इस पोस्ट में हम आपको कुत्ते के बाल क्यों झड़ते हैं, Dog के बाल झड़ने के क्या कारण हो सकते है और कुत्ते के बाल झडने से कैसे रोकें और उपचार इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । जिस तरह से इंसानों के बाल झड़ते हैं उसी तरह से कुत्ते के बाल भी झड़ते हैं । गलत खान-पान और रहन सहन के वजह से इंसान और कुत्तों के बाल झडने लगते हैं । कभी कभी कुत्ता हमारे घर के अंदर चला आता हैं तब पुरे घर में कुत्ते के बाल फैल जाते हैं।
कभी कभी कुत्ते को कोई रोग होने की भी संभावना होती हैं । इससे कुत्ते के साथ साथ हमें भी नुकसान हो सकता है कई बार अगर इस समस्या का इलाज नहीं किया जाये तो कुत्ते के शरीर के बाल झड़ जाते है और कुत्ते की खाल नंगी हो जाती है । इसलिए कुत्ते के बाल झडने से रोकना बहुत ही जरूरी होता हैं । इसलिए कुत्ते के बाल क्यों झड़ते हैं , कुत्ते के बाल झडने से कैसे रोकें और उपचार इसके बारे में इस पोस्ट में जानकारी देने वाले हैं। कुत्ते के बाल क्यों झड़ते हैं , कुत्ते के बाल झडने से कैसे रोकें और उपचार इसकी पुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरुर पढ़े । सबसे पहले जान लेते है इसके क्या कारण हो सकते हैं।
कुत्ते के बाल झडने के क्या -क्या कारण होते है
1. संक्रमण के कारण
अगर कुत्ते के शरीर में कोई संक्रमण हो गया हैं तो कुत्ते के बाल झड़ सकते हैं । कुछ समस्याओं में कुत्ते के मुंह , कान और नाक के उपर के बाल झड़ जाते हैं । इसका जल्दी से जल्दी उपचार करना जरूरी होता हैं । इसके साथ कभी कभी कुत्तों में सुजन और खुजली की समस्या देखने को मिलती हैं ।
2. एलर्जी के कारण भी कुत्ते के बाल झड़ सकते हैं।
इंसानों के तरह कुत्ते में भी एलर्जी की समस्या देखने को मिलती हैं । एलर्जी होने के कारण कभी कभी कुत्ते के बाल झडने लगते हैं और कुत्ते को खुजली भी हो सकती हैं । यह एलर्जी खाने पिने के वजह से भी हो सकती हैं या कुत्ते के खरोचने के वजह से भी एलर्जी हो सकती है । बाल झडने की समस्या दूर करने के लिए एलर्जी का उपचार करना चाहिए ।
3. जेनेटिक समस्या
आपको यह पता ही होगा की चीनी क्रेस्टेड और मैक्सिकन हेयरस्टाइल इन कुत्तों को बाल नहीं होते । कभी कभी किसी कुत्ते में जेनेटिक समस्या पाई जाती हैं । उसके वजह से कुत्ते के बाल झड़ते हैं । जेनेटिक समस्या की वजह से कुत्ते के बाहरी कान के बाल , गर्दन के नीचे के बाल छाती और पेट के बाल झड़ सकते हैं । अगर कुत्ते के बाल जेनेटिक समस्या के वजह से झड़ रहे हैं तो इसका कोई भी इलाज नहीं हो सकता ।
4. पोषण की समस्या
कुत्ते को सही आहार देना चाहिए । कम आहार या ग़लत आहार के वजह से भी कुत्ते के बाल झड़ सकते हैं । अगर कुत्ते को पोषण की समस्या हैं तो उसके बाद धीरे धीरे भी बढ़ सकते हैं और बाल भंगुर भी हो सकते हैं ।
5. कुशिंग रोग
कभी कभी कुत्ते के बाल कुशिंग रोग से वजह से भी झड़ते हैं । कुशिंग रोग इस बिमारी को कुशिंग सिंड्रोम इस नाम से भी जाना जाता है । हार्मोन कार्टिसोल के अधिक प्रवाह के कारण यह बिमारी होती हैं । बहुत ज्यादा पेशाब होना यह इस बिमारी का लक्षण हैं । अगर आपके कुत्ते में यह समस्या हैं तो आपको आपके कुत्ते को बहुत ही जल्दी डाॅक्टर के पास लेकर जाना चाहिए । इस बिमारी का इलाज दवाइयों से भी होता हैं और सर्जरी भी होती हैं ।
6. सीजन में बदलाव के कारण
