Facts About Dog in Hindi : लोग अपने घर में कुत्ता पालते हैं। कुछ सुरक्षा कारणों से घर में कुत्ता रखते हैं तो कुछ लोगों को जानवरों से बहुत प्यार होता है। आप अपने डॉगी के लिए बहुत सारी चीजें करते होंगे, जिनमे से कुछ से परेशान भी करती होंगी, लेकिन आपको उनके बारे में पता नहीं चल पाता है। कई लोग अपने डॉग को अपना सबसे प्यारा दोस्त मानते हैं और इंसानों से ज्यादा वो आपको सहन करते होंगे। क्यूंकि कुत्ते ज्यादा ईमानदार और सहज होते हैं। लेकिन आपकी ऐसी कुछ चीजें या काम हो सकते हैं जो आपके डॉगी को बिल्कुल भी पसंद न हो। दोस्तो कुत्ते बहुत ही समझदार होते हैं। हमारी बहुत रिस्पेक्ट करते है, हमें बहुत प्यार करते हैं और हमें खुश रखने के लिए हमारी बहुत सारी हरकतों को सहन करते हैं। भले उसे पसंद न हो फिर भी वो सहते है। हमारा भी फर्ज बनता है न कि हम भी अपने कुत्ते को खुश रखे। तो ये 16 ऐसी चीज है जो हम अपने कुत्तों के साथ करते हैं और उसे बिल्कुल पसंद नहीं आती है।
कुछ तो सामान्य हैं जैसे कि कुत्तों को नहाना बिल्कुल पसंद नहीं होता है और उन्हें कभी कभी गले लगाने में भी शर्म आती है। इनके अलावा ऐसे कुछ काम और भी होते हैं जो डॉगी को बिल्कुल भी पसंद नहीं होते हैं। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे हम अपने डॉग का ध्यान रख सकते हैं। इनमें 1 बात का ध्यान और रखे की कभी भी हर डॉग की आदतें और पसंद नापसंद जैसी नहीं होती। तो वो क्या चीजें हैं जिनसे वो नफरत करते हैं और जो उन्हें पसंद आती है। आइये जानते है ऐसी कुछ चीजें हैं जो आपके करने पर डॉग को परेशान करती है या उसे इनसे चिढ़ होती है। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका डॉग हमेशा सच्चा दोस्त बन कर रहेगा।
Facts About Dog in Hindi
रूटीन और डिसीप्लेन
कुत्तों लाइफ में रूटीन एंड रूल्स बहुत ज्यादा इम्पोर्टेंट होते हैं कि कब उसे सोना है, कब खाना है, कब बाहर जाना है, कब उठना है क्योंकि वो लोगों के अन्दर भी हमारी तरह एक इंटरनल क्लॉक होती है और कुत्ते वो इंटरनल क्लॉक के हिसाब से चलते है। तो अगर हम उसे प्रॉपर ट्रेन नहीं करेंगे उसे रूटीन में नहीं रखेंगे तो लोग बहुत सारी मिस्टेक कर सकते है और उसका बर्ताव भी बिगड़ सकता है। एक स्टडी के मुताबिक जो कुत्ते रूटीन फॉलो करते हैं वो लोग ज्यादा खुश होते हैं। नॉर्मल कुत्तों से और रूटीन फॉलो करने से वो लोगों का कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है।
Read Also: क्या डॉग को संतरा खिला सकते है | Are Oranges Good For Dog
पर्सनल स्पेस
अगर आप अपने कुत्ते को बहुत ही ज्यादा टाइट हग कर लोगे उसके फेस पर किस करते रहोगे या कोई भी ऐसी चिपकू वाली हरकत करोगे तो बेचारा इरिटेट हो जायेगा न यार वो लोगों की भी एक पर्सनल स्पेस होती है हमें उसकी रिस्पेकट करनी चाहिए।
सर पर थपथपाना
सर थपथपाना जब आप घर वापस आते हो और आपके कुत्ते को देखकर आप प्यार से उसके सर पर थपथपाते हो। आपको कितना अच्छा लगता है न पर एक्च्वली में उसे अच्छा नहीं लगता है कुत्तों को कोई भी उसके सर पर टच कर रहे हो बिल्कुल पसंद नहीं होता है। उसे बहुत ही कंफ्यूजिंग और अनकंफर्टेबल लगता है। उसे लगता है कि कोई उसे मार रहा है। अब अगर आपको प्यार करना ही है तो आप उसकी गर्दन के नीचे टच करो न गर्दन के नीचे कहीं भी थपथपाओ उसे भी अच्छा लगेगा।
डांटना और चिल्लाना
डांटना और चिल्लाना भाई डांट सुन ना किस को पसंद नहीं होता है। अब कुत्ते हमारे शब्दों को तो नहीं समझ सकते लेकिन वो हमारे इमोशन को समझ सकते है तो उसे भी बुरा लगता है। अब अगर आपका कुत्ता सेंसिटिव है तो प्लीज उसे डांटो मत या चिल्लाओ भी मत क्योंकि इससे आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। उल्टा आपको और आपके कुत्ते के बीच का जो रिलेशन है वो ही खराब होगा और कुछ नहीं होगा। अब अगर आपके कुत्ते को डांट सहन करने की आदत है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है फिर भी आप उसे मत डांटो क्यूंकि थोड़े टाइम के बाद क्या होगा की वो नट बन जाएगा और फिर वो आपकी एक नहीं सुनेगा।
चेहरे पर स्पर्श करें
फेस पे टच करना जैसे हम कुत्तों के सिर पे टच करते हैं तो उसे पसंद नहीं आता है। वैसे अगर हम उसके फेस पर टच करेंगे तो भी उसे पसंद नहीं आएगा पर हमें ब्रश करवाना होता है, नहलाना होता है उसे कान साफ करने होते हैं। यह सब चीजें तो हम अवॉइड नहीं कर सकते है न तो उसे धीरे धीरे और प्यार से टच करो ताकि वो अलाऊ कर सके और अगर वो अलाव कर रहा है तो फिर उसे रिवार्ड भी दो ताकि उसकी आदत बन जाए और अगर वो अलाव नहीं कर रहा और गुस्सा कर रहा है तो फिर हमें पीछे हट जाना चाहिए।
Read Also: जर्मन शेफर्ड कुत्ते के कान कितने दिन में खड़े हो जाते हैं
कुत्तों को असुविधाजनक परिस्थितियों में डालना
कुत्तों को अनकंफर्टेबल सिचुएशन में डालना हमारे कुत्ते कभी कभी ब्रेक लगा लेते है उस जगह से थोड़ा सा हिलते भी नहीं है जब से हमें कोई ऐसी जगह ले जाना हो जो उसे पसंद न हो जैसे की नहलाने के लिए स्पेशली उसे उसके डॉक्टर के पास ले जाना हो या केस में कार में बिठाना हो या फिर उसे कोई ऐसी जगह ले जाना हो जिससे वो डरता हो और कोई कोई केस में कोई पटिकुलर आदमी या कोई एनिमल के पास भी नहीं जाता है। अगर आपका कुत्ता ऐसा कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि या तो वह डर रहा है या फिर उसे फोबिया है और अगर आपका कुत्ता कोई से डरता है तो प्लीज आप उसे फोर्स मत करो इसका सलूशन ये की आप उसे धीरे धीरे कंफर्टेबल फील करवाने की कोशिश करो और अगर वो प्रोग्रेस कर रहा है तो उसे आप रिवार्ड भी दे सकते हो पर अगर उसे सीरियस फोबिया है तो उसे रोग के जो ट्रेनर होते हैं या फिर जो बिहेवियर होते है उसके पास ले जा सकते हो।
कुत्तों पर अपना गुस्सा निकालना
कुत्ते न कभी खाली बैठ नहीं सकते वो लोगों को कुछ न कुछ चाहिए और अगर लोगों को कुछ नहीं मिलता है तो वो लोग फ्रस्टेट हो जाते हैं और फिर वो टाइम पास करने के लिए कुछ भी कर सकते है जैसे की चीजें तोड़ना या फिर सोफे फाड़ना नंबर नाइन जबरदस्ती वाली फ्रेंडशिप। अब कुत्ता गार्डन में जा रहा है तो इसका मतलब यह नहीं कि वहां पर जितने भी कुत्ते हैं वो सब कुत्तों के साथ आप उसकी जबर्दस्ती फ्रेंशिप करवा दो। हाँ कुछ कुत्ते होते जो सोशल होते हैं और तुरंत ही घुल मिल जाते हैं पर कुछ कुत्ते इंट्रो होते हैं वो लोगों को टाइम लगता है वो लोगों को अनजान कुत्तों के साथ खेलना पसंद नहीं होता है।
कुत्ते के साथ कुश्ती
कुत्ते के साथ कुश्ती करना। अब नॉर्मली एक कुत्ता दूसरे कुत्ते के साथ कुश्ती करता है और यह उसे पसंद है अब इसका मतलब यह नहीं कि आप भी उसके साथ कुस्ती करने लग जाओ ये उसे बिल्कुल पसंद नहीं आएगा और वो कुश्ती भी भी कर सकता है और उसका रिएक्शन शायद आपको पसंद आएगा नहीं।
Read Also: गर्मियों में कुत्तों के लिए वरदान से कम नहीं है ये सरबत
कुत्तों को गले लगाना
हमें कुत्तों को हग करना कितना अच्छा लगता है और वो मोमेंट की फोटो मिल जाय फिर तो कुछ है पर कभी सोचा है की उसे कैसा लगता है कुत्तों को कोई हक करे वो बिल्कुल पसंद नहीं होता है चलो एक बार अपने मालिक के हग को सहन कर सकता है पर अगर कोई अनजान आदमी उसे हक करेगा तो तो उसे खतरे के रूप में ही देखेगा। कुछ कुत्तों को गले लगाना बिल्कुल पसंद नहीं है और खास तौर पर अजनमी लोगों का गले और शरीर को हाथों से घेरने पर वो खुद को खतरे में महसूस करते हैं। इसलिए उन्हें जरा प्यार से गले लगाए उन्हें ज्यादा करीब आना पसंद नहीं आता। इसकी जगह आप उसे उसके अनुसार प्यार करे उसे पीट या चेस्ट की तरफ से गले लगा सकते हैं।
हो सकता है की आपका डॉग कुछ शब्द जैसे कम, सेट, ट्रीट, गो को समझ जाए। लेकिन वो हमारी ज्यादा बातों को समझ पाने में असमर्थ होते हैं। इसलिए वो शब्दों से ज्यादा हमारी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देते हैं। सबसे बेहतर एक्सपेरिमेंट है की आप अपने डॉक के साथ पूरा दिन बिना एक शब्द कहे बता दें। आप उसके साथ अपनी बॉडी लैंग्वेज से कम्यूनिकेट कर सकते हैं। उसे कुछ भी बताने के लिए अपने जेस्चर्स का इस्तेमाल करे और इससे आप भी उसे बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
कुत्तों को अकेला छोड़ना
कुत्तों को अकेले छोड़ के जाना। कुत्तों को लोनलीनेस बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती है और उसे वो लोग डिप्रेशन में भी जा सकते हैं और लोगों को एंग्जाइटी भी हो सकती है। अब अगर आपके पास टाइम नहीं है तो कुत्ते पालने से पहले हजार बार सोचना और अगर आपको कहीं बाहर जाना है तो आप उसे नेबर में छोड जाओ या फिर डोगी डे के होते उसमें छोडके जाओ बस उसे अकेला छोड़ के मत जाओ। डॉग्स को बाहर घूमना और वॉक पर जाना बहुत पसंद होता है क्यूंकि इससे उन्हें बाहरी दुनिया को देखने का मौका मिलता है।
लेकिन अगर आप जल्दबाजी में वॉक पर जायेंगे और उन्हें कहीं रुकने का मौका नहीं देंगे तो इससे वो आप पर गुस्सा हो सकते हैं। अब अगली बार जब भी आप डॉग को बाहर घुमाने ले जाए तो उसे भरपूर समय दे। डॉक्स को सोशलाइज करना बहुत पसंद होता है। उन्हें अकेले रहना बिल्कुल पसंद नहीं होता। कुछ मामलों में तो कुत्तों को अकेले रहने से डर लगने लगता है। आपके पास भी इतना समय नहीं होता की उसके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सके। अपने कुत्तों को ऐसी किसी मुश्किल से बचाने के लिए जब कभी भी आप घर पर हो तो उसके साथ समय बिताने की कोशिश करें।
निष्कर्ष :
आज की पोस्ट में हमने जाना की आपको आपके डॉग के साथ व्यवहार करना चाहिये। डॉग को जो पसंद नहीं वो करने से बचना है तभी वो आपका एक अच्छा और ईमानदार दोस्त बन सकता है। आज की पोस्ट ऐसे 10 कुत्तों के बारे में रोचक (facts about dog) बातें बताई है जिन्हे आप समझ लोगे तो आपका डॉग आपसे बहूत करीब रहेगा।
FAQS: Facts About Dog in Hindi
कुत्ते को क्या पसंद नहीं होता?
कुत्ते को आमतौर पर अच्छा नहीं लगता जब उन्हें उनकी प्रिय खिलौने नहीं मिलती हैं। वे ठंडे और बहुत गर्म मौसम को भी नहीं पसंद करते हैं। बाजार जाना और दवाइयां खाना भी कुछ कुत्तों को पसंद नहीं होता।
कुत्तों को चलने से क्या नफरत है?
कुत्तों को चलने से अक्सर जब उन्हें जल्दी में ले जाते हैं या बार-बार रोकते हैं, तो उन्हें नफरत हो सकती है। वे भी लंबे समय तक चलने से थक जाते हैं और इसे पसंद नहीं करते। कभी-कभी गर्म या ठंडे मौसम में भी उन्हें चलने में आसानी नहीं होती।
ऐसा कौन सा भोजन है जिससे कुत्ते नफरत करते हैं?
कुत्ते आमतौर पर उन भोजनों से नफरत करते हैं जो उन्हें अच्छा नहीं लगता, जैसे कि अधिक मसालेदार खाना या बहुत तेज चीज़ें। उन्हें कभी-कभी खुशक मांस, जैसे कि बिना पके या बहुत लंबी अवधि तक रखे हुए मांस, भी पसंद नहीं होता। वे भी कुछ चीज़ें नहीं पसंद करते जैसे कि उनका चयनित भोजन।
कुत्तों को छुआ जाना कहां पसंद नहीं है?
कुत्तों को छुआ जाना अक्सर उन्हें पसंद नहीं होता, विशेषकर उनके चारों पैरों और पांवों के बीच में। वे इसे अक्सर असहज महसूस करते हैं और छुए जाने पर अस्वस्थ भी महसूस कर सकते हैं। कुछ कुत्तों को इससे चिढ़ावा भी हो सकता है, खासकर जब वे आराम में होते हैं।
कुत्ता किस रंग से डरता है?
कुत्ते आमतौर पर लाल, काला और नीले रंग से डरते हैं। इन रंगों के आकार और पैटर्न उन्हें आतंकित कर सकते हैं।