अगर आपके पास एक पालतू कुत्ता है या फिर आपके आसपास गली में कुत्ते हैं जिनको आप रोटी खिलाते हो तो आपके mind में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि क्या आप कुत्ते को रोटी खिला सकते हैं या फिर कुत्ते को अगर खिलाते हैं तो कुत्ते को रोटी खिलाने से क्या फायदा होता है तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम यही जानने वाले हैं कि क्या आप कुत्ते को रोटी खिला सकते हैं और अगर आप खिलाते हो तो इससे कुत्ते को क्या-क्या फायदा होता है? और इससे संबंधित सभी सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में आपको देने की कोशिश करेंगे तो जानने के लिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
क्या कुत्ते को रोटी खिला सकते हैं?
सबसे पहले बात करते हैं कि क्या कुत्ते को रोटी खिला सकते हैं तो दोस्तों इसका जवाब है बिल्कुल हां आप कुत्ते को रोटी खिला सकते हो? रोटी खिलाने से कुत्ते को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होती है। दूध रोटी और रोटी के साथ अन्य चीजें मिलाकर कुत्ते को देना यह कुत्तों का पारंपरिक भोजन है। रोटी में काफी सारे पोषक तत्व प्रोटीन विटामिंस पाए जाते हैं इसलिए यह कुत्तों के लिए एक बेहतर भोजन माना जाता है। तो दोस्तों आप बेफिक्र होकर अपने पालतू कुत्ते को या फिर आसपास गली में मौजूद कुत्तों को रोटी खिला सकते हो।
केवल आप रोटी ही अपने कुत्ते को ना खिलाए रोटी के साथ आप दूध,दही मट्ठा मिलाकर या फिर रोटी के साथ चावल दलिया या अन्य जो घर मे बनी हुई चीजें होती है जो उसको रोटी के साथ में मिलाकर अपने डॉग्स को दे सकते हो। लेकिन दोस्तों ध्यान रखें कि आप अपने कुत्ते को हर समय केवल रोटी ही ना दें इसके साथ अन्य भोजन भी उसको नियमित रूप से देते रहें।
कुत्ते को रोटी खिलाने का क्या फायदा है?
अगर आप अपने कुत्ते के लिए गेंहू, जो, बाजरा, मक्का, चना आदि को मिक्स करके आटा पीसकर उसकी बनी हुई रोटी अपने dog को खिलाते हो तो यह एक बेहतर भोजन आपके कुत्ते के लिए हो सकता है। अगर आप अपने पालतू कुत्ते को रोटी देते हो तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहा आपको कम cost में पड़ जाता है क्योंकि डॉग से related अन्य जो food होते हैं वह काफी महंगे आपको मिलते हैं उनके मुकाबले रोटी कुत्तों के लिए काफी बेस्ट और सस्ता भोजन हो सकता है और इसको आपको अलग से बनाने की जरूरत भी नहीं होती है क्योंकि आप जब अपने लिए खाना बनाओगे तो उस समय आप उसी बनी हुई रोटी को आप अपने डॉग को खिला सकते हो ।
रोटी में अच्छी मात्रा मे iron मिलता है जो कि आपके कुर्ते में खून की कमी को पूरा कर सकता है। रोटी खाने से प्रोटीन और कैल्शियम मिलता है जो कि मसल को मजबूत बनाने के लिए जरूरी होता है। रोटी में पोटेशियम और फाइबर काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो कि आपके ब्लड प्रेशर और पाचन क्रिया के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
कुत्ते को रोटी खिलाने के आध्यात्मिक फायदे
दोस्तों कुत्ते को रोटी खिलाने के आध्यात्मिक फायदे भी माने जाते हैं जिनमें अगर आप काले कुत्ते को रोटी खिलाते हो तो काल भैरव देवता प्रसन्न हो जाते हैं जिससे आपके अशुभ कार्य टाल जाते हैं। मान्यताओं के अनुसार कुत्ता भगवान भैरव देवता का सवारी पशु है इसके अलावा कुत्ते को शनि और केतु का भी प्रतीक माना जाता है। इसलिए माना जाता है कि कुत्तों को रोटी खिलाने से जिन लोगों पर शनि देव और केतु की महादशा का प्रभाव होता है वह कम हो जाता है। कुत्ते को रोटी खिलाने से बीमारियां घर से दूर होती है। बिजनेस में सफलता मिलती है और घर के कई सारे कष्ट दूर होते हैं।
काले रंग को नेगिटिव ऊर्जा को अपने में समहित कर देता है। इसलिए माना जाता है की काले रंग के कुत्ते को घर में पालने से नेगिटिव ऊर्जा और बुरी आत्माये घर में नहीं आती है। घर में खुशहाली बनी रहती है। इसके अलावा घर में काले रंग का कुत्ता पालने से काल सर्प दोष भी दूर होता है।
लाल कुत्ते को रोटी खिलाने से क्या होता है
कुत्ते कई अलग अलग रंग के होते है जैसे सफ़ेद ,काला और भूरा रंग का कुत्ता तो माना जाता है की काले रंग के कुत्ते को रोटी देने से कई लाभ जीवन में होते है। अगर आपके आस पास कोई कुत्ता नहीं है तो आप किसी भी कुत्ते को रोटी खिलाते है तो वह काफी पुण्य का कार्य होता है। इसमें लाल रंग का कुत्ता या फिर कोई भी रंग का कुत्ता हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है आप किसी भूखे जानवर को खाना खिला रहे हो यह एक पुण्य का कार्य है। आप गाय भैंस अदि को भी बचा हुआ खाना खिला सकते हो।
कुत्ते को रोटी कैसे खिलाएं
कुत्ते को रोटी कैसे खिलाये – तो दोस्तों आप कुत्ते को केवल सुखी रोटी ना दे बल्कि साथ में कुछ सब्जी और घर में बना हुआ खाना जैसे दाल या दूध के साथ मिलाकर दे सकते हैं। या फिर जो भी जूठा बचा हुआ खाना है उसके साथ मिलाकर आप दे सकते हो।
निष्कर्ष (Final words) – कुत्तों को रोटी खिलाने की कई सारी फायदे होते हैं आध्यात्मिक फायदे होते हैं साथ में उनके स्वास्थ्य के लिए भी कई सारे फायदे होते हैं तो अगर आपके पास एक पालतू कुत्ता है तो आप उसे रोटी खिला सकते हो अगर आपके आसपास गली मे कुत्ते हैं तो आप उनको भी घर में बची हुई रोटी या उनके लिए अलग से रोटी बना कर उनको खिला सकते हो, ग्रंथों और शास्त्रों में कुत्ते को रोटी खिलाना पुण्य का काम माना जाता है ।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –