3 महीने के पप्पी को क्या खिलाना चाहिये | How to Take Care of Puppy

How to Take Care of Puppy : आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है की डॉग को 3 महीने के बाद क्या खिलाना चाहिए और क्या नहीं खिलाना चाहिए। काफी लोग कई सारी गलतियाँ कर देते हैं, कुछ ऐसा फीड कर देते हैं जिसके कारण डॉग को काफी ज्यादा प्रॉब्लम होती है। बल्कि कई बार उनकी डेथ भी हो जाती है तो इस मामले में आपको ज़रा भी रिस्क नहीं लेना चाहिए और प्रोपरली फॉलो करना चाहिए कि किस तरह से क्या खिलाना है और क्या नहीं खिलाना। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। काफी इम्पोर्टेन्ट थिंग्स में बताने वाली हूँ। इसमें सब कुछ अगर आप फॉलो करो तो आपकी डॉग के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा। तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।

3 month ke puppy ko kya khilaye

How to Take Care of Puppy
How to Take Care of Puppy

सबसे पहले आपको ये तो पता ही होगा कि थ्री मंथ तक हम क्या फीड कर सकते हैं फिर भी मैं आपको एक बार बता देती हूँ जिससे आपको पता चले प्रोपरली अगर आपके पास थ्री मंथ से कम का पप्पी हो तो उसे भी आप कैसे फीड करें तो सबसे पहली चीज़ याद रखें अगर आपने अडॉप्ट नहीं किया अभी तक तो ये चीज़ याद रखेगी।

दो महीने या डेढ़ महीने के बाद अगर आप अडॉप्ट करते हो पप्पी को तो काफी ज्यादा बेनिफिट होगा क्योंकि उसको उसकी मदर का मिल्क मिलेगा जिसके चलते उसको आगे चलके कोई डिजीज नहीं होगी या फिर प्रॉब्लम ज्यादा फेस करने को नहीं मिलेंगे। साथ साथ अगर आप 40-45 दिन तक आप उसे एग दे सकते हो, जो शेर एग स्टार्टर आता है पप्पी के लिए वो दे सकते हो उसके बाद आप धीरे धीरे स्टार्टर फुड पे स्विच कर सकते हो।

लोग पप्पी को लेने के तुरंत बाद ही से चालू कर देते हैं कि अभी लाया है और उसको एग देना स्टार्ट कर देते हैं, चिकन स्टार्ट कर देते हैं और इसी के चलते डॉग की डेथ भी हो सकती है। इसलिए इसको अभी स्टेज में कुछ देना नहीं है। आपको डॉग के अलग अलग डाइट प्लेन्स आते हैं।

Read Also: पालतू कुत्तों के नाम की लिस्ट हिंदी में

3 महीने के पिल्ला को क्या खाना देना है? – 3 Month Puppy Feeding Schedule

थ्री मंथ्स के बाद क्या देना है? तो थ्री मंथ्स के बाद आपको जो पप्पी स्टार्टर फ़ूड आता है वो देना स्टार्ट कर सकते हैं। आप अपनी पप्पी को वो स्टार्टर फुड आप जीस भी कंपनी का देना चाहते हो। कई सारे ब्रांड्स आपको देखने को मिलेंगे जैसे पेडिग्री, रॉयल, हुआ। कई सारे ऐसे ब्रांड्स मिलेंगे, जो आपके डॉग के लिए सूटेबल हो और इससे ज्यादा बेनेफिशियल हो वो आप सेलेक्ट कर सकते हैं।

तो थ्री मंथ्स के बाद और आपको क्या स्टार्ट कर लेना है तो थ्री मंथ्स के पहले कुछ भी एक्स्ट्रा आपको देने की जरूरत नहीं है। जो बताया वो कर सकते हैं या फिर कोई भी प्रॉपर डॉक्टर्स होता है उससे गाइडलाइन्स ले सकते हैं। वो भी आपको काफी कुछ इन्फॉर्मेशन दे देते हैं।

