कुत्ते को गैस्ट्रो होने पर क्या करें, जाने क्या है गैस्ट्रिक के लक्षण और समाधान

Gastroenteritis In Dogs in Hindi : बहुत सारे डॉग बिड आपके पास होते है चाहे छोटे या बड़े जो कोई भी डॉग बिड आपके लिए काफी ज्यादा इम्पोर्टेंट है। आज की पोस्ट में 1 बीमारी के बारे में बताने वाला हूँ जो है गैस्ट्रो यह बीमारी बहुत काफी ज्यादा लोग हल्के में ले लेते हैं जिसके कारण डॉग की मौत भी हो जाती है। न्यू पप्पी को घर पर लाने के बाद भी वो मर जाता है और कुछ बड़े डॉग बीड के साथ भी ऐसा हो सकता है तो ऐसा क्यों होता है यह गैस्ट्रो बीमारी क्या है इसका इलाज क्या है और यह लक्षण क्या क्या है किस वजह से होता है वो सब कुछ आज की इस पोस्ट में जानने को मिलेगा इसीलिये पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े क्यूंकि डॉग लवर के लिये बहुत ही ज्यादा काम आएगी। 

Gastroenteritis Symptoms in Dogs in Hindi

Gastroenteritis In Dogs
Gastroenteritis In Dogs

आपके डॉग को गैस्ट्रो बीमारी (gastroenteritis in dogs) हो जाती है चाहे फिर पप्पी हो यां डॉग हो तो उसके लक्षण क्या क्या होते है। सबसे पहले तो आपका डॉक का धीरे धीरे करके खाना बंद हो जाता है। आपका कुत्ता कुछ भी खाना नहीं खाता बार बार उल्टी करने लग जाएगा। सुबह की दोपहर को की, शाम को की या फिर कुछ भी खाने को देते हो तो तुरंत उल्टी करती है। उसको खाना कुछ भी पचता नहीं है ब्लॉक काफी ज्यादा बीमार हो जाता है और उसका शरीर काफी ज्यादा तपने लगता है और पड़ा रहता है। वह कुछ भी एक्टिविटी नहीं करता काफी ज्यादा देर तक पड़ा रहता है और कुछ उसका एक्टिव सब कुछ खत्म हो जाता है। उसको को दस्त हो जाता है, लूज मोशन हो जाता है। 

लूज मोशन होने के कारण वहाँ पर कभी कबार ब्लड अगर निकल रहा है तो काफी ज्यादा गंभीर हो सकता है। और कभी कभी उसमें पानी भी निकालना चालू हो जाता है। पानी की काफी ज्यादा कमी हो जाती है डॉग की बॉडी के अन्दर कुछ खाता नहीं पानी भी पीना बंद कर देता है जिसके कारण डॉग डिहाइड्रेट हो जाता है। आपके डॉक का वजन देखोगे आप धीरे धीरे करके कम हो जाता है। तो ये सब सारी बीमारी के लक्षण है जिसके कारण आपके डॉक को अगर ऐसा कुछ लक्षण होते तो हो सकता है आपके डॉक को भी ये सारी बीमारी हो रही है। या फिर स्टेज है तो ऐसे में आपको तुरंत ही उसके पास उसका ट्रीटमेंट आपको चालू करना है और तुरंत ही डॉक्टर के पास जाकर उसका चेकअप करना है।

Read Also: क्या डॉग को संतरा खिला सकते है 

कुत्ते को गैस्ट्रो होने के कारण – Causes Of Gastroenteritis In Dogs in Hindi

Viral Infarction 

अब बात करते हैं कि इसका कारण क्या है तो इसके जो कारण होते हैं वो कुछ सटीक नहीं होते कुछ हम बोल नहीं सकते पक्का की इसी कारण से यह हुआ है। तो जो वायरल इन्फेक्शन के कारण होता है अगर कुछ ऐसा इन्फेक्शन फैल रहा है जहाँ आपका डॉग को हो जाता है वहां पर अगर कुछ उसको लग जाता है इन्फेक्शन तो उसके कारण हो सकता है।

