डॉग को गर्मियों में खिलाने वाले फल और सब्जियां | Dog Summer Season Food Diet

Dog Summer Season Food Diet : गर्मी का मौसम आ गया है और गर्मी के मौसम में आपको लोगों को क्या खिलाना है अपने डॉग को ? बहुत सारे बहूत सारे लोगों के मन में ये सवाल आरहे होते है कि गर्मियों आ गई है तो क्या खिलाएं? तो देखिए जो भी आप चीज़ खिला रहे हैं, पहली बात बैलेंस डाइट खिलाइए यानी कुछ हिस्सा डॉग फुड का। आप एक टाइम दे, चाहे कितना भी दें जरूर दीजिए, ये बहुत ज्यादा जरूरी है। डाइट को बैलेंस करने के बाद अगर आपने dewarming नहीं करवाई है तो करवा दीजिए और लिवर ट्रोनिक जरूर दे दीजिए। साथ साथ में मल्टी विटामिन भी दे दीजिए। ऐसे एक बैलेंस फ़ॉर्मूला सारा बन जाएगा, लेकिन जो घरेलू चीजें हैं उनमें हम खाने में क्या क्या दे? आज के इस पोस्ट में बहुत सारी चीजें मैं आप लोगों के लिए लेके आई हूँ जो सारी मैं आपको बताऊँगी कि आप कौन कौन सी दे करके और अपने डॉग को हैल्थी रख सकते हैं।  कैसे क्या देनी है सारी प्रक्रिया हम आज की पोस्ट में जानेंगे तो पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

डॉग को गर्मियों में खिलाने वाले फूड्स – Dog Summer Season Food Diet

Dog Summer Season Food Diet
Dog Summer Season Food Diet

गर्मियों में डॉग को दहीं खिलाने के फायदे

सबसे पहली चीज की बात करें तो वो है फ्रेन्ड दही। गर्मी का मौसम लेते ही नाम लेते ही दही का नाम पहले आ जाता है। दही हालांकि एक डेरी प्रॉडक्ट है, लेकिन भाई बहुत ज्यादा जरूरी है। अभी से आप सर्दियों के मौसम में जो बंद किया था, अभी आप दही खिलाना शुरू कर दीजिए और दही या फिर इसी का एक प्रॉडक्ट है बटर मिल्क यानी की छाछ तो छाछ पिलाना या खिलाना किसी भी चीज़ में बहुत अच्छा रहता है। इसके अलावा दही खिलाना बहुत अच्छा रहता है। लाजवाब रहता है दिन में एक बार सुबह के समय आप जरूर दही खिलाइए। ये बहुत ही फायदेमंद होता है।

Read Also: 5 मिनट में कुत्ते की खुजली को करें बाय बाय 

गर्मियों में डॉग को चावल खिलाने के फायदे

इसके अलावा इसमें आप चावल मिला सकते हैं। गर्मियों में भी चावल कोई नुकसान नहीं करेंगे। फायदा ही करेंगे तो आप चावल भी बॉईल करके दे सकते हैं।

डॉग को अंडा खिलाने के फायदे

तीसरी चीज़ जो यहाँ दी गई है वो है अंडा। जी हाँ, अंडे अंडे भी गर्मी के मौसम में दिया जा सकता है क्योंकि भाई न्यूट्रिएंट जो इनमें मिलने वाला है ना? वो बहुत ही अच्छे मिलने वाला है। इन्हें भी आप बॉयल करके देंगे और बॉईल करके और फिर छिलका अलग कर लीजिए और जो येलो पार्ट होता है वो भी जैसे आप तीन अंडे खिला रहे हैं तो उनमें से येलो पार्ट एक का ही देना है। बाकी दो का येलो पार्ट नहीं देना है। चार खिला रहे हैं तो दो का दे दीजिए, दो का मत दीजिए तो इस तरीके से एग्स भी बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है और ये गर्मी में भी बहुत ही अच्छे रहेंगे।

Read Also: 8 सबसे वफादार कुत्तों की नस्ले जो कभी आपका साथ नहीं छोड़ेगी

गर्मियों में कुत्ते को खिलाने वाले फल और सब्जियाँ

तरबूच : कुछ फ्रूट्स और कुछ वेजिटेबल्स की बात करें तो वहाँ पर आइए सबसे इम्पोर्टेन्ट है और वो है तरबूज यानी कि watermelon   अब गर्मी के मौसम में आपको मिलेगा तो ये डिहाइड्रेट भी नहीं होने देगा और डॉग के लिए एनर्जी का भी बहुत अच्छा सोर्स रहेगा। तो वाटरमेलन आपको डॉग को खिलाएं तो बहुत ही अच्छा रहेगा।

