Dog ko Raw egg Dena Chahiye ya Boiled egg?

Dog ko Raw egg dena chahiye ya Boiled egg : फ्रेंड आप लोगों ने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी संडे हो या मंडे रोज खाएं अंडे। फ्रेंड क्या यह कहावत अपने डॉग के ऊपर सटीक बैठता है अगर हाँ तो फ्रेंड आपके दिमाग में आता होगा कि डेली डॉग को कितना अंडा दे सकते है egg जो देना है उसको an clocked यानीकच्चा दे सकते है क्या या तो हमेशा जो है उसको बॉयल देना है तो फ्रेंड आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपके सभी कंफ्यूजन दूर करने वाली हूँ तो फ्रेंड आप पोस्ट के अंत तक बने रहिये। 

अंडे में nutrition value क्या होता है मतलब उसके कौन कौन से पोषक तत्व पाये जाते है egg में बहुत ही हाई क्वालिटी का प्रोटीन पाया जाता है जिसकी बायलोजिकल वाली बहुत ही ज्यादा होती है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं अंडे में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

प्रोटीन के अलावा इसमें फैटी सीट्स, डिफ्रेंट टाइप, के, विटामिन्स जैसे विटामिन ए, विटामिन बी, टू, विटामिन बी12 सब पाये जाते हैं इसके अलावा डिफ्रेंट मिनरल जैसे कैल्सियम, आयन ये सब पाये जाते है तो फ्रेंड इस प्रकार से हम कह सकते हैं अंडा हमारे डॉग के लिए बिल्कुल सेफ होता है मतलब आप अपने डॉग को बेजिक जो है अंडा खाने को दे सकते हैं। 

अंडे में पाए जाने वाले पोषक तत्त्व 

पोषक तत्त्वप्रति अंडा (अंडे के प्रति 100 ग्राम में)
प्रोटीन12.6 ग्राम
फैट9.5 ग्राम
कार्बोहाइड्रेट0.6 ग्राम
विटामिन A260 आईयू
विटामिन B20.28 मिलीग्राम
विटामिन B121.05 मिक्रोग्राम
फोलिक एसिड47 मिक्रोग्राम
विटामिन D87 आईयू
फॉस्फोरस172 मिलीग्राम
सेलेनियम15.4 मिक्रोग्राम
Read Also: डॉग की Sleeping Position से जाने आपका Dog किस हाल में है?

डॉग को रोज कितने अंडे खिलाने चाहिये 

Dog ko Raw egg Dena Chahiye ya Boiled egg
Dog ko Raw egg Dena Chahiye ya Boiled egg

🐯 अब फ्रेंड दिमाग में सवाल आता है कि डॉग को डेली कितना अंडा देना चाहिए तो फ्रेंड मेरा सजेशन यह है की आप जो है डॉग को डेली 1 egg या मैक्सिमम 2 eggs देना चाहिए अंडे को आप डायरेक्ट जो है अपने डॉग को खाने को दे सकते हैं। 

🐯 या तो किसी डॉग फूड में मिला के दे सकते हैं फ्रेंड्स अगर आप जो है 2 से ज्यादा 1 अपने डॉग को देना चाहते हैं तो उसका जो येलो पोर्शन होता है जिसे जर्दी बोलते हैं उसको निकाल के जो है आप अपने कुत्ते को दे सकते हैं। 

🐯 जर्दी निकाल के देते हो तो उसका कोई साइड इफेक्ट ज्यादा नहीं आता है फ्रेंड मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि जो येलो पार्ट होता है उसमें एनर्जी डेंसिटी बहुत ज्यादा होता है मतलब की उसमें कोलेस्टराल जो है बहुत ज्यादा होता है।

डॉग को अंडे खिलाने के नुकसान 

फ्रेंड मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं डेली रिकमेंडेड जो डॉग के लिए जरुरी होता है वो होता है थ्री हंड्रेड तो फाइव हंड्रेड मिलीग्राम कॉलेस्ट्रोल जरुरत होता है जो 11 से जो है सफिसिएंट उसको मिल जाता है इसलिए फ्रेंड अपने डॉक को हमेशा 1 या मैक्सिमम मैक्स 2 देना चाहिए इससे ज्यादा नहीं देना चाहिए क्योंकि इससे क्या होगा कॉलेस्ट्रोल लेवल डॉक के बॉडी में बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा जो डॉग के सेहत के लिए हानिकारक है। 

