Dog Ko Mota Kaise Kare : हेलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद आप सभी बहुत अच्छे होंगे और आपके घर पे जो डॉग हैं वो भी बहुत अच्छा होगा। आज की बहूत ही इम्पोर्टेन्ट होने वाली है क्यूंकि आज हम आपने डॉग को मोटा कैसे करें (dog ko mota kaise kare) ये जानने वाले है इसीलिये अगर हमें डॉग को मोटा ताजा करना है, तगड़ा बनाना है, एग्रेसिव बनाना है तो आपको हमरी ये पोस्ट अंत तक ज़रूर पढ़नी चाहिये। क्योंकि इस पोस्ट में हम डॉग को मोटा करने के जो उपाय और नुस्खे लेके आए हैं वो राम बाण नुस्खे हैं और बहुत ही अच्छी तरह से आपके डॉग पे काम करेंगे। आज हम हमारे डॉग को मोटा और तगड़ा बनाने का फ़ॉर्मूला लेके आये हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।
दोस्तों, हर dog lover की ये तमन्ना होती है ये सपना होता है की उसके घर पे जो डॉग है वो डॉग दूसरे के डॉग की बजाय अच्छा दिखे। यानी वो एकदम से हैल्थी रहे, सवस्थ रहे और जीस मकसद के लिए हम लोग रख रहे है यानी घर की रखवाली के लिए तो वो डॉग वो काम बखूबी कर सके। तो वो बखूबी काम कैसे करेगा? ज़ब वो एग्रेसिव रहेगा। वो देखने में एकदम से मोटा, ताजा तगड़ा रहेगा तो वो काम बखूबी कर पाएगा।
डिवार्मिंग करवाये
उनमें से जो पहली बात है वो यह है कि आप अपने डॉग की लगातार डिवार्मिंग करवातें रहे। लगातार का मतलब क्या हुआ? हर दो तीन महीने से? ऐसा ना हो की दो तीन महीने यां फिर छे महीने बीत गए और आपने डिवार्मिंग ही नहीं करवाई। तो अगर डिवार्मिंग का टाइम लंबा बीत जाएगा तो आपके डॉग के लिए सही नहीं है। तो सबसे पहले आप डिवार्मिंग करवातें रहे।
आपने डॉग को सेहतमंद बनाने के लिये मल्टीविटामिन दें
आप जो भी मल्टी विटामिन वगैरह दे रहे हैं वो देते रहे। उसे बंद करने की आवश्यकता नहीं है। मल्टी विटामिन से आप आपने डॉग को स्वस्थ बना सकते है।
Read Also: देसी कुत्ते के बारे में जानकारी
आपने डॉग को चावल खिलाये
चावल यानी राइस चावल। अगर हम अपने डॉग को चावल रेगुलरली देते हैं, चावल में क्या करना रहेगा? चावलों को बोल्ड करना है और बॉईल करने के बाद जैसे हम चावल पकाते हैं, उसी प्रकार से पका करके और बिना कुछ मिलाएं दे देना है।
डॉग को मोटा करने के लिये शकरकंद खिलाये
स्वीट पोटैटो यानी शकरकंद। ये सर्दी का मौसम में खिलाने वाला डॉग फूड है। अगर आप अपने डॉग को सुपर हैल्थी बनाना चाहते हैं, मोटा हेल्ती करना चाहते हैं तो शकरकंद यानी स्वीट पोटैटो जरूर यूज़ करें। स्वीट पोटैटो भी बॉईल करना है और फिर उसे ठंडा करके देना है।
Read Also: क्या डॉग को संतरा खिला सकते है
डॉग को मोटा करने के लिये आलू खिलाये
पोटैटो भी अगर आप देते हैं तो डॉग एकदम से मोटा और हैल्थी हो जायेगा। ये बहुत ही शानदार डॉग फूड है और लास्ट में डॉग फुड। इसे कभी भी आप अवॉइड मत कीजिएगा। यानी हमें दो फुड भी मिलाना जरूरी है। अब इनको देना कितना है और केस से देना है?
