अपने डॉग को सिर्फ 3 दिनमें पॉटी ट्रेनिंग देने का आसान तरीका | Dog Ko Potty Train Kaise Kare

Dog Ko Potty Train Kaise Kare : हैलो दोस्तों, कैसे है आप सब दोस्तों आज हमारी पोस्ट का टॉपिक बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होने वाला क्योंकि जिनके पास एक नया पपी है। जिन्होंने भी ख़रीदा है या जो कोई डॉग रखते हैं वो बहुत ज्यादा परेशान है की उनका डॉग है या पप्पी है, वो घर में पॉटी कर देता है, टॉयलेट कर देता है तो दोस्तों वो इस बात से बहुत ज्यादा परेशान है। उनके घर वाले उन पर गुस्सा करते है और फ़ोर्स करते है की डॉग को छोड़ दो या फिर किसी को दे दो। तो दोस्तों अब हम ऐसा क्या करें जिससे हमारा डॉग भी रहे और हमें पॉटी वगैरह भी न उठानी पड़े? ये जानने के लिये पोस्ट को अंत तक पढ़े। तो चलिए फिर बिना किसी देरी के करते हैं।

कुत्ते को कैसे और कब पॉटी के लिये प्रशिक्षित किया जाना चाहिये?

Dog Ko Potty Train Kaise Kare
Dog Ko Potty Train Kaise Kare

बहूत से लोगों को शौक है, डॉग पालने का और वो जैसे तैसे पैसे करके एक पप्पी ले आते है। अब जो मेन जो प्रॉब्लम होती है ना हमारे इंडिया में हमारे घर वाले बहुत ज्यादा हम पे फोर्स करते हैं डॉग ना पालने के लिए बड़ी मुश्किल से हम एडजस्ट कर पाते हैं और मना पाते अपने घर वालो को लेकिन वो घर में आते ही जब हम पप्पी लेके आते हैं पूरा दिन पप्पी देखते हैं हमेशा क्योंकि ज्यादा छोटा पप्पी होता हैै तब आपको बहुत ही ज्यादा परेशानी झेलनी पडती हैै।

इसलिए छोटा पापी नहीं लेना चाहिये क्यूंकि उसे नहीं पता उसको टॉयलेट कहाँ करनी है पॉटी कहाँ करनी है? वो आप घर में लाओगे, वो इधर उधर पॉटी करेगा, गंदगी फैलाएगा कहीं आपके पायदान के ऊपर पॉटी कर दी कहीं कारपेट के ऊपर पॉटी कर दी तो मान लीजिए पूरी तरह से गंदगी फैलती है।

आपके घर वाले आप पे गुस्सा होते हैं, फोर्स करते हैं कि अब इस डॉग को छोड़ दो या फिर किसी को फ्री में दे दो तो दोस्तों अब क्या देखो आप भी यार भी अच्छा नहीं लगता है? एक बार पॉटी उठाई दो बार अब दिन में पांच पांच बार आप पॉटी उठा रहे हो तो अच्छा नहीं लगता है ना तो दोस्तों को सलूशन है क्या है आइये जानते है पोस्ट में।

Read Also: सिर्फ 3 हफ्तों में अपने डॉग को बनाये मोटा 

अपने कुत्ते को पॉटी ट्रेन कैसे करें?

दोस्तों पप्पी को ट्रेनिंग नहीं दी जा सकती क्योंकि अभी वो बच्चा होता है इंसान का बच्चा मान लीजिये छे सात महीने का आप उससे कहो की भाई बाहर पौटी करनी है। कितना भी समझा लो वो नहीं कर पायेगा, वो भी बच्चा है उसमे दिमाग नहीं होता है की वो समझ पाए। अडल्ट को ट्रेनिंग दी जा सकती है लेकिन अभी तो वो बहुत ही ज्यादा छोटा बच्चा है। इतनी समझ नहीं होती है। ठीक उसी तरह डॉग का भी होता है।

सबसे अच्छी पॉटी ट्रेनिंग विधि कौन सी है?