Parvovirus

दूसरा जो पार्वो वायरस उसके कारण भी ऐसा गैस्ट्रो करके बीमारी है ये आपके डॉग को हो सकती है पार्वो वायरस भी काफी गंभीर बीमारी है इसके कारण कुछ अदर डॉक्स आपको मिलते हैं उनको कुछ बीमारी है और आपका डॉग उनको मिल गया है उनके साथ खेल लिया तो उसके कारण वो कीटाणु और जम्स से कुछ भी आप बोल सकते हैं आपके डॉक के अंदर आके आपके डॉग की बॉडी भी डैमेज कर सकते हैं। 

Dog Food 

अगर आप कुछ फूड दे रहे हो, डॉग को अचानक से वो फूड चेंज कर रहे हो या फिर फूड जो है खराब हो चुका है वो आपने अपने डॉग को दे दिया खाने को या फिर कुछ बचा कुचा खाना आप रेगुलर डॉक को दे रहे हो तो उसके कारण भी ऐसी बीमारी हो सकती है। डॉग का डायजेस् सिस्टम खराब हो सकता है या बीमार पड़ सकता है और भी कुछ हो सकता है जैसे की पेट में कीड़े बढ़ जाना। 

Read Also: अपने डॉग के लिये 100% Deworming करने का सही तरीका

Deworming

अगर आप डीवार्मिंग नहीं कर रहे हो, 12 साल हो गए, 6 महीने हो गए। आप डॉक्टर जो टाइम टू टाइम डीवॉर्मिंग होता है वो नहीं कर रहे हो तो उसके कारण काफी ज्यादा चांसेस है कि आपके डॉग को जो है ऐसी सारी बीमारी हो सकती है और जैसे कि कुछ पेट में गांठ हो जाना या फिर ब्लड फ्लो होता है और रुक जाना। कभी कबार ऐसी सारी बहुत सारी बीमारी आपके डॉक को हो सकती है जिसके कारण यह रीजन बन सकता है। 

Vaccination 

लोग पैसे बचाने के लिए डॉक का वैक्सिनेशन नहीं कराते, 1 साल करा दिया बस खत्म बढ़ डॉक का वैक्सिनेशन आपको रेगुलर हर साल आपको जरूर से कराना है। वैक्सिनेशन करने के बाद बहुत सारे चांसेज होते है कि अगर आपके डॉग को कोई बीमारी न हो अगर कुछ बीमारी होती है तो चांस है कि वो जल्दी से जल्दी रिकवरी हो जाए क्योंकि डॉग की जितनी भी बीमारी है गंभीर हो जाती है जैसे गैस्ट्रो, पार्वो, वायरल। ऐसी सारी बीमारी में काफी जादा टाइम लग जाता है, खर्चा होता है और डॉग के ऊपर आपको बहुत ज्यादा केयर करनी पड़ सकती है। 

कुत्ते को गैस्ट्रो होने पर क्या करें?