तो देखिए सुबह के समय अगर आप चाहे तो इन चारों चीजों को जितना भी खाना आप दे रहे हैं उस खाने में आप इन सभी को 25% डाल सकते हैं यानी चार इससे एक हिस्सा स्वीट पोटैटो, एक हिस्सा पोटैटो, एक हिस्सा राइस। चारों इससे आप मिलाकर दे सकते हैं।
इसके अलावा शाम के समय अगर आप चाहते हैं तो उसे अंडा दे सकते हैं। अंडे आप अगर चाहे तो उसे चिकन, मटन जो भी आप दे सकते हैं वो दे। कोई दिक्कत नहीं है लेकिन एक टाइम आप इस खाने को जरूर यूज़ करें।
डॉग को मोटा कैसे करें – Dog Ko Mota Kaise Kare
डॉग को मोटा तगड़ा करने का, जो अलग से फ़ॉर्मूला है। अलग से जो चीज़ है वो हमें क्या खिलानी है ताकि हमारा डॉग एकदम से एग्रेसिव और मोटा तगड़ा दिखाई दे। दोस्तों जो लोग वेजिटेरियन हैं यानी उन्हें हम मांस, मछली या अंडे वगैरह नहीं देते हैं। जो लोग वेजिटेरियन हैं उनको हमें मोटा कैसे करना हैं? उसके लिए मैंने एक विशेष फ़ॉर्मूला तैयार किया हैं। उस फ़ॉर्मूला में ज्यादा आपको कुछ नहीं करना हैं। हमें छेना तैयार करना हैं, छेना जो पनीर का ही एक रूप हैं, पनीर आपसे भी जानते हैं। उसी का कच्चा रूप है उसे छना कहते हैं।
- छैना थोड़ा सॉफ्ट होता है तो छना तैयार कैसे करना है वो भी मैं आपको बता देता हूँ।
- आपके घर पे दूध तो आता ही है और दूध में आप कोई भी खटाई जैसे नींबू का सत्य नींबू डालेंगे तो वो फट जाएगा।
- फटने के बाद कुछ ही देर में उसमें एक अलग से ऊपर परख बन जाएगी।
- वो तो रहेगा हमारा छैना और नीचे जो पानी बचेगा वो पानी अलग हो जाएगा तो ये हमें अपने डॉग को देना है और डॉग को कितनी मात्रा में देना है।
- पहले दिन आप उसे थोड़ा सा खिलाएं। अगर आपने पहले कभी नहीं खिलाया है तो थोड़ा सा खिलाएं।
- उसके बाद उसकी मात्रा को धीरे धीरे बढ़ाते रहे, क्योंकि एकदम से अगर हम ज्यादा दे देंगे तो हमारे डॉग को उल्टी या दस्त की शिकायत हो सकती है।
- यानी कि जो उसका स्टोमक यानी पेट उसको सूटेबल कर सके। उसको पचा सकें। उस प्रकार से हमें थोड़ा थोड़ा देना है।
- इसके अलावा दोस्तों जो छैना के साथ दूध का जो पानी बचता है वो पानी भी बहुत ही पौष्टिक होता है।
- उसे भी आप थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा करके पहले दिन एक चम्मच दिया। दूसरे दिन दो चम्मच दिया ऐसे करके उसकी खुराक हम लगातार बढ़ाते रहेंगे।
- वो हमारे कुत्ते के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। अगर आप ये फ़ॉर्मूला 3 हफ्ते इस्तेमाल करेंगे तों आपको अच्छा रिजल्ट मिल जाएगा यानी आपका डॉग एकदम से एग्रेसिव और मोटा तगड़ा दिखने लग जाएगा।
कुत्ते का वजन कैसे बढ़ाएं?