अगर आप पप्पी लवर हो तों आप थोड़ा सा बजट और बढ़ा लो। 800, 2000 तक का पप्पी केज लें लो। उसमें आप अपने पप्पी को रख सकते हो, उसमें फायदा क्या है? देखो आपका पप्पी इधर उधर भागेगा नहीं, आराम से एक जगह रहेगा कभी आप अपने पप्पी को खुला रखते हो, उसे पॉटी लगी है वो आपके कारपेट के ऊपर कर देगा। पायदान के ऊपर कर देगा तो वो जगह तो गन्दी होगी ही उसके साथ साथ वो पूरा चीज़ गन्दी हो जाएगी।

दोस्तों आपका जब भी पप्पी पॉटी करेगा ना तो एक नीचे पॉटी ट्रे होती है केज में उसमें जब भी आपका पप्पी पॉटी करेगा या टॉयलेट करेगा तो वो पूरी चीज़ ट्रे में चली जाती है। उसमें आपको कुछ भी नहीं करना, हाथ भी नहीं लगाना, बस ट्रै निकालनी है, पानी मार देना, उसपे और बाहर फेक देना, कुछ भी नहीं करना, बस और उसको दुबारा से लगा देना है और आप मान लीजिए अब आप खुला रखते हो, वो फिर फ्लोर पे करेगा तो आप साफ़ कीजिए वहाँ पे पोछा लगाइए।

Read Also: दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्ते कौनसे है

कुत्ते को घर में पॉटी करने से कैसे रोकें?

20240513 151709

दोस्तों चाहे पप्पी हो यां डॉग हो वो जहाँ पर पॉटी कर देगा, एक बार स्मेलिंग करके वहीं पर जाएगा। जैसे ही अगर वो आपके घर के फ्लोर पर पॉटी कर देता है, दोस्तों साफ़ करके तुरंत वहाँ पर ऐसी चीजें फिनाइल डालकर पहुंचने लगे ताकि वहाँ पर कई कीटाणु वगैरह रहे ना साफ हो जाए और वहाँ पर स्मेल आए बिना ठीक नहीं तो फिर दोबारा पप्पी आपका वहीं जाकर पॉटी कर देगा। आपकी पूरी मेहनत वेस्ट हो जाएगी।

पॉटी ट्रेनिंग में कितना समय लगता है?

दोस्तों, पप्पी की पॉटी वाली प्रॉब्लम आपके साथ साढ़े तीन चार महीने तक रहेगी फिर आपका पप्पी चार महीने तक का हो जाएगा तो वो समझदार हो जाएगा। फिर तो वो दिन में दो तीन बार पॉटी किया करेगा। आप सुबह शाम ले जाइये फिर तो कोई दिक्कत नहीं वो घर में टॉयलेट भी नहीं करेगा, ऐसा हो जाएगा।

कुछ पप्पी ऐसे होते है की वो खुद पॉटीज है या टॉयलेट लगता है उन्हें तो वो खुद रोने लग जाते हैं। चिल्लाने लग जाते हैं, अलग हैबिट करने लग जाते हैं तो वो तो अच्छे पप्पी होते हैं लेकिन कुछ पप्पी ऐसे होते हैं जो एकदम कर देते हैं। फिर पॉटी वगैरह हमने बेड पे बिठाया। उसने बेड पे पॉटी कर दी। फिर सोचो अब कितना गुस्सा आता है, है ना तो आपको मारना नहीं है मारने से काम थोड़ी चलेगा, उसे समझाना है, है ना?

Read Also: क्या डॉग को संतरा खिला सकते है

कुत्ते को पॉटी करना कैसे सिखाएं

आप देखो जब भी आप एक पप्पी लो तो आप एक घर में एक ऐसी जगह फिक्स कर लो जहाँ पर आपका पप्पी जो है ना आराम से पॉटी कर सके किसी चीज़ की दिक्कत ना आपके घर वाले भी गुस्सा न हो जैसे कहते नहीं है हमारा जो बाथरूम होता है, टॉयलेट होता है फ्रेश जहाँ पे हम फ्रेश होते है, है ना वहाँ पर अगर आप पप्पी को पॉटी कराना चाहते हो तो दोस्तों पप्पी कम से कम दिन में पांच बार भी पॉटी कर सकता है छे बार भी कर सकता है।

