पीरियड में डॉग की कैसे देखभाल करे और क्या खाने को दे

Female Dog periods Time : हैलो दोस्तों, आज का टॉपिक बहुत इम्पोर्टेन्ट है वो है फीमेल डॉग्स के हिट सैकल के बारे में। मतलब पीरियड्स के बारे में। बहुत सारे लोगों को इस चीज़ की इन्फॉर्मेशन नहीं है और है भी तो आंधी अधूरी है। तो आज मैं सारे सिम्पटम्स उनकी टेक केयर सब बताउंगी तो ये पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आप अपने डॉग को उन दिनों में बेटर फील करवा सकते है।

अगर आप सोच रहे है आपको नया कुत्ता लेना है तो भी आपके लिए ये इन्फॉर्मेशन हेल्पफुल रहेंगी। तो ये पोस्ट जरूर एंड तक पढ़े। चलिए फिर शुरू करते हैं आज की इनफार्मेशनल पोस्ट को।  बेसिक्ली जब हिट साइकिल चालू होती है, एक डॉग के लिए वो होती है उनके छह महीने से 2 साल के बीच में। उनकी ब्रीड कैसी है तो उस हिसाब से उनके हार्मोन कितनी जल्दी डेवलॅप होंगे वो होता है। अगर टोय ब्रीड है तो उनकी चार महीने के बाद ही चालू हो जाती है। अगर आपकी लार्ज या एक्स्ट्रा लार्ज ब्रीद है, डॉग तो उस हिसाब से आपको जाएगा डेढ़ साल या 2 साल के बीच में उनके पीरियड्स चालू हो जाएंगे।

डॉग के पीरियड्स कब चालू होते है? (female dog periods time)

Female Dog periods Time
Female Dog periods Time

🐯अगर आप मीडियम साइज का आपका ब्रीड है। कोई भी जैसे-एंड हो, बीगल हो तो उनका एक या डेढ़ साल के बाद डॉग के पीरियड चालू हो ही जाते हैं।

🐯जैसे मैंने कहा है छह महीने में एक बार इनके पीरियड्स होते हैं, जो होंगे 15 या 20 दिन के 20 दिन के ड्यूरेशॅन के लिए एंड ज्यादा ब्लीडिंग होती नहीं है।

🐯इनकी जितनी भी होती है फीमेल डॉग्स इतने मेच्युर हैं कि वो अपने आप को और अगर उनकी ब्लीडिंग कहीं हो या आपके घर पे आपके फ्लोर पे तो वो खुद क्लीन करते हैं।

🐯इस चीज़ को इतनी मेच्युरिटी उनमें होती है लेकिन फिर भी अगर आपको लग रहा है कि ब्लीडिंग ज्यादा हो रही है और आपको स्टेन्स आ रहे हैं, आपके घर में तो डेफिनिट्ली आप उनको डॉग डायपर ले सकते हो।

🐯आपको ये अमेज़ॅन पर मिल जाएगा। आप किसी भी अच्छे पेट स्टोर में चले जाओगे तो आपको डॉग डायपर मिल जाएंगे। अब नए डायपर, नए टाइप के यूज़ रेउसेबल डायपर्स भी आए हैं।

🐯स्पेसिफिकल्ली फॉर पीरियड्स डॉग है। अगर आप किसी बड़े पैड स्टोर में जाओगे तो आप उनको बता सकते हो। हिट सैकल के लिए एक डिफरेंट आता है जो रे यूज़ हो सकता है ताकि आपको वो एक्स्पेन्स ना पड़े।

Read Also: कुत्ते के बाल झड़ने की दवा

डॉग को पीरियड आने के लक्षण 

  • अब बात करते हैं सिम्पटम्स के बारे में। सबसे इम्पोर्टेन्ट है जब आपकी फीमेल डॉग आपके बीच जब हिट पे जाने वाली होगी तो उसके सिम्पटम्स आपको थोड़े दिन पहले ही देखना चालू हो जाएंगे।
  • उसके मूड स्विंग चालू हो जाएंगे। वो पसेस्स्वे हो जाते हैं, एग्रेसिव हो जाते हैं, और बहुत अनकम्फ़र्टेबल होते हैं कभी कभी  उनके पास कोई आए स्पेसिफिकल्ली मेल डॉग्स वो नहीं जाते।
  • उनके पास आए जब उनके पीरियड्स चालू होने वाले होते हैं। आप उनकी टेल देखोगे तो वो बहुत ज्यादा कन्सर्वेटिव हो जाती है, अपने आप में रहती है।
  • कुछ कुछ फीमेल डॉग्स है जो खाना छोड़ देती है एंड कुछ ऐसे है जो एग्ज़ेसिव खाते है तो उनकी अपेताइट चेंज हो जाती है।
  • पूरी तरीके से जो नॉर्मल अपिताइट होगी उसके कंपॅरटिव्ली और एक बार जब उनके पीरियड्स चालू हो जाते है, उसके बाद ओपेन फॉर मीटिंग तो ये बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है।

Read Also: पालतू कुत्तों के लिये सबसे अच्छा खाना

फीमेल डॉग पीरियड मे हो तो क्या करें?