डॉग को मोटा तगड़ा करने के लिए जो पहला स्टेप आता है वो होता है कंटिनयूसली डिवॉर्मिंग यानि हर 2 या 3 महीने से आप डीवार्मिंग करवाते रहें अगर आपका डोग वेजिटेरियन हैं तो 3 महीने से जरूरी है अगर नॉन वेजिटेरियन है तो उसे 2 महीने से डीवार्मिंग करवाना जरूरी है पपिस के लिए अलग, एडल्ट के लिए अलग सारे डीवार्मिंग सेड्यूल हमने अलग होते है।
इसके अलावा अगर आपका डोग खाना बराबर नहीं खा रहा है तो वजन कम की समस्या हो सकती है आप अपने नजदीक की पेट डॉक्टर से सलाह लें और सलाह अगर नहीं लेते हैं तो लिवरटोनिंग वगैरह आप अपने डॉग को दें, मल्टी विटामिन, जरूर दे यानि डी वार्मिंग, मल्टी, विटामिन और अगर खाना नहीं खा रहा है तो लिवरटॉनिंगये तीनों चीजें तो करनी है, जरूरी है यह तो देनी ही देनी है।
इसके बावजूद अगर डॉग मोटा नहीं हो रहा है आपने सभी प्रयास कर लिए हैं तो मार्केट में 1 डोग फूड मिलता है आपके नजदीक में जो भी pet shop है उन्हें आप बोलिएगा कि हमें एडन एडओन डोग फूट चाहिए अगर आप एडोन डोग फुट को चावल किसी भी माध्यम से खिलाते हैं जितनी मात्राएं देनी है एज के हिसाब से अलग अलग मात्राएं होती हैं जो पैकेट आपके पास आएगा उसमें सौरी मात्राएं लिखी हुई है।
डॉग को घर के खाने से मोटा कैसे करें ?
आपको अपने डॉग के लिए कोई वेट गेनर लाने की आवश्यकता नहीं है आपको अपने डॉग के लिए कोई दवा लाने की आवश्यकता नहीं है आप केवल घर के खाने से अपने डॉग को मोटा कर सकते हैं। आप लोग भी चाहते हो कि आपका डॉग बड़ा ही हेल्दी दिखे जब आप अपने डॉग को कहीं वोग पर ले जाते हो तो सभी लोग आपके डॉग को देखते ही रह जाएगें।
अगर आपका डॉग दुबला पतला है तो सबसे पहले आपको अपने डॉग की डिवॉर्मिंग करानी चाहिए क्योंकि जब तक डॉग के पेट के कीड़े नहीं मरेंगे तो आपके डॉग को खाया पिया नहीं लगेगा आपका डॉग मोटा नहीं हो पाएगा तो दोस्तों आप अपने डॉग की डिवॉर्मिंग डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही कीजिए।
तो अब बात करते हैं कि डॉग को मोटा करने के लिए उसे क्या खिलाना चाहिए दोस्तों आपको अपने घर में आसानी से चावल मिल जाते हैं हमें चावलों को पानी में उबालना है और न ही उसमें कोई मीठा एड करना है न ही उसमें कोई किसी प्रकार का नमक एड करना है हमें साधारण चावल ही उबालने है चावलों को उबालने के बाद हमें उसे ठंडा करने के लिए रख देना है ठंडा होने के बाद हमें डॉग के बाउल में चावलों को डाल देना है और डॉग को खिला देना है।
अगर आप चावल के साथ थोड़ी सी दही भी ऐड कर सकते हो तो आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा क्योंकि दही डॉग में कैल्शियम की मात्रा भी पूरी करती है और दही डॉग के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है और अगर आप दही के पैकेट बाहर से लाने की बजाए घर के दूध से दही जमाकर अपने डॉग को खिलाएंगे तो आपको अपने डॉग में और भी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।
और इससे अलग डॉग को मोटा करने के लिए हमारे पास 1 और घरेलू उपाय है दोस्तों हमारे घर में आलू आसानी से मिल जाता है हमें डॉग को आलू भी इसी तरह देना है पहले हमें आलू को पानी में उबालना है फिर उसे ठंडा करके और अच्छे से फोड़ कर उसमें दही मिलाकर अपने डॉक को खिलाना देना है।
कुत्ते को हेल्दी बनाने के लिए क्या खिलाना चाहिए?
कुत्ते को हेल्दी रखने के लिए उन्हें पूर्ण आहार, जैसे कि अच्छी गुणवत्ता वाला डॉग फूड, सब्जियां और फल देना चाहिए। साथ ही, उन्हें प्रतिदिन व्यायाम और प्यास पूरी करने के लिए पानी उपलब्ध कराना भी जरूरी है।
क्या गीले भोजन से कुत्तों का वजन बढ़ता है?
हां, गीले भोजन से कुत्तों का वजन बढ़ सकता है, खासकर अगर उन्हें अधिक मात्रा में दी जाए। गीला भोजन शामिल हो सकता है जैसे कि कॉनसर्वेज, दूध और अधिक उच्च भाग्यवान खाद्य पदार्थ। एक स्वस्थ वजन के लिए, समय-समय पर खाने की नियमितता और संतुलित आहार महत्वपूर्ण हैं।
क्या कुत्ते के बिस्कुट कुत्तों को मोटा बनाते हैं?