Read Also: 3 महीने के पप्पी को क्या खिला चाहिये

Dog ko Raw egg Dena Chahiye ya Boiled egg

Dog ko Raw egg Dena Chahiye ya Boiled egg
Dog ko Raw egg Dena Chahiye ya Boiled egg
  • फ्रेंड अगला जो कंफ्यूजन डॉग ओनर्स को रहता है क्या हम अपने डॉग को कच्चा यानि an cooked egg दे सकते है तो फ्रेंड इसका जवाब हां भी है नहीं भी है फ्रेंड जैसा की हम लोग जानते हैं अंडे के मेन ले 2 पार्ट होते है व्हाइट पोर्शन इसको एलबुमिन बोलते हैं।
  • और येल्लो पोर्शन उसको योग बोलते है तो फ्रेंड जो हाइट पोर्शन रहता है उसमें 2 प्रकार का एंटी न्यूटीशनल फैक्टर पाया जाता है।
  • पहला जो एंटी न्यूटीशनल फैक्टर होता है वो होता है एविडिन एवीडिनजोएंटीन्यूटरिशनल फैक्टर होता है बायोटीन से बाइंड कर जाता है जिससे डॉग की बॉडी इसे एब्जॉर्ब नहीं कर पाता है और यह अगर रोज कई दिनों तक ऐसा ही रहता है तो धीरे धीरे डॉग के बॉडी में बायोटिन की कमी हो जाती है।
  • फ्रेंड जैसा की हम लोग जानते हैं बायोटिन जो है स्किन कोर्ट के लिए बहुत ही जरुरी होता है इसके अलावा जो दूसरा एंटी न्यूट्रेशन फैक्टर होता है वो होता है ट्रिप्सिन वजह से भी एब्जॉपशन अफेक्ट होता है ये सभी एंटी न्यूटीशनल फैक्टर अगर कच्चा अंडा रहता है  तो उसमे एक्टिव रहते है। 
  • लेकिन अगर इसी अंडे को जो है बॉयल कर दिया जाता है तो ये दोनों एंटी न्यूटीशनल फैक्टर डिस्ट्रॉय हो जाते हैं मतलब अगर बॉईल अंडा देते हैं तो उसमें ये दोनों एंटी न्यूरल फैक्टर काम नहीं करता है फ्रेंड अभी तक जो मैंने एंटी न्यूटीशनल फैक्टर के बारे में बताया इससे आप समझ गए होंगे कि डॉग को हमेशा बोइल्ड अंडा देना चाहिए। 
  • अब फ्रेंड बहुत सारे डॉग ओनर्स का ये प्रश्न रहता है कि हम अपने डॉग को हमेशा कच्चा अंडा देते हैं और उसको कोई प्रॉब्लम नहीं होता है तो फ्रेंड इसका भी जवाब मैं आपको देती हूँ। 
  • दोस्तों दरअसल ये डिपेंड करता है डॉग की प्रॉब्लम पे तो किसी डॉग को प्रॉब्लम होता है किसी डॉग को प्रॉब्लम नहीं होता है किसी डॉग को अनकुक्ड खिलाया जाता है तो उनको प्रॉब्लम हो भी सकती है नहीं भी हो सकती है। 
  • फ्रेंड अगर आप अपने डॉग को अनकुक एग देते हैं और उसको कोई भी जो है डाइजेस्टव जैसे उसको लूज मोशन और कोई स्टमक प्रॉब्लम नहीं होता है तो आप अपने डॉग को रेगुलर दे सकते हैं उसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है। 
  • अगर अंडे को बॉयल कर दिया जाता है तो उसका जो नुट्रिशन है वो कम हो जाती है तो मेरा सजेशन यही है कि अगर आपका कुत्ते को हेल्दी है और उसका इम्युनिटी बहुत ज्यादा अच्छी है तो आप अपने कुत्ते को कच्चा अंडा खिला सकते हैं और आप डायरेक्ट जो है किसी डॉग फूड में मिक्स करके दे सकते हैं और अगर आपका डॉग डायरेक्ट अगर खा सकता है तो आप उसको खिला सकते हैं। 

Read Also: 8 सबसे वफादार कुत्तों की नस्ले जो कभी आपका साथ नहीं छोड़ेगी

निष्कर्ष : Dog ko Raw egg Dena Chahiye ya Boiled egg

उम्मीद है की दोस्तों आपको आज की पोस्ट पसंद आई होगी जो भी डॉग ऑनर्स है उनके मन में जो सवाल थे की डॉग को अंडा खिलाना चाहिये की नहीं, डॉग को रोज कितने अंडे खिला सकते है, कुत्ते को कच्चा अंडा खिला सकते है की नहीं, डॉग को बोइल्ड अंडा खिला ने नुकसान ये सब सवालों के जवाब आपको आज की पोस्ट में मिल गए होंगे। आशा है की आपको आज की पोस्ट उपयोगी रही होगी। ऐसे डॉग की देखभाल, dog food से सम्बंधित जानकारी पाने के लिये हमारे साथ बने रहें धन्यवाद!

FAQS: Dog को कच्चा अंडा दे या फिर उबालकर

क्या कच्चा या पका अंडा कुत्तों के लिए बेहतर है?

कच्चा अंडा कुत्तों के लिए अधिक सेहतमंद होता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व संरक्षित रहते हैं। पके अंडे भी उपयुक्त हो सकते हैं, लेकिन उनमें कुछ पोषक तत्वों की कमी हो सकती है।

क्या कुत्ते के खाने में कच्चा अंडा डाल सकते हैं?

हां, कुत्ते को कच्चा अंडा दिया जा सकता है, लेकिन सुनिश्चित करें कि यह स्वच्छ और सुरक्षित हो। अंडे को अच्छी तरह से धोकर उसको प्रस्तुत करें।

कुत्ते को अंडा कैसे दिया जाता है?

कुत्ते को अंडा देने से पहले, उसे पका हुआ या कच्चा होने के बारे में विचार करें। कच्चे अंडे को अच्छी तरह से धोकर चारों ओर से ठीक से जांच लें।

कुत्ते हफ्ते में कितनी बार अंडे खा सकते हैं?

सामान्यतः, कुत्ते को हफ्ते में 2-3 बार अंडे दिया जा सकता है, यह उनके आयु, वजन और स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। अंडे को समझे और मात्रा में दें, ताकि वे स्वस्थ रहें।

क्या अंडे कुत्तों को कब्ज करते हैं?

हां, कभी-कभी अंडे कुत्तों में कब्ज का कारण बन सकते हैं, यदि उन्हें अधिक मात्रा में दिया जाता है। सावधानी बरतें और उन्हें मात्रित रूप से दें।

Leave a Comment