आप जैसे ही आपका कुत्ता यां पप्पी सो कर उठता है, तुरंत उसे पॉटी कराने ले जाइए, 95% चांस है वो पॉटी यां टॉयलेट जरूर करेगा। जैसे ही आप उसको खाना खिलाते हो, तुरंत 15 मिनट के अंदर उसे ले जाइए जहाँ पर आपको पॉटी करानी है। अपने पप्पी को ठीक है, वहाँ पर ले जाइए। दोस्तों तो होगा क्या वो उसको पता चलायेगा की हाँ मेरे को इस जगह पर पॉटी करनी है तो वो अगले टाइम से जब आप उसे खुला रखोगे ना उसको टॉयलेट या पॉटी लगी हो तो वो तुरंत वहीं पर चला जाएगा।

अब दोस्तों ऐसा नहीं करना है की अपने एक नीचे फर्स्ट फ्लोर पर आप उसको रख रहे हो? थर्ड फ्लोर पे आप उसे पॉटी कराने ले जाते हो तो ऐसा नहीं है भाई वो अकेला होगा, उसे लगी होगी, वो चढ़ भी नहीं पाएगा, फिर ग्राउंड पे ही कर देगा तो दोस्तों ऐसा नहीं करना आपको भी दिमाग से काम लेना है। अच्छे से उसको समझाना है जहाँ आप उसे करवाना चाहते हो वहाँ करवा दीजिये।

Puppy Ko Poty Train Kaise Kare 

सबसे पहला प्रश्न यह है हमने पपी लिया है 40 दिन का है 45 दिन का, क्या हम उसे पॉटी ट्रेनिंग दे सकते है भाई सीधा सीधा मैं आपको बता दूं जी नहीं आप अपने पपी को पॉटी ट्रेनिंग नहीं दे पाओगे, क्यों नहीं दे पाओगे, अभी उसमे इतना दिमाग नहीं है, इतनी समझ नहीं है उसमे वो कुछ भी समझ ही नहीं पायेगा आप करवाना क्या चाहते हो, वो कुछ भी कर  नहीं कर पायेगा। 

जब आप छोटे थे 5 महीने 6 महीने के, तो आप भी बैड पर ही किया करते थे टॉयलेट, वगैरह सब बैड पर ही किया करते थे, आपको कितना भी बता 2 टॉयलेट वहाँ वहाँ पर है, आपको बैठाकर उठा के ले जाया टॉयलेट पर, लेकिन फिर भी कहा करते थे, बैढ़कर क्यूँ करते थे, क्यूंकि कुछ नम्बर टाइम को बिल्कुल भी समझ नहीं थी, अकल नहीं थी टाइम ऐसा उसे समझ नहीं पता करवाना क्या चाहता है, क्या करना है लेकिन हम क्या कर सकते हैं।

 हम इतना कर सकते हैं हमे उसके लिए 1 ऐसी जगह बनानी होगी जहाँ पर अगर वो पोटी कर दे न हमें कोई मुशकेली ना हो न हमारे घर वालों को ठीक है और वहाँ पर वो पोटी भी करे। उस जगह पर उसका करना भी बहुत जरूरी है कहीं और जगह कर दे तो दिक्कत आ जाएगी। 

आपने अभी पपी लिये है जो छोटा है 30 दिन, 35 दिन, 40 दिन, जितने भी दिन का लिया है। दोस्तों ट्रेनिंग देखी जाए तो हम 6 महीने से स्टार्ट करते है चाहे किसी भी चीज की ट्रेनिंग हो 6 महीने से स्टार्ट होती है क्योंकि 6 महीने तक वो डेवलप हो जाता है उसका माइंड सेट हो जाता, वो समझदार बन जाता। जैसे हम धीरे धीरे बड़े हो जाते हैं। 

उसी तरह तो अब दोस्तों हमें करना क्या है पपी पोटी टोयलेट करेगा ही करेगा लेकिन उसकी 1 आदत क्या है? तो हमें अब उसके लिए ऐसी जगह बनानी है जहाँ हमारे घर वालों को भी दिक्कत न हो अगर वो पोटी कर दे न हमें  कोई भी दिक्कत न हो आने जाने वालों को ठीक है तो अब हमें करना क्या है। 