अगर आपकी फीमेल डॉग हिट पे है तो प्लीज़ उसको किसी भी ब्रीड के मेल डॉग से दूर रखिए क्योंकि एक मेल डॉग को कोई और फीमेल डॉग हिट पे है। ये स्मेल पता चल जाती है चाहे।

वो एक किलोमीटर दूर क्यों ना हो? उनको ये स्मेल आ जाती है और अगर उसको ये स्मेल आई मेल डॉग को तो उसको कंट्रोल करना उसका अग्रेशन ये बहुत ज्यादा डिफिकल्ट हो जाएगा क्योंकि वो अग्रेशन उनका कंट्रोल में नहीं रख सकते हैं। उनको और कोई चीज़ नहीं दिखती है।

आपकी फीमेल जो जनरलली किसी को पास नहीं आने देती होगी वो पीरियड्स के टाइम (female dog periods time) पे उनके हिट सैकल के टाइम पे मेल डॉग को मेटिंग के लिए अलाउ करती है।

अगर आप नहीं चाहते हो कि अननेसेसरी ऐक्सिडेंट्स हो तो ये चीज़ इग्नोर करना बहुत ज्यादा जरूरी है कि उन दोनों मेल डॉग और फीमेल डॉग हिट के टाइम पे साथ ना रहे।

और ऑनेस्ट्ली स्पीकिंग बहुत ज्यादा डॉग पापुलेशन हो रहा है सो तों मे सजेस्ट कि अगर आप अपने आपको आपके पास एक ऑप्शन है, अब आपने फीमेल डॉग को न्यूटर करा सकते हो। न्यूटर कराने का एक और बेनिफिट है।

अगर आपको लग रहा है कि आपको ये पीरियड्स हैंडल नहीं हो रहे हैं और  बहुत ज्यादा हो रहा है। स्टेन्स आ रहे हैं तो अब उनको न्यूटर करा दीजिए। अगर आप उनको न्यूटर करा रहे हो तो उनकी पीरियड्स बंद हो जाएंगे।

FAQS: Female Dog periods Time

पीरियड्स के दौरान कुत्ते क्या खा सकते हैं?

कुत्ते को पीरियड्स (female dog periods time) के दौरान साफ़ और प्राकृतिक आहार दिया जा सकता है, जैसे कि उच्च-गुणवत्ता का खाद्य और अपने वेटरिनर की सलाह के अनुसार पोषक आहार।

पीरियड के दौरान कुत्ते की देखभाल कैसे करें?

पीरियड्स के दौरान (female dog periods time), कुत्ते को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है, उन्हें अधिक स्नान देना, स्वच्छता बनाए रखना और समय-समय पर चेकअप के लिए वेटरिनर की सलाह लेना चाहिए।

कुत्ते का पीरियड कितने दिन तक रहता है?

कुत्तों के पीरियड्स आमतौर पर 21 दिनों तक चलते हैं। इसके पहले और बाद कुछ दिनों की गर्भावस्था होती है।

क्या कुत्तों को उनके पीरियड में दर्द महसूस होता है?

कुत्तों के पीरियड्स में कुछ कुत्तों को कमी और थकावट महसूस हो सकती है, लेकिन इसमें अधिकांश कुत्तों को अधिकतम असुविधा नहीं होती।

कुत्ते को साल में कितनी बार पीरियड आता है?

कुत्तों के पीरियड्स (female dog periods time) एक या दो बार साल में आते हैं, औसतन हर 6 महीने में एक बार। यह प्रजननीय संबंधों, उम्र, और प्रजनन क्षमता पर निर्भर करता है।

क्या कुत्ते अपने पीरियड पर प्रेग्नेंट हो जाते हैं?

नहीं, कुत्ते अपने पीरियड पर प्रेग्नेंट नहीं होते हैं। प्रेगनेंसी केवल पर्सिस्टेंस के दौरान होती है, जब वह अंडा उत्पन्न करती है।

Leave a Comment