भारत में परिवार के लिए गार्ड डॉग की सबसे अच्छी नस्ल कोनसी है।

आज की  इस पोस्ट में हम बात करेंगे पांच ऐसे Guard Dog Breeds के बारे में जो की आप अपने घर में  रख सकते है और वो गार्डिंग पर्पस के लिए एकदम परफेक्ट है। बहुत से लोग हमें ये पूछते है की गार्ड डॉग कौनसा अच्छा रहेगा घर के लिए? तो आज का ये पोस्ट उन्हीं लोगों के लिए है। दोस्तों ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनको Guard Dog Breeds की जरूरत पड़ती है। किसी के घर में कुछ ऐसा सामान होता है जिनको Guard Dog Breeds की जरूरत  पड़ती है, उनको रखना ही होता है। Guard Dog घर में जब वो ना रहे किसी का घर इतना बड़ा होता है कि उनकी घर की पूरी सेफ्टी के लिए एक चौकीदार या फिर एक गार्ड की जरूरत पड़ती है और कुछ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ शॉक के लिए एक बड़ा सा गार्ड डॉग अपने घर में लाना चाहते हैं। और भी कई कारण होते हैं जिन वजह से लोगों को Guard Dog Breeds चाहिए होते हैं।

Top 5 Guard Dog Breeds For Home

Guard Dog Breeds
Guard Dog Breeds

तो हमारे आज के इस पोस्ट में हम ऐसे पांच Guard Dog Breeds लेकर आए हैं जो कि गार्ड डॉग के पर्पस के हिसाब से काफी परफेक्ट रहेंगे और ये 40,000 के रेंज के अंदर है तो अगर आप किसी लास्ट साइज की डॉग ब्रीड पे पैसे खर्च करना चाहते हैं, कोई डॉग लेना चाहते हैं गार्ड डॉग के पर्पस के लिए तो आप इसमें से कोई डॉग एक ले सकते हैं। लेकिन इन में से कुछ डॉग ब्रीड्स ऐसे भी हैं जिनके ऊपर अगर आप पैसे खर्च करते हैं उनको घर लाने के लिए सपोज़ कीजिए।

आप कोई 3540 थाउज़न्ड का डॉग घर में ला रहे हैं तो इस चीज़ का भी आप ध्यान रखें कि उसकी बॉडी के ऊपर उसकी नीड के ऊपर उसकी ग्रूमिंग उसकी एक्सर्साइज़ इन सभी चीजों के ऊपर आपको काफी खर्चा करना पड़ेगा तो उस चीज़ के लिए भी आप रेडी रहिए। अगर वो डॉग आपका बीमार पड़ता है तो उसके ऊपर भी आपको खर्चा करना पड़ सकता है। तो इन चीजों का भी आप ध्यान रखिए।

Read Also: अपने डॉग के लिये 100% Deworming करने का सही तरीका

#. 1 Bullmastiffs

दोस्तों इस लिस्ट में हमने नंबर 1 पे रखा है। बुल को अब बुल मास्टर काफी लार्ज साइज की डॉग ब्रीड है तो ज़ाहिर सी बात है इनको रखने के लिए भी आपके पास एक बड़ा घर होना चाहिए। क्योंकि ये मीडियम साइज के फ्लैट या फिर अपार्टमेंट्स में नहीं रह पाएंगे। इनको रखने के लिए आपके पास कम से कम एक बड़े साइज का घर होना चाहिए। जहाँ पे ये फ्रीली घूम सके, थोड़ा और इनको भी अपना स्पेस मिल सके। वैसे तो Bullmastiffs काफी lazy dog होते हैं। मतलब इनको सारा टाइम सोना पसंद होता है। ये किट फ्रेंड्ली भी होते हैं।

फैम्ली के साथ भी काफी अच्छी तरीके से बिहेव् करते हैं। मतलब? इनके फेस को देख के जैसा लगता है कि ये उतने एग्रेसिव होंगे, बल्कि ऐसा नहीं है। ये बच्चों के साथ भी जैसे बताया काफी अच्छी तरीके से रह सकते हैं और फैम्ली के लिए काफी फ्रेंड्ली होते हैं, अपनी फैम्ली को अपने फ्रेंड की तरह समझते हैं। लेकिन एग्रेसिवनेस उतनी ज्यादा नहीं होती। 

