डॉग को मोटा करने का मतलब यह नही है कि उनके फिजिकल और मेंटल ग्रोथ न हो। अगर आपके डॉग को यह पोष्टिक तत्व एक नियंत्रित मात्रा में प्राप्त होता रहे तो यह आपके डॉग के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। आपके डॉग को मोटा बनाने के लिए आपको कई तरह के पोष्टिक तत्व की जरूरत होती है जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है।
कैल्शियम भी है जरुरी – आपके डॉग के मजबूत हड्डियो और दांतों के लिए कैल्शियम की जरूरत होती है। आप अगर अपने डॉग को मोटा करना चाहते है तो आपके अपने डॉग के लिए एक ऐसे खाने को सेलेक्ट करना होगा। जिसके अंदर कैल्शियम की सही मात्रा मौजूद हो। यह आपके डॉग के हड्डियो को मजबूत बनाता है और उन्हे प्रोटेक्ट भी करता है। अगर आपके डॉग की हड्डियां मजबूत नही हुई तो आपको फ्यूचर में गंभीर बीमारी देखने को मिल सकती है।
विटामिन – आपको अगर अपने डॉग का ओवरऑल ठीक ढंग से डेवलपमेंट करना है तो आपके लिए सभी प्रकार के विटामिंस की जरूरत है। आपको विटामिन के कई प्रकार की जरूरत होगी जैसे विटामिन A, विटामिन B1, विटामिन B2, विटामिन B5, विटामिन C,विटामिन D, विटामिन K मौजूद होते है।
कार्बोहाइड्रेट – आपके शरीर में कार्बोहाइड्रेट का मुख्य काम शरीर के अंदर एनर्जी प्रदान करता हैं। यह कार्बोहाइड्रेट का आपके डॉग को एनर्जेटिक और शक्तिशाली फील करने में मदद करता है। कार्बोहाइड्रेट आपके डॉग के एनर्जी लेवल को मेंटेन करने में सफल माना जाता है।
डॉग को मोटा करने के लिए क्या खिलाये – डॉग डाइट प्लान
दोस्तों कुत्ते को मोटा करने के लिए सबसे जरूरी जो कार्य है वह है कि कुत्ते के लिए एक प्रॉपर डाइट प्लान तैयार करना अगर आप अपने कुत्ते को मोटा और फिट बनाना चाहते हो तो आपको एक प्रॉपर डाइट प्लान फॉलो करना चाहिए। इस डाइट प्लान में आपको सभी प्रकार के प्रोटीन और पोषक तत्व वाले भोजन ही अपने कुत्ते को खिलाना चाहिए। इसके साथ-साथ आपको अपने कुत्ते को हर दिन 1 से 2 घंटा सुबह और शाम को एक्सरसाइज करनी भी जरूरी है तभी आपका कुत्ता फिट और स्वस्थ बनेगा।
अगर आपका कुत्ता दुबला पतला और कमजोर है तो आप दिन में तीन टाइम खाना दे सकते हो। सुबह नाश्ते में आपको उसे मार्केट में उपलब्ध कुछ प्रोडक्ट सप्लीमेंट के साथ घर पर बना हुआ खाना, दूध, छांछ मट्ठा दे सकते हो। दिन के भोजन में आप उसे चावल और रोटी के साथ दाल सब्जी और अंडा अदि खिला सकते हो। इस प्रकार आप शाम को भी उसे चिकन मटन मीट आदि दे सकते हो। आप अपने मार्केट के मीट की दुकान से जो मीट का एक्स्ट्रा फैट चर्बी होता है उसको लाकर rise के साथ उबालकर उसे अपने कुत्ते को खिला सकते हो।
कुत्ते के कमजोर और दुबला पतला होने के कारण
- दोस्तों आपका यह जानना भी जरूरी है कि आपका कुत्ता किन-किन कारणो से कमजोर और दुबला पतला हो सकता है। सबसे पहले कारण यह हो सकता है कि आपका कुत्ता खाना ही कम खाता है या फिर उसे भूख कम लगती है इस कारन से भी वह कमजोर हो सकता है। इसके लिए आप उसे डॉक्टर के पास ले जाएं उसका चेकअप कराये शायद हो सकता है उसके शरीर में कुछ प्रॉब्लम हो उसको डाइजेशन सिस्टम में कुछ दिक्कत हो सकती है।
- सही क्वालिटी का भोजन न मिलाना अगर आप अपने कुत्ते को मार्केट का बना हुआ कुछ भी फास्ट फूड जैसे बिस्किट ब्रेड चाउमीन मैगी और चॉकलेट देते हो तो इससे भी आपका कुत्ता दुबला पतला और कमजोर हो सकता है। इस करण से आपके कुत्ते को कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती है।
- कई कुत्ते ऐसे होते हैं जब आप उनको बाहर टहलने के लिए ले जाते हो तो वह मिट्टी चाटना शुरू कर देते हैं अगर आपको कुत्ता भी मिट्टी चाटता है उसको खाता है तो इसकी वजह से भी आपको कुत्ता दुबला पतला और कमजोर हो सकता है।
- एक्सरसाइज ना करवाना – अगर आपको कुत्ता 24 घंटे घर पर ही रहता है पड़ा हुआ रहता है सुस्त रहता है तो इसके लिए आपको जरूरी है कि उसे सुबह और शाम घर से बाहर लेकर जाएं उसे ग्राउंड मेंएक्सरसाइज करायें।
- अगर आप अपने कुत्ते को घर का बना हुआ नॉर्मल खाना ही दे रहे हो और अगर वह मोटा नहीं हो रहा है तो आपको मार्केट में बने हुए प्रोडक्ट को भी एक बार ट्राई करना चाहिए।
निष्कर्ष- आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको डॉग को मोटा कैसे बनाए (Dog ko mota kaise banaye) इस विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आप हमसे इन सब विषय से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –