लेब्राडोर डॉग को क्या खिलाना चाहिए

Labrador Dog Diet Plan : लेब्राडोर डॉग पतला बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता वो मोटा ही अच्छा लगता है। अगर पहले से मोटा है तो प्लीज़ ये फ़ॉर्मूला मत दीजिएगा क्योंकि ओबेसिटी का शिकार वो हो सकता है, लेकिन पहले से पतला अगर लेबोराडोर आपके पास है वह कमजोर है तो आज के इस फ़ॉर्मूला को इस्तेमाल करके आप उसे मोटा तगड़ा बना सकते है। लेकिन ये फ़ॉर्मूला इस्तेमाल करने से पहले कुछ ऐसे प्रिंसिपल है जिनको आपको फॉलो करना पड़ेगा। अब वो प्रिन्सिपल क्या क्या है? ये जानने के लिये पोस्ट अंत तक ज़रूर पढ़े। 

डिवार्मिंग – Deworming

नंबर वन है की आपने डिवार्मिंग टाइम टु टाइम करवाई है या नहीं करवाई है, डिवार्मिंग करवाइये और हर बार दवा बदल बदल करके डिवार्मिंग करवाइए। ये बहुत ही बेटर रहेगा। इसके अलावा सेकंड जो टॉपिक में हमेशा आपको बोलता हूँ वो है डिवार्मिंग के बाद क्या आपने उसे लिवरटोनिक दिया? अगर लिवरटोनिक दिया तो ये बेस्ट है, बहुत बढ़िया है।

कम से कम 10 दिन और आप हर महीने 10 दिन लिवोटोनिक दे सकते हैं। डिवार्मिंग हर दो या तीन महीने से करवा सकते हैं। तीन महीने से लैब्राडोर के लिए बेटर रहेगा।

Read Also: सामान्य परिवार के लिए किस नस्ल के कुत्ते को पालना चाहिये

मल्टी विटामिन बी – Multi Vitamin B

इसके अलावा अगली जो बात हम लेते हैं वो है मल्टी विटामिन बी। विटामिन बी Labrador Dog Diet Plan में डॉग को देना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है लेकिन मल्टी विटामिन के बाद जो मैं बात बताने जा रहा हूँ वो आपको देना आवश्यक है। वो क्या क्या यह जानने के लिये पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Labrador Dog Diet Plan In Hindi

Labrador Dog Diet Plan In Hindi
Labrador Dog Diet Plan In Hindi
खाना मात्रा समय 
रोटी/चावल1 कपसुबह और शाम
दूध/दही1 कपसुबह
अंडा1 या 2हर दिन
मांस1 कपदोपहर
सब्जियाँ1/2 कपदोपहर
दाल1/2 कपदोपहर
फल1/2 कपदोपहर और शाम
नमकस्वादानुसार                –
पानीप्यास के हिसाब से                –
Read Also: गर्मी में डॉग को क्या खिलाना चाहिये

चावल और मसूर की दाल

चावल और मसूर की दाल इन्हें कैसे इस्तेमाल करना है ये बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है। इनको जानना है तो देखिए शुरुआत वाले तीनों प्रिंसिपल आपने फॉलो कर लिए और जो डाइट आप दे रहे हैं उसे देते रहे। कोई दिक्कत नहीं है। जो डॉग फुड दे रहे हैं या कुछ भी आप दे रहे हैं उसे देते रहिए। लेकिन साथ में ये दोनों चीजें देनी है और कैसे देनी है? ये जानने के लिये पोस्ट को अंत तक पढ़े।

राइस जो है अगर ब्राउन राइस मिल जाए तो अच्छा है, नहीं तो व्हाइट राइस ही चलेंगे। राइस बॉइल्ड करके देने रहते हैं राइस जो हम देते हैं उसको अच्छी तरीके से डाइजेस्ट होने दे और डाइजेस्ट करवाने के लिए पूरे राइस को जैसे आप पूरे दिन में जितना भी डाइट देते हैं, उनमें अगर इसको ज्यादा बाहर दिया जाए, दो बार तीन बार दिया जाए। ये Labrador Dog Diet Plan काफी फायदेमंद होने वाला है। 