हरे मटर : हरे मटर कोई मटर भी बहुत ज्यादा जरूरी है। ग्रीन पीस जो है बहुत ज्यादा जरूरी है। आप जब भी कोई भी प्यूरी बनाते हैं या कुछ भी बनाते हैं या यूं ही खिलाते हैं तो भी ये बेटर रहते हैं तो ये भी आप खाने में ऐड कीजिए।

आम : इसके अलावा भाई आम आम देना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। आम बहुत अच्छे रहते हैं लॉग्स के लिए और डॉग्स जो हैं वो आम के आप छोटे छोटे पीसेज़ अगर देते हैं तो भाई आराम से खाते हैं और ये भी बहुत अच्छा सोर्स है। विटामिन मिनेरल्स और एनर्जी का।

पपीता : जी हाँ, पपीता जो है ये भी बहुत ही अच्छा सोर्स है तो आप यानी की पपीता भी जरूर आप दीजिए और ये लाकर के लाइट बॉयल कर सकते है। नहीं करे तो सीधा भी जो पका हुआ होता है उसको सीधा भी बाईट करके छोटा छोटा छोटे छोटे टुकड़े बना करके दे सकते है।

खरबूजा :  खरबूज़ यानी की मशक्मेलन ये भी गर्मी के मौसम में बहुत ही शानदार रहता है। आप दे सकते हैं, गाजर दे सकते हैं। पप्पी अगर छोटा है तो इन सभी के जो टुकड़े किया जाता है ना वो छोटे टुकड़े करके दीजिए और बाकी बड़ा है तो उसको आप इसिली कैसे भी खिला सकते हैं।

गाजर : गाजर बहुत अच्छी है होती है। हालांकि टुकड़े करके छोटी छोटी स्लाइस बना करके दी जाती है तो बहुत ही अच्छा वर्क करती है। ऊपर से छील लिया जाता है, उसके बाद दिया जाता है। इनमें से जीतने भी है उनके बीच का ध्यान रखना। जैसे ये है तरबूज तो इनके बीज का ध्यान रखना है। खरबूज इसके भी बीज का ध्यान रखना है।

सेब :  सेब दे सकते हैं। मानगो में कोई दिक्कत है नहीं तो इनके बीज का भी आपको ध्यान रखना है। पप्पाया वगैरह का बीज नहीं देना है। छिल करके देना है। छिलका और बीज अच्छे नहीं है तो यहाँ पर सेम जो आप देते है, भाई सेव भी बहुत ही अच्छी रहती है और एप्पल एप्पल को भी इसी तरीके से देना है। कैसे छिलका उतारिये बीज निकालिये लाइट बॉइल करके दे सकते है। बड़ा डॉग है तो उसे सीधे भी खिला सकते है।

FAQS: Dog Summer Season Food Diet

Dog Summer Season Food Diet
Dog Summer Season Food Diet

कुत्ते को कौन सी सब्जी नहीं खाना चाहिए?

कुत्ते को प्याज और लहसुन जैसी तीखी सब्जियाँ नहीं खिलानी चाहिए, क्योंकि ये उनकी पाचन प्रणाली को अस्वस्थ कर सकती हैं।

क्या कुत्ते चावल खा सकते हैं?

हां, कुत्ते चावल खा सकते हैं। चावल उन्हें प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स प्रदान करता है और वे इसे अच्छी तरह से पाच सकते हैं।

कुत्तों के लिए कौन सी सब्जियां अच्छी होती हैं?

कुत्तों के लिए गाजर, शिमला मिर्च, पालक, और टमाटर जैसी सब्जियाँ अच्छी होती हैं। ये सब्जियाँ उन्हें विटामिन्स, खनिज, और फाइबर प्रदान करती हैं और उनके स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होती हैं।

कुत्ते रोज कौन सा फल खा सकते हैं?

कुत्ते रोज केला, सेब, और अंगूर जैसे फल खा सकते हैं। ये फल उन्हें आवश्यक विटामिन्स और खनिज प्रदान करते हैं।

Leave a Comment