फिर जो 3 मंथ्स के बाद है, आप जो स्टार्टर फ़ूड तो दे रहे हो उसके साथ साथ आप तो उसके बाद वो चार या साढ़े चार मंथ का हो जाए, उसके बाद आप उसे एग देना स्टार्ट कर सकते हो और एग आपको डाइरेक्टली देना स्टार्ट नहीं करना है की दो दे दिए। तीन दे दिए हाफ हाफ आप दे सकते हो हाफ अपने डॉग बिट को या फिर पप्पी को फीड कर सकते हो और उसके बाद थोड़े थोड़े टाइम के बाद आप बढ़ा सकते हो यानी फुल वॅन एग उसे दे सकते हो।

एक चीज़ हमेशा याद रखें। एग कच्चा नहीं देना है, आपको बॉईल करके देना है क्योंकि रॉय के कारण डॉग में काफी ज्यादा प्रॉब्लम देखने को मिलती है। इसलिए बॉईल करके आप अपने डॉग को एक दीजिये। अब ये दो कंटिन्यू कंटिन्यू रखें

5 मंथ के डॉग को क्या खिलाये –  5 Month Puppy Feeding Schedule

How to Take Care of Puppy
How to Take Care of Puppy

साथ साथ अपने डॉग को आप राइस देना भी स्टार्ट कर सकते हो। जब वो फाइव मंथ का हो जाए या साढ़े पांच का हो जाए। उसके बाद आप उसे इस दिन अभी स्टार्ट कर सकते हो। कई सारे फ्रूट्स होते हैं जो डॉग के लिए काफी इम्पोर्टेन्ट होते हैं, उनकी कैल्शियम की नीड कम्प्लीट करते हैं। विटामिन मिलते उनमें से कुछ फ्रूट से जैसे पापा यह हुआ, पमकिन हुआ, वाटरमेलन हुआ, बनाना हुआ। यह सब थोड़ी थोड़ी क्वांटिटी में आप देना स्टार्ट कर सकते हो।

आप एप्पल भी खिला सकते हो, एप्पल में हमेशा याद रखिए कि आप अगर एप्पल देना चाहते हो, अपने डॉग बिट को तो उसकी सीड्स जरूर से निकाल लीजिएगा क्योंकि उसमें काफी टॉक्सिक्स होते हैं। उसके डॉग को काफी ज्यादा प्रॉब्लम होती है इसलिए उसकी सीड जरूर निकाल लीजिएगा और सब थोड़ी थोड़ी क्वांटिटी में देना आपको स्मार्ट करना अगर आप देना चाहते हो तो कई सारे वेजीटेबल भी है जो आपने डॉग ब्रीड को दे सकते हो। आप कैरेट भी आप दे सकते हो। कई सारे बेनिफिटस उसमें देखने को मिलते हैं।

Read Also: पीरियड में डॉग की कैसे देखभाल करे और क्या खाने को द

6 मंथ के डॉग को क्या खिलाये –  6 Month Puppy Feeding Schedule

उसके बाद आपको 6 मंथ के डॉग को क्या देना है? तो सिक्स मंथ का जब आपका पप्पी हो जाए उसके बाद आप उसे चिकन देना भी स्टार्ट कर सकते हो। उससे पहले ना दीजिए क्योंकि चिकन के कारण भी अगर Earlie Stage में देते हैं तो काफी सारा प्रोब्लम्स होते हैं। तो जैसे सिक्स मंथ का हो जाए आपका पप्पी उसके बाद आप थोड़ी थोड़ी क्वांटिटी में देना स्टार्ट कर सकते हैं।

इसे भी अचानक स्टार्ट मत कीजिए क्योंकि अगर अचानक से उसकी डाइट बदल जाएगी तो उसमें भी लूज़ मोशन देखने को मिल सकता है। काफी ज्यादा प्रॉब्लम देखने को मिल सकता है। तो आप सोचोगे कि अचानक क्यों ऐसा हो रहा है डॉग को कि बीमार पड़ रहा है, खा नहीं रहा है तो थोड़ी थोड़ी क्वांटिटी में आप देना स्मार्ट कीजिएगा। एग में भी याद रखिए कि बॉईल देना है साथ साथ जो मैंने अभी चिकन का बताया उसको भी याद रख लेगी कि आपको बॉईलड करके ही देना है। अगर रॉ मीट देते हो डॉग को तो उसमें काफी ज्यादा प्रोब्लम्स देखने को मिलती है।