Read Also: दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्ते कौनसे है

मतलब एक जो निश्चित डोस है उसे दो या तीन भागों में बांट करके अगर दिया जाए तो बहुत ही बेस्ट रहता है। लेबरा डोर के लिए उसे मोटा तगड़ा करने के लिए। इसके अलावा मसूर की दाल ये  कैसे देना है? आइये पोस्ट में आगे पढ़ते है।

इस दाल को पहले आपको सेक लेना यानी रोस्टेड कर लेना। इसको और इसकी अच्छी तरीके से सिकाई करके हल्का सा ये जैसे रेडियस टाइप की होती है तो हल्का सा कलर ब्राउनी सोने लग जाता है।

उस समय इसे आप ठंडा करने के लिए रख दीजिए, उसके बाद पीस करके पाउडर बना लीजिए। और ये पाउडर और चावल पके हुए इन दोनों को मिक्स करके आपने कुत्ते को दीजिए।

इस तरीके से आप चावल और मसूर की दाल दें सकते हो अपने डॉग को। ये सब चीजें खिलाने से Labrador Dog को मोटा और हैल्थी बना सकते है।  उम्मीद है की आपको आज की पोस्ट  Labrador Dog Diet Plan के बारे में जो जानकारी दी है वो काफी उपयोगी रही होगी।

लैब्राडोर डॉग के बारे में जानकारी 

🐶 सबसे पहले तो जो लैब्राडोर डॉग होता है उसके अंदर एक प्रॉब्लम रहती है ओबेसिटी की। अगर आप अपने डॉग को ओवरवेट कर रहे यानी अगर आप एवरेज फूड अपने डॉग को नहीं दे रहे हो तो आपका डॉग ओबेसिटी हो जाएगा बॉडी बहुत ज्यादा ही फैट गेन कर लेगी बहुत काफी ज्यादा भद्दा लगेगा बाद में चल के 1 प्रॉब्लम आती है हेयरफॉल की जो लैब्रेडोर होता है। 

🐶 जैसे जिसके घर में अगर लैब्रेडोर होगा उसने काफी ज्यादा नोटिस किया होगा कि सोफे के ऊपर, बेड के ऊपर अपने हेयर्स नजर आए होंगे क्यूंकि बहुत ज्यादा हेयरफॉल देखने को मिलता है और स्पेशली जब वेदर चेंज होता है तब लेब्रेडोर के अंदर आपको हेयरफॉल देखने को मिलेगा तो गाइस आपको प्रॉपर डिवर्मिंग भी करवानी है और साथ में वैक्सिनेशन भी रखनी है। 

🐶 लैब्राडोर डॉग बहुत ज़्यादा सेंसिटिव टाइप की ब्रीड होती है। अगर थोड़ा सा भी टेम्प्रेचर चेंज हो रहा है तो वो उसकी हेल्थ खराब होनी स्टार्ट हो जाती है तो आपको डेली टू डेली चेकअप भी जरूर करवाना है अपने वेटनरी डॉक्टर से। 

🐶 लार्ज एरिया नीडेड यानी दोस्तों इसका मतलब क्या है आपका जो लेब्रेडोर होता है उसको आप एक लिमिटेड जगह पर नहीं रख सकते उसको उसको एक अच्छा है कि यार्ड चाहिए होता है यां एक अच्छी जगह चाहिए जिसमें वो अच्छे से खेल सके, रह सके, अच्छे से वो वोक्स कर सके, अच्छे से वो एक्सरसाइज कर सके। 

🐶 अगर दोस्तों आप ऐसा कर रहे हो तो आपका डॉग बहुत ज्यादा हेल्दी रहेगा अगर आप नहीं कर रहे हो तो आपको बहुत सारी प्रॉब्लम भी हो सकती है। एक प्रॉब्लम आती है आप अपने डॉग को यानि जो लेबरेडर होता है। स्पेशली उसको डेली वॉक जरूर करवानी पड़ेगी अब डेली वॉक क्यों करवानी पड़ेगी क्यूंकि दोस्तों अगर आप वॉक नहीं करवाओगे तो ओवर वेट हो जाएगा, ओवरवेट हो जाएगा तो आगे चलकर काफी ज्यादा प्रॉब्लम होगी। 

🐶 जो बेसिकली जो लैब्रेडोर है वो एग्रेसिव है तो गाज आपने उसको अच्छे से ट्रेन नहीं किया। यानि एग्रेसिव का मतलब क्या होता है कि उसके अन्दर गुस्सा आ जाना। अगर आप उसको ऐसी ट्रेन कर रहे हो कि यानि जो घर के जो मेंबर्स होते हैं उनके साथ तो फ्रेंडली रहना है और बाहर वालों को यानि जो बाहर का है उसको उसके साथ अग्रेसिव हो जाना है। 

🐶nकई जो लेबरडोर होते हैं बहुत यादा फ्रेंडली होते हैं। अगर मान लो कोई बाहर का भी बंदा आता है फौरन एलिमेंट्स अगर फौरन मैन आता है तो उसके ऊपर भी वो क्या है। बहुत ज्यादा फ्रेंडली नेचर अपना दिखाता है यह बहुत ज्यादा कहीं न कहीं एक अच्छी चीज नहीं है क्यूंकि हम लोग ऐसे गार्ड रखते हैं तो इसमें आपकी ही गलती होती है आपने अच्छे से उसको ट्रेन नहीं किया तो लैबरडोर के साथ यह एक इशू रहता है। 

🐶 अब दोस्तों डिवर्मिंग प्रॉब्लम, की प्रॉब्लम की बात करते है। आप अगर डिवर्मिंग कर रहे हो मान लो अगर आप एक साल्ट की मेडिसिन लगातार देते रहोगे अपने लेब्रेडोर को तो आपके डॉग की डिवोमिंग अच्छे से नहीं होगी आपको वम्स वगैरह देखने को मिलेंगे आपका जो लेब्रेडोर डॉग है वो बीमार होना स्टार्ट हो जाएगा। 

🐶 लेकिन अगर आप साल दो साल चेंज कर रहे हो तो ये प्रॉब्लम आपके डॉग के अंदर नहीं आने वाली। डॉग को आप अकेला नहीं रख सकते बेसिकली सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है लेब्रेडोर बहुत ज्यादा फ्रेंडली होता है। 

🐶 अगर आपके घर में बच्चे हैं यानी छोटे छोटे बच्चे हैं उनके साथ बहुत ज्यादा उसको खेलने में मजा आता है वो एंजॉय अगर आप उसको घर अकेला छोड़ गए तो वो बहुत ज्यादा स्ट्रेस में भी जा सकता है उसकी प्रॉब्लम भी हो सकती है, इंटरनल प्रॉब्लम भी हो सकती है।

