अपने डॉग के लिये 100% Deworming करने का सही तरीका

How to do 100% Successful Deworming in Dog : नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट के माध्यम से आपको पता चलेगा कि डॉग के पेट का कीरा कितना ज्यादा खतरनाक होता है और 100% इसको कैसे मारे और आप लोग जो डिवार्मिंग कर रहे हो 99% चांस है कि गलत डेवार्मिंग कर रहे हो। आप में से कई सारे लोग अपने डॉग को जब भी देखते होंगे कि वो घास खा रहा है, घास खाने के बाद उल्टी कर रहा या फिर पतला पॉटी करा या फिर कंकर, पत्थर, मिट्टी या फिर कुछ भी खा रहा है तो आपको लग रहा होगा कि उसके पेट के अंदर कीरा है और आप लोग उसका डिवार्मिंग कर देते होंगे। दोस्तों, अगर आपके डॉग के अंदर कीरा हुआ और आप लोग डिवार्मिंग कर भी दिए तो 99% चांस है की वो unsuccessful deworming हुआ है। वो कैसे तो चलिए आज की पोस्ट को अंत तक पढ़ते है और devorming करने का सही तरीका जानते है। 

कुत्तों की डिवर्मिंग कैसे करें?

Deworming in Dog
Deworming in Dog

आज की इस पोस्ट में मैं आपको ये भी बताऊँगी की डॉग का 100% डेवार्मिंग कैसे करना था की सारा कीड़ा मर जाए नहीं तो अगर आप लोग एक बार कीरे का दवाई दोगे तो जो अडल्ट की रहा है या फिर जो छोटा मोटा वो मर जायेगा लेकिन जो अंडा है वो अंडा फिर से ग्रो करेगा। और धीरे धीरे फिर वो बड़ा होगा और फिर वो अंडा देगा। आपको 15 दिन, 20 दिन या 10 दिन के बाद ही फिर से वही अक्टिविटी आपके डॉग के अंदर दिखाई पड़ेगा। फिर से कांचे दिखाई पड़ेगा। आप बोलोगे मैंने 5 दिन पहले ही डिपॉमिंग किया था, 10 ही दिन पहले ही deworming किया था और फिर से मुझे वही सिम्पटम्स दिख रहे है क्योंकि आपने गलत तरीके से डिवार्मिंग ही किया है।

Read Also: 3 महीने के पप्पी को क्या खिला चाहिये

कुत्ते की Deworming के Symptoms क्या है?

  • दोस्तों, सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगी कि सिम्पटम्स क्या हो सकते हैं दोस्तों अगर आपका डॉग वोमिटिंग कर रहा है तो वो हो सकता है कीरे की वजह से भी वोमिटिंग कर रहा हूँ।
  • कीरे के वजह से कुछ डॉग पतला पट्टी भी करते है। पॉटी का कलर आपको चेंज होता हुआ दिखाई पड़ेगा। जैसे की वो नॉर्मल जैसा आता है।
  • पीला, पीला तो आएगा फिर बाद में मिट्टी जैसा आएगा। फिर बाद में आपको काला काला दिखाई पड़ेगा तो इसका मतलब ये हो सकता है की पेट के अंदर जो कीड़ा है वो पेट के वॉल को काट रहा है और उसमें से ब्लड निकल रहा है।
  • जिसके वजह से जो खाना है वो काला हो करके आ रहा है। क्योंकि खून डाइजेस्ट होगा तो या तो मिट्टी के तरह होगा या फिर काला हो जाएगा तो पॉटी भी चेंज हो करके आपको दिखाई पड़ेगा।
  • फिर डॉग के आंख में कांची आएगा। खाने पीने में भी नखरा दिखा सकता है। बहुत सारे जो डॉग होते हैं वो नहीं भी दिखाते हैं तो ये सब सिम्पटम अगर आपको दिख रहा है तो इसका मतलब हो सकता है कि आपके डॉग के अंदर कीरा है।
  • दोस्तों एक चीज़ में आपको बता दूँ की जब भी आपको ऐसा दिखे की आपके डॉग के अंदर कीड़ा तो नहीं है, अगर वो उल्टी कर रहा है तो आप लोग उल्टी के सामने बैठिए और कम से कम 1-2 मिनट तक उल्टी में गौर से देखिए कोई कीड़ा तो आपको नहीं दिखाई पड़ रहा है।
  • जीस तरीके से यहाँ पर आपको ये उल्टी दिखाई पड़ रहा है। इसमें अगर आप लोग गौर से देखोगे तो यहाँ पे आपको दिखाई पड़ेंगे।
  • एकदम छोटा छोटा तो आप लोग ये भी देखिए कभी कभी अगर आपका डॉग पतला पॉटी कर रहा है तो आप लोग वहाँ पे बैठ करके गौर से देखे की कुछ हिल तो नहीं रहा तो हो सकता है की वो ये धीरे धीरे भर करके आपके डॉग का हेल्थ गिरा देगा।
  • अगर स्मॉल पप्पी है, छोटा पप्पी है तो उसका ग्रोथ ही नहीं होगा क्योंकि उसका फ्यूचर आगे बहुत ज्यादा हैट ग्रो करना है, बाल उसका बड़ा करना है, लेकिन  भी खाना वो खायेगा सारे के सारे वर्म्स खा जाएंगे और धीरे धीरे आपके डॉग के हेल्थ को भी इफेक्ट करेगा।

Read Also: जर्मन शेफर्ड कुत्ते के कान कितने दिन में खड़े हो जाते हैं

Deworming करने का सही तरीका – How to do 100% Successful Deworming in Dog?