दोस्तो पपी की 1 आदत है जब भी वो पॉटी या टॉयलेट करेगा तो हमेशा वो चारो तरफ स्मैल करेगा सबसे पहले पहले तो आप देख ले जब भी तेज तेज इसमैल करेगा इधर उधर घूमेगा करेगा तो आप समझ जाना वो पोट्टी या टॉयलेट करेगा या तो आप उसी टाइम पर उसे बाहर ले जाइए लेकिन कई बार होता क्या दोस्तों हम हमेशा घर पर अवेलेबल नहीं होते तो वो घर पर कर देगा तो हमें ऐसा उसको उसको इस तरीके से मतलब आदत डालनी है उसकी की वो वही करे जहां हम चाहते है।

तो दोस्तों करना क्या है हमें ऐसी जगह बनानी पड़ेगी देखो। कई तरीके आते हैं। 1 पप्पी पेड़ आता है जो हमारे बजट में नहीं है, ये है बहुत महंगी चीजें ठीक है जो हमारे बजट में तो नही है न हम ले पाएंगे अब हमें करना क्या है। 

दोस्तों 1 तरीका बताती हूँ आपको जुगाड़ू तरीका अखबार होते हैं न्यूज पेपर सभी के घर में आते हैं। आप। 1 बड़ा सा न्यूज पेपर लीजिये उसे उसको बिछा दीजिए। उसको उसको बिछा दीजिये उस जगह पर जहाँ चाहते हो की आपका पपी पोटी करे जहाँ पर भी चाहे आपका डॉग पोटी करे जगह पर बिछा दें। 

इससे यह होगा की आपका पपी स्मैल वगैरह करे तो आप पोटी करा सके वहाँ पर अगर आप पोटी करा दोगे तो दोस्तों वो बाद में स्मैल करेगा कि कहाँ मैंने पोटी करी थी, कहाँ मेरे को करनी है वो स्मेल के ऊपर करता है। आप कभी भी देख ले न डॉग या कुछ भी हो वो पहले स्मेल करेगा फिर पोटी करेगा तो क्या होगा अगले टाइम पे वो उसी अखबार के ऊपर जाके पोटी करेगा अगर बाई चांस वो फ्लोर पे कर दें तो दोस्तों फ्लोर को जल्दी से जल्दी साफ़ कर। 2 जितना अच्छा हो सके।

Read Also: देसी कुत्ते के बारे में जानकारी

FAQS: Dog Ko Potty Train Kaise Kare

कुत्तों को कितनी जल्दी पॉटी प्रशिक्षित किया जा सकता है?

कुत्तों को पॉटी प्रशिक्षण कराने का समय उनकी जाति, उम्र और प्रशिक्षण के तरीके पर निर्भर करता है। सामान्यत: 4-6 महीने के बीच कुत्ता पॉटी प्रशिक्षित हो जाता है।

पिल्ला को पॉटी करने के लिए कितना इंतजार करना है?

पिल्ले को पॉटी करने के लिए उसकी उम्र, खाने का समय, और पिछले पॉटी के समय पर निर्भर करता है। सामान्यत: 10-20 मिनट का इंतजार किया जा सकता है लेकिन यह भिन्न हो सकता है।

क्या कुत्तों को सुबह सबसे पहले पेशाब करना चाहिए?

हाँ, कुत्तों को सुबह सबसे पहले पेशाब करना चाहिए क्योंकि उनकी रात के दौरान जमा हुई मल निकलती है और उन्हें आरामिक अनुभव प्राप्त होता है। इससे उनके स्वास्थ्य के लिए भी फायदा होता है।

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना की डॉग को पॉटी ट्रेनिंग कैसे दें। पप्पी को घर में पॉटी करने से कैसे रोके ये सब आज की पोस्ट में हमने जाना। हमने कुछ कैसे उपाय बताये है जिन्हे फॉलो करके आप आपने डॉग को पॉटी ट्रेन कर सकते हो। उम्मीद है आपको आज की पोस्ट उपयोगी रही होगी। ऐसे ही आपने पालतू कुत्ते से सम्बंधित सभी जानकरी के लिये kuttakutta.com के साथ बने रहें धन्यवाद!

1 thought on “अपने डॉग को सिर्फ 3 दिनमें पॉटी ट्रेनिंग देने का आसान तरीका | Dog Ko Potty Train Kaise Kare”

Leave a Comment