AD 4nXdMvV6tgyVVXKA5tDAN3 89jHmJA3HRZOadR9KX6siGfgknfRlu8lH1 FZSqhz7W45Enlg6mrdZREuTt20OfDriJjv4sJA5WLpx55bixMhDODK3ejuaa9INYh8siviIBbm10dSJL8h9cdTz5DAYOS
  • अब बात करते हैं कि अगर आपको ऐसा कुछ लक्षण या सिमटम दिख रहे है तो आपको उसके आगे क्या करना चाहिए तो सबसे पहले तो इसका घरेलू उपचार कुछ नहीं है आप ऐसा सोचोगे की कुछ घरेलू उपाय कर लूं और डॉग अच्छा हो जाए या मेडिसिन बाहर से लाओ, मेडिकल से लाओ और आपके डॉग को दें दूं तो ये आपकी गलत फैमी हो सकती है आपको तुरंत ही डॉक्टर के पास जाकर उसकी जांच करनी है।
  • जैसे आप डॉक्टर के पास ले जाते हो तो डॉक्टर को कुछ सिमटम से पता चल जाता है कि ऐसा कुछ हो रहा है तो वो कभी कबार सी भी चीज की जांच होती है या फिर अगर आपके डॉक्टर में कुछ ब्लॉकेज है वो चेक करते है सूजन वगैरह हो गया वो देखते है इंटरस्ट्राम में अगर कुछ गड़बड़ हुई तो वो चेक करते है तो डॉक्टर के पास जाकर उसका तुरंत ही आपको चेकअप चालू करना है। 
  • अगर आपको ऐसा थोड़े सा भी लक्षण नजर आते हैं तो उसका ट्रीटमेंट आपको चालू करना है ट्रीटमेंट डॉक्टर जो तुरंत चालू कर देते हैं अगर आपके डॉक वोमिटिंग हो रही है ऐसा आपको लग रहा है कि बार बार डॉग को वोमिटिंग हो रही है तो डॉक्टर क्या करते है उसको वोमिटिंग की मेडिसिन वगैरह देते हैं। 
  • अगर आपका डॉग का खाना बंद हो चुका है काफी ज्यादा डिहाइडे हो गया है तो इस चक्कर में क्या करते फूड थेरेपी होती है जिसमें आपके डॉग को फूड जैसे बाटले होते हैं, सलाइन के बाटले होते हैं या फिर आपका डॉग डिहाइडे हो जाता है तो नसों के जरिए जैसे हम ह्यूमंस में जैसे ब्लड चढ़ाते हैं या फिर बाटली चढ़ाते है वैसे डॉग को भी ऐसे बाटली चढ़ाते है और उसकी अच्छी खासी रिकवरी वहां से हो जाती है। उसके अंदर भी काफी ज्यादा इंजेक्शन वगैरह देते है। 
  • कुत्ते को कुछ ऐसे मल्टी विटामिन विटामिन भी अलग से आपको लिख के दे देंगे वो आपको चालू करना है और डॉग को जो रेगुलर जो ट्रीटमेंट है वह आपको करना है। ध्यान रखना है गैस्ट्रो में और पायरोवायरस में कभी भी ट्रीटमेंट में आप कोई भी कंजूसी मत करना हमेशा रेगुलर जाइएगा।
  • जब तक आपका डॉग फीट नहीं होता तब तक आपको ट्रीटमेंट चालू रखनी है और दोस्तों जैसे कि आप रेगुलर बाटला वगैरह चढ़ाते हो सुबह शाम चढ़ाना पड़ सकता है तो उसमें थोड़ा बहुत खर्चा होता है तो उसका सेविंग आप जरूर से याद रखें।

FAQS: Gastroenteritis In Dogs in Hindi

कुत्तों में गैस्ट्रो को कैसे रोकें?

कुत्तों में गैस्ट्रो रोकने के लिए उन्हें स्वच्छ पानी और खाद्य प्रदान करें और खाने के बाद उन्हें व्यायाम कराएं। 

कुत्तों में गैस्ट्रिक का इलाज कैसे करें?

कुत्तों में गैस्ट्रिक का इलाज करने के लिए उन्हें स्वस्थ और नियमित आहार दें, जिसमें पौष्टिक खाद्य शामिल हो। अधिक फाइबर वाले आहार को पसंद करें। अपने वेटरिनर से सलाह लें और दवाइयाँ दें जो वे प्रिस्क्राइब करें।

गैस्ट्रिटिस वाले कुत्ते को क्या खिलाएं?

गैस्ट्रिटिस वाले कुत्ते को सॉफ्ट और आसान पचने वाले खाद्य दें, जैसे कि ब्राउन राइस और बॉयल्ड चिकन। अपने वेटरिनर से सलाह लें और उनके द्वारा सुझाए गए आहार को खिलाये।

कुत्तों में गैस्ट्रो कब तक रहता है?

कुत्तों में गैस्ट्रो आमतौर पर कुछ दिनों तक रह सकता है, लेकिन यह अधिकतर समय नहीं बढ़ता। यदि यह समस्या बार-बार होती है, तो वेटरिनर सलाह लेना उचित होगा।

घर पर कुत्तों में गैस्ट्रो का इलाज कैसे करें?

घर पर कुत्तों में गैस्ट्रो का इलाज करने के लिए उन्हें आराम दें और उन्हें स्वस्थ और नियमित आहार दें। अगर समस्या बनी रहती है, तो डॉक्टर से सलाह लें और उनके द्वारा प्राप्त की गई दवाइयाँ दें।

गैस्ट्रिटिस से कुत्ते को ठीक होने में कितना समय लगता है?

कुत्ते को गैस्ट्रिटिस से ठीक होने में आमतौर पर कुछ हफ्ते लग सकते हैं, यह विशेषज्ञ चिकित्सा देखभाल और उपचार पर निर्भर करता है। वेटरिनर से नियमित जांच और उनकी सलाह का पालन करना महत्वपूर्ण है।

Leave a Comment