सेवन मंथ के डॉग को क्या खिलाये – 6 Month Puppy Feeding Schedule

कुत्ते के बच्चे को 7 मंथ के बाद आप दही भी देना स्टार्ट कर सकते हो। अपने पप्पी को वो भी काफी अच्छा रहेगा एक बार अपने डॉक्टर से यानी जो डॉक्वेट है उससे सजेशन जरूर ले लीजियेगा क्योंकि उनको डॉग की हिस्टरी पता होती है इसलिए वो बता सकते है की प्रोपरली उसको क्या देना है यानी मिल्क रिप्लेसमेंट दे सकते है या नहीं तो एक बार कन्फर्म जरूर कर लीजियेगा कि मैं ये दूं या नहीं।

साथ साथ याद रखे कि अपनी डॉग की वैक्सीनेशन और डिवार्मिंग जरूर से टाइम टु टाइम कराते रहिए। वैक्सीनेशन जो डॉक्टर बताते हैं कि ऐइट मंथ के बाद लगती है या फिर थ्री मंथ के बाद जो भी लगती है उनको कंप्लीट जरूर से कराइएगा अपने वेट से कन्फर्म कर लीजिए वो आपको डेट बताएंगे। उस डेट को आपको जाना है और वैक्सीन करवाना है।

कुत्ते के बच्चों को कितना खाना सकते है – How much to feed a puppy

AgePortionsFrequency
8-12 WeeksSmall Portions3-4x/day
4-5 MonthsPuppy Food3x/day
6-8 MonthsPuppy Food2x/day
9-11 MonthsAdult Food2x/day
1-2 YearAdult Food2x/day
2 Year +Adult Food2x/day
Read Also: पालतू कुत्तों के लिये सबसे अच्छा खाना

FAQS: How to Take Care of Puppy


How To Take Care Of Puppy
How To Take Care Of Puppy

कुत्ते के छोटे बच्चों को क्या खिलाना चाहिए?

कुत्ते के छोटे बच्चों को पहले महीने माँ का दूध पिलाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्हें उपयुक्त उम्र के साथ अच्छे क्वालिटी का पप्पी फूड दिया जा सकता है। वे संतुलित आहार और पर्याप्त पानी के साथ स्वस्थ रहेंगे।

20 दिन के पिल्ला को क्या खिलाएं?

20 दिन के पिल्ले को अपनी माँ का दूध पिलाना सर्वोत्तम है। इसके अलावा, उन्हें वेटरिनेरियन की सलाह पर पिला फूड भी दिया जा सकता है।

40 दिन के पिल्ला को क्या खाना चाहिए?

40 दिन के पिल्ले को अब धीरे-धीरे ठंडा दूध पिलाना बंद करके उच्च गुणवत्ता वाला पप्पी फूड दिया जा सकता है। विशेषज्ञ की सलाह पर, उन्हें बोईल्ड और मैश्ड नॉन-स्पाइसी मीट या सॉफ्ट बिस्किट्स भी दिए जा सकते हैं।

पप्पी को कितना पानी पीना चाहिए?

पप्पी को प्रतिदिन उम्र के हिसाब से 250 मिलीलीटर से 500 मिलीलीटर तक पानी पिलाया जा सकता है। यह उनके आयु, आकार और गतिविधि के आधार पर भिन्न हो सकता है।

1 महीने के पिल्ला को क्या खिलाएं?

1 महीने के पिल्ले को अपनी माँ का दूध पिलाना सर्वोत्तम है। उन्हें उम्र के अनुसार डॉक्टर की सलाह पर पप्पी फूड भी दिया जा सकता है।

2 महीने के कुत्ते को क्या खिलाना चाहिए?

2 महीने के कुत्ते को अब ठंडा दूध पिलाना बंद करके उच्च गुणवत्ता वाले पप्पी फूड का आरंभ किया जा सकता है। इसके अलावा, उन्हें उम्र के हिसाब से सॉफ्ट बिस्किट्स या डेंटल ट्रीट्स दिया जा सकता है।

पप्पी को कितने दिन में नहाना चाहिए?

पप्पी को लगभग हर 2 सप्ताह में नहलाना चाहिए, लेकिन इसे उनकी गंदगी और त्वचा की स्वास्थ्य पर आधारित किया जा सकता है। समय-समय पर उनकी देखभाल और त्वचा की स्वच्छता का ध्यान रखना अवश्यक है।

Leave a Comment