अक्सर सर्दियों में ठण्ड से बचने के लिए कुत्तो में ज़्यदा घने बाल की परत शरीर में बन जाती है जो उन्हें ठण्ड से बचाती है। सर्दियाँ ख़तम होने के बाद यह बाल अपने आप की धीरे धीरे गिरने लगते है ताकि गर्मियों में वह मौसम के अनुकूल रह सके। तो यह नेचुरल प्रकिर्या है इसमें आपको किसी प्रकार का उपचार करने की जरुरत नहीं होती है।
कुत्ते के बाल झडने से रोकने के लिए उपचार
1. पौष्टिक आहार दें
पोषण में कमी के वजह से भी कुत्ते के बाल झड़ सकते हैं । इसके वजह से आपके कुत्ते के त्वचा और बालों को नुकसान हो सकता है । इसलिए हमेशा कुत्ते को पौष्टिक आहार दिजिए । आपको कुत्ते को मांस , अंडे इस तरह का खाना देना चाहिए । कुत्ते के आहार में सब्जियों का भी समावेश रखे । गाजर , तरबूज , खीरा , सेब यह कुत्ते को जरूर खाने के लिए दिजिए । सेब और तरबूज कुत्ते को खाने के लिए देने से पहले उसके बीज जरुर निकाल दें । अगर किसी प्रकार का खाना खाने से आपके कुत्ते को एलर्जी होती हो तो आपको वह खाना कुत्ते को नहीं देना चाहिए । आपको कुत्ते के लिए अच्छी आहार योजना तैयार करनी हैं तो डाॅक्टर से जरूर बात करें ।
2. ज्यादा पानी पिलाएं
अगर आपको कुत्ते का स्वास्थ्य और बाल अच्छे रखने हैं तो उसको सही मात्रा में पानी पिलाएं । कुत्ते के शरीर में पानी की कमी न होने दें । आपको कुत्ते को ज्यादा से ज्यादा पानी पिने के लिए प्रोत्साहित किजिए । पानी में कुछ ना कुछ मिलाकर दिजिए जो उसे पसंद आए और पानी पीएं ।
3. तनाव के कारन
जैसे इंसानों के तनाव के वजह से बाल झड़ते हैं उसी तरह से कुत्तों के भी तनाव के वजह से बाल झड़ते हैं । इसलिए अगर आपका कुत्ता किसी तनाव में हैं तो आपको उसके तनाव का कारण पता करना चाहिए । और जितना हो सके उसको तनाव से दूर रखने की कोशिश करें
4. नीम का रस
कुत्ते के बाल झडने से रोकने के लिए नीम का रस मददगार साबित हो सकता है । नीम के रस से कुत्ते की त्वचा और बालों की समस्या दूर हो जाती है । अगर आपको आपके कुत्ते के बाल झडने से रोकने हैं तो थोड़ी देर कुत्ते के बालों पर नीम का रस लगाएं रखे और थोडी देर बाद बाल धोएं ।
5. सेब का सिरका
कुत्ते के बाल झडने से रोकने के लिए यह उपाय भी बहुत अच्छा है । जिस तरह से नीम का रस लगाने से कुत्ते के बाल झडने से रुक जाते हैं उसी तरह से सेब का सिरका बालों पर लगाने से भी कुत्ते के बाल झडने से रूक जाते हैं । रुई के फाहे से सेब का सिरका कुत्ते के बालों पर लगाएं । और थोडी देर बाद कुत्ते के बाल धो दें । सेब का सिरका कुत्ते के बाल झडने से रोकने के लिए लाभदायक साबित होगा ।
6. नियमित साफ सफाई रखे
कुत्ते को नियमित नेहलाये , उसके बालो की साफ रखे ,नियमित साफ सफाई को रखकर भी आप कुतो में बालो की गिरने की समस्या को कम कर सकते हो।
7. संकर्मित कुत्तो से दूर रखे
अगर आपका पालतू कुत्ता गली के कुत्तो के साथ खेलता है जो की हो सकते हैं किसी बीमारी से ग्रषित हो तो आप अपने कुत्ते को उन कुत्तो से दूर ही रखे। लेकिन आप शुबह शाम को अपने कुत्ते को बाहर जरूर लेकर जाएँ। इस पोस्ट में हमने आपको कुत्ते के बाल क्यों झड़ते हैं , कुत्ते के बाल झडने से कैसे रोकें और उपचार इसके बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :
- कुत्ते किस चीज से डरते हैं dogs को डराने के best तरीके
- कुत्ते को क्या पसंद होता है जानिए | ये 9 चीज़े आपके डॉग को सबसे ज़्यादा पसंद है
- इंसानो की 10 हरकते जो कुत्तों को बिलकुल पसंद नहीं आती | Facts About Dog in Hindi
- डॉग बार बार उलटी करे तो क्या करे ? जानिए
- सामान्य परिवार के लिए किस नस्ल के कुत्ते को पालना चाहिये।