कुत्ते के बिस्कुट में अक्सर अधिक वसा और कैलोरी होती हैं, जो अधिक खाने से कुत्ते को मोटा बना सकते हैं। सावधानी बरतना और मात्रा को नियंत्रित करना महत्वपूर्ण है ताकि कुत्ता स्वस्थ रहे।
वेट डॉग फूड क्या है?
वेट डॉग फूड वे खाद्य पदार्थ होते हैं जो उस खास समय में दिए जाते हैं जब कुत्ता वजन कम करने की आवश्यकता रखता है। ये फूड्स आमतौर पर कम कैलोरी वाले होते हैं, जिनमें वजन कम करने के लिए आवश्यक पोषक तत्व और मात्राओं का सही संतुलन होता है। इन्हें वेट मैनेजमेंट या ओवरवेट कंट्रोल वाले कुत्तों के लिए तैयार किया जाता है।
Read Also: दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्ते कौनसे है
FAQS: Dog Ko Mota Kaise Kare
कुत्ते को मोटा करने के लिए क्या खिलाना चाहिए?
कुत्ते को मोटा करने के लिए उसे प्रोटीन और फैट युक्त आहार देना चाहिए, जैसे कि अंडे, दूध, और बीफ. साथ ही, उसे नियमित व्यायाम और सही मात्रा में खिलाने के बारे में एक वेटरिनेयर से परामर्श भी लेना चाहिए।
कुत्ते को मोटा और मजबूत कैसे बनाएं?
कुत्ते को मोटा और मजबूत बनाने के लिए उसे प्रोटीन और विटामिन युक्त आहार देना चाहिए, साथ ही नियमित व्यायाम और प्लेटाइम टाइम भी देना चाहिए।
कुत्तों को वजन बढ़ाने के लिए क्या देना है?
कुत्तों को वजन बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोटीन और फैट युक्त आहार देना चाहिए, जैसे कि दूध, मीट, या डॉग फूड सप्लीमेंट्स। इसके अलावा, नियमित व्यायाम करना चाइये।
वजन बढ़ाने के लिए मैं अपने कुत्ते को क्या मानव भोजन दे सकता हूं?
कुत्तों को वजन बढ़ाने के लिए आप उन्हें मानव भोजन जैसे कि अंडे, चिकन, दूध, और योगर्ट दे सकते हैं, लेकिन योग्य मात्रा में दें। ध्यान दें कि कुछ खाद्य पदार्थ उन्हें हानि पहुंचा सकते हैं।
कुत्ते को वजन बढ़ाने में कितना समय लगता है?
कुत्ते का वजन बढ़ाने का समय उसके आहार, जीवनशैली और जीनेटिक्स पर निर्भर करता है, लेकिन सामान्यतः, यह कुछ महीनों से लेकर कुछ साल तक हो सकता है।
कम वजन वाले कुत्ते को कितनी बार खिलाना चाहिए?
कम वजन वाले कुत्ते को अधिक प्रोटीन और कैलोरी युक्त आहार देना चाहिए। एक वेटरिनेरी सलाह के अनुसार, ऐसे कुत्तों को दिन में 2-3 बार भोजन कराना उत्तम होता है।
मांसपेशियों को बढ़ाने के लिए कुत्ते को क्या खिलाएं?
कुत्ते को मांस उचित मात्रा में देना उनकी मांसपेशियों को बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही उन्हें पूर्ण आहार और प्रोटीन प्रदान करना भी महत्वपूर्ण है।
निष्कर्ष : आज की पोस्ट में हमने जाना की dog ko mota kaise kare? उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट उपयोगी रही होगी। आज की पोस्ट में हमने आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताये है जिन्हे आप फ़ॉलो करके आपने कुत्ते को मोटा कर सकते है। ऐसे ही कुत्ते की देखभाल के बारे में और जानकारी जानने के लिये हमरी वेबसाइट के साथ बने रहें।
2 thoughts on “सिर्फ 3 हफ्तों में अपने डॉग को बनाये मोटा”