Top 5 Benefits of Labor – लैब्राडोर डॉग के फायदे 

  1. लैब्राडोर डॉग एक्सीलेंट फैमिली डॉग्स है ये बात तो आप सब को माननी ही पड़ेगी। जब भी फैमिली डॉग्स की बात आती है तो उसमें सबसे पहले नाम जो है लैबरोड और परलिया का लिया जाता है। क्यूंकि ये डॉग्स है एक्सीलेंट फैमिली डॉग्स होते हैं और काफी ज्यादा फ्रेंडली भी होते हैं पूरे वर्ल्ड में लैबरोड और इसदी most friendly dog है। इसी की वजह से इन्हें जो है एज फ्रेंडली डॉग भी कंसिडर किया जाता है। और इन्हें जोहै, एज बेस्ट फैमिली डॉक्स भी कंसीडर किया जाता है। तो लैबराडॉर का जो है ये सबसे बड़ा बेनिफिट है कि यह जो है एक फैमिली डॉग ब्रीड है और काफी ज्यादा फैमिली होती है। 
  1. सेकेंड बेनिफिट है लैबराडोर का वो प्लेफुल और एनर्जेटिक होते है। एक हाई एनर्जी लेवल वाली डॉगब्रिड है, आप लैबरेडार के साथ कितने भी वॉक कर लो, रनिंग कर लो, एक्सरसाइज कर लो, आप थक जाओगे, बट लैबराडोर नहीं, थकेंगे लैबरोडॉर छोटे बच्चों के साथ खेलना, वॉक करना, रनिंग करना, एक्सरसाइज करना काफी ज्यादा पसंद होता है। हाँ, अगर आप अपने लैबरोडऔरको ठीक तरीके से नहीं रखते हो वो जो है ओवरवेट हो जाता है तो उस कंडीशन में जो लैबरोडऔर थोड़े से आलसी हो जाते हैं वो इतने ज्यादा एक्टिव नहीं हो पाएंगे जितने की वो होने चाहिए। तो आपको जो है खास ध्यान रखना है कि आपको जो उसे रेगुलरली एक्सरसाइज करवानी है और उसके वेट को जो है मेंटेन करना चाहिए। क्यूंकि लैबरोडऑर जो है काफी जल्दी ओवरवेट हो जाते हैं तो आपका लैबरेडऔर ओवरवेट न हो जाए इसका जो है आपको खास ख्याल रखना। पड़ेगा। 
  1. थर्ड बेनिफिट है, लैबराडोर लॉन्ग लाइफस्पैन। देखो जो का लाइफस्पैन होता है वो 10 से 12 साल तक होता है। अगर आप उसे ठीक तरीके से केयर करते हो आपका लैब्रेडर हेल्दी रहता है तो वो लाइफस्पैन, 14, तो 15, साल तक भी जा सकता है। देखो जब भी आप डॉग लेते हो तो आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि वो डॉग जो है आपके साथ 10 से 12 साल तक रहेगा। अगर आप अपने डॉग की रिस्पॉंसिबिलिटी 10 से 12 साल तक ले सकते हो तो तभी आपको जो है एक डॉग को कंसीडर करना चाहिए कि आप जो है एक डॉक रख सकते हो। 10 से 12 साल तक। फूर्त बेनिफिट, लैबरोस, आर, नैचुरल स्वीमर्स हम सबको पता है कि डॉग को पानी में खेलना कितना ज्यादा पसंद होता है। और लैबरोनॉस को भी स्वीमिंग करना काफी ज्यादा पसंद होता है ये डॉग जो है नैचुरल स्वीमर्स होते हैं अगर आप इन्हें ऐसे ही पानी में छोड़ दोगे तो ये जो बड़े ही आसानी से तेज जाएगी इनको जो है स्वीमिंग वगैरह सिखाने की जरूरत नहीं होती वो तो किसी भी डॉग को स्वीमिंग सिखाने की जरूरत नहीं होती लेकिन हां ये जो है काफी अच्छी डॉग ब्रीड है और इन्हें जो है पानी में खेलना भी काफी ज्यादा पसंद होता है।
  1. लैबरडॉग को पुलिस में भी यूज किया जाता है क्यूंकि देयर इंटेलिजेंट एंड पूरे वर्ल्ड में टॉप टेन मोस्ट इंटेलीजेंट डॉग की लिस्ट में लैबराडॉर का भी नाम आता है और इन डॉग्स को जो है ट्रेन करना काफी आसान होता है क्यूंकि यह डॉग जो है काफी जल्दी सोशलाइज हो जाते हैं और ज्यादा एग्रेसिव भी नहीं होते फ्रेंडली टाइप होते हैं।  लैबरडॉ्सआर लविंग और लॉयल देखो हर डॉग अपने ओनर के लिए लॉयल होता है और वो जो है अपने ओनर से बहुत ज्यादा प्यार करता है जिसे हम शब्दों में बयान नहीं कर सकते क्यूंकि हम जो है अनकंडीशनल लव करते हैं किसी से तो डॉग भी उसी तरीके से अपने ओनर से अनकंडीशनल लव करता है इसे हम शब्दों में बयान नहीं कर सकते और आज के टाइम में किसी भी इंसान से ज्यादा वफादार होता है एक डॉग जोकि अपने ओनर से बिना किसी एक्सपेक्टेशन के प्यार करता है सेवंत बेनिफिट है।   
  1. अगर आप जर्मन सेफर लेते हो या फिर रॉटवाइलर लेते हो तो उनमें जो है सोशलाइज करवाने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है और कभी कभी डॉग जो है थोड़ा सा एग्रेसिव हो जाता है तो लैबराडॉर के साथ ये वाली बात बिल्कुल भी नहीं है जो है काफी अच्छे सोशलाइज होते हैं हां जिस तरीके से जर्मन शेफर आपके घर को गार्ड कर सकता है रॉटवाइलर कर सकता है तो हां उस तरीके से लेब्राडॉग आपके घर को गार्ड नहीं कर सकता क्यूंकि इनका जो है ये एबिलिटी नहीं है कि वो आपके घर को अच्छी तरीके से गार्ड कर सके। जैसे कि जर्मन शिफर या फिर रॉटवाइलर कर सकते हैं लेकिन अगर आप इन्हें ट्रेनिंग देते हो तो ये जो है काफी अच्छे गार्ड डॉग्स भी बन सकते हैं।