तो यहाँ पर आप लोगों को 100% डेवॉर्मिंग कैसे करना है ये जानना है। अगर आपके डॉग में मतलब की वॉम्स है और तब आप लोग डिवार्मिंग कर रहे हो और एक ही बार आपने टैबलेट दिया है तो वो 99% चांस है कि वो अनसक्सेसफुल डिवार्मिंग ही होगी। क्योंकि डिवार्मिंग जो टैबलेट होते हैं या फिर सिरप होते हैं, एक बार देने से ऐसा जरूरी नहीं है कि 100% किरा मर जाएगा। उसका अंडा बचा हुआ रह सकता है। पेट के अंदर ही तो जैसे ही अंडा बढ़े 1-2 दिन में अंडा फुट जाता है तो जैसे ही अंडा फूटे आपको फिर से deworming करना है।

डिवार्मिंग टेबलेट का नाम क्या है 

🐶 तो कौन सा डिवार्मिंग मेडिसिन यूज़ करना ये भी मैं आपको बता दे रही हूँ।

🐶 जो मेडिसिन आता है या फिर सिरप आता है। नोर्मल्ली वे प्रोजेक्विंटल आता है, फिनबेंडाजोल होता है और अब जो नए नए टाइप्स के आ रहे हैं, उसमें अलग अलग भी मेडिसिन हो सकते हैं।

🐶 लेकिन जो अल्बेंडाजोल है बहुत ही है पावर का मेडिसिन होता है, इससे लगभग और टाइप्स के वॉम्स खत्म हो जाते हैं।

🐶 ये एल्बेंडाजोल ह्यूमन में भी यूज़ किया जाता है। जेंटल नाम से आता है या फिर आप लोग भी यूज़ कर सकते हो।

🐶 अल्बेंडाजोल नॉर्मल्ली डॉग्स या पप्पीज़ में रेकमेंडेड नहीं होता है कि उसको दिया जाए, लेकिन फिर भी यूज़ किया जाता है।

🐶 दोस्तों जो कम पावर का मेडिसिन आता है, जीसको बोलते हैं। इसको अगर आप लोग ज्यादा मात्रा में भी यूज़ कर दोगे तो डॉग पे कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा।

Read Also: गर्मियों में कुत्तों के लिए वरदान से कम नहीं है ये सरबत

Deworming कितने दिन मे करना होता है

तो इसलिए अगर आप ये कन्फर्म हो जाते हो कि आपके डॉग्स में वॉम्स हैं। उसके बाद आपको क्या करना है? किस से आपको अपने डॉग का deworming करना है? दोस्तों इसका एक डोस होता है, वो कैसे होता है? आपको 3 दिन कंटिन्यू देना पड़ता है। अपने डॉग को ठीक है जैसे कि आज आपने दिया, कल दिया, फिर परसों दे दिया और मैं आपको आगे इसका डोस भी बताऊँगी। लेकिन 3 दिन देने के बाद आपको 3 दिन गैप कर देना और फिर से 3 दिन देना है। अगर आप लोग ऐसा करते हो तो ये deworming कराने का सही तरीका होता है।

FAQS: How to do 100% Successful Deworming in Dog?

Deworming in Dog
Deworming in Dog

आप कितनी बार कुत्ते को डीवर्म कर सकते हैं?

आपको कुत्ते को कितनी बार डीवर्म करना चाहिए ये उनकी उम्र और उनमें कीड़े हैं या नहीं, इस बात पर निर्भर करता है।

साल में एक बार डीवर्म कैसे करें?

अपने पालतू कुत्ते को साल में एक बार डीवर्म कराना उसके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। इसके लिए वेटरिनेरीयन के सुझाव पर एक डीवर्मिंग स्केड्यूल तैयार करें।

मुझे अपने कुत्ते को डीवर्म कैसे करना चाहिए?

कुत्ते को डीवर्म करने के लिए, एक वेटरिनेरीयन से सलाह लें और उनके दिशानिर्देशों का पालन करें। सामान्यत: एक डीवर्मिंग दवा को खाने या पानी के साथ मिलाकर देना होता है।

आपको कैसे पता चलेगा कि आपके कुत्ते को डीवर्मिंग की जरूरत है?

कुत्ते को डीवर्मिंग की आवश्यकता वेटरिनेरीयन द्वारा निर्धारित की जाती है, जो आपके कुत्ते के स्वास्थ्य का  मूल्यांकन करेंगे। वे पेट के कीड़ों के लक्षण जैसे खाने में आवर्ती बदलाव, उलटी, दस्त, या वजन कमी का मूल्यांकन कर सकते हैं।

Leave a Comment