FAQS: Labrador Dog Diet Plan In Hindi

लेब्रा डॉग को मोटा कैसे करें?

लेब्रा डॉग को मोटा करने के लिए उसके आहार में प्रोटीन और आयरन भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करें। साथ ही, नियमित व्यायाम और खेल के लिए समय निकालें।

लैब्राडोर कुत्ते को खिलाने के लिए सबसे अच्छा खाना कौन सा है?

लैब्राडोर कुत्ते को खिलाने के लिए सबसे अच्छा खाना उसके उम्र, स्वास्थ्य और आयरन की आवश्यकताओं के आधार पर उचित प्रोटीन और पौष्टिक खाद्य पदार्थ होता है, जैसे कि चिकन, मटन, और सब्जियां। साथ ही, एक वेट्रिनेरियन से सलाह लेना भी महत्वपूर्ण है।

मुझे अपने लैब्राडोर को कितनी बार खिलाना चाहिए?

लैब्राडोर को दिन में दो बार खिलाना अच्छा होता है, एक सुबह और एक शाम। समय-समय पर उसके भोजन की मात्रा और समय को एक वेट्रिनेरियन से सलाह लेना उत्तम होगा।

मेरे लैब्राडोर का वजन क्यों नहीं बढ़ रहा है?

लैब्राडोर का वजन कम होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि उसका आहार, व्यायाम की मात्रा, स्वास्थ्य समस्याएं या अन्य तत्व। एक वेट्रिनेरियन से विचार करना सबसे अच्छा होगा ताकि सही दिशा में उपचार किया जा सके।

लैब्राडोर को कितना खाना खाना चाहिए?

लैब्राडोर को उसके आयु, वजन, गतिविधि स्तर, और स्वास्थ्य के आधार पर उचित मात्रा में खाना खिलाना चाहिए। सामान्य रूप से, दिन में दो बार खिलाना उत्तम होता है, परन्तु यह उनकी आवश्यकताओं के अनुसार बदल सकता है।

निष्कर्ष : 

आज की पोस्ट में हमने जाना की लेब्राडोर डॉग को क्या खिलाना चाहिए और क्या नहीं। कैसे हम Labrador Dog को मोटा और हैल्थी बना सकते है इन सबके बारे में आज की पोस्ट में हमने डिटेल में बताया है। उम्मीद है आपको आज की पोस्ट उपयोगी रही होगी। ऐसे ही dog के बारे में जानकारी पढ़ने के लिये kuttakutta.com के साथ बने रहें धन्यवाद!

Leave a Comment