कोई भी अगर आपके घर में आता है, सपोज़ कीजिए, कोई चोर आ रहा है या फिर कोई डकैती वगैरह करने आ रहा है। तो आपके घर में अगर इतने लार्ज साइज का कोई डॉग रहता है और वो एक बार पाक भी कर दे तो भी उनकी ऐसी तैसी हो जानी है कि हाँ, मैं इस घर में जाऊंगा तो मुझे इस चीज़ का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि इनके पास इतने बड़े साइज का एक डॉग है जो एक बार हमें काट ले तो फिर बिमारी ऐसी तैसी हो जानी है तो Bullmastiffs आपके लिए काफी अच्छी चॉइस हो सकती है, जिसकी प्राइस अराउंड आपको 30 to 35 थाउज़न्ड के आसपास हो  सकती है।

Read Also: गर्मियों में कुत्तों के लिए वरदान से कम नहीं है ये सरबत

#. 2 Mstislav Dog

इस लिस्ट में 2 नंबर पे एक और मैस्तिवे डॉग है जो की है फ़्रेंच मैस्तिवे ए फ़्रेंच मैस्तिफ के कैरेक्टरिस्टिक्स फुल मैस्तिवे से काफी ज्यादा मिलते जुलते हैं। ये दोनों लार्ज साइज के होते हैं तो ऑब्वियस्ली बात है। इनके लिए भी बड़े घर की जरूरत पड़ेगी। एक्सर्साइज़ ग्रूमिंग, फिर उसके बाद खाने पीने का खर्चा, कैल्शियम वगैरह इन सभी चीजों को आपको ध्यान रखना पड़ेगा, जैसे कि बताया था।

पहले ही लार्ज साइज का डॉग रखेंगे तो उनको मेंटेन करने के लिए भी पैसे खर्च करने पड़ेंगे। काफी सो फ़्रेंच के साथ में काफी मिली हूँ और मैं आपको पर्सनली बताऊँ तो पहले मुझे भी ऐसा लगता था की इनकी इतनी मस्कुलर बॉडी देख के इनका इतना बड़ा सर देख के और इनके इतने बड़े बड़े दात देखे की ये मुझे काट लेंगे तो क्या होगा? ये होगा वो होगा बट जब मैं एक ट्रेंड फ़्रेंच से मिली मतलब आप समझ रहे हैं ट्रेंड फ़्रेंच मस्तिष्क तो फिर मुझे पता चला की इन डॉग्स को अगर हल्का सा भी ट्रैन किया जाए ओबीडिएन्स के लिए तो ये दूसरों के साथ भी काफी अच्छी तरीके से बिहेव् कर सकते हैं।

लेकिन जैसे की बताइए अपनी फैम्ली के लिए, अपने ओनर के लिए आपके घर में जो बच्चे हैं उनके लिए काफी ज्यादा लॉयल होते हैं तो जरूरत पड़ने पर ये आपके साथ हमेशा रहेंगे और मरते दम तक रहेंगे। फ़्रेंच मास्टर एक लास्ट साइज की डॉग ब्रीड है तो आप जब रस्ते में इनको लेके चलेंगे तो कोई भी आदमी आपसे भिड़ने से पहले आपको कुछ अटैक करने से पहले 10 बार सोचेगा की इसके पास ये डॉग है। अगर ये मुझे काट ले तो क्या होगा? सो, Mstislav Dog भी आपके घर के गार्डिंग पर्पस के लिए काफी अच्छे हो सकते हैं, जिनकी प्राइस अराउंड 25 से लेके 30 थाउज़न्ड के आसपास हो सकती है।

# 3. Borewell Dog

बोरवेल डॉग को सेलेक्ट करने का जो मेरा रीसन है क्योंकि बोरवेल मैंने इंडिया में देखे भी है और बोरवेल मैंने कुछ टाइम के लिए अपने पास रखा भी है तो जिससे मैं बोरवेल के नेचर और उसके गार्डिन्स की जो इन्स्टिंक्स है उसको मैं बहुत अच्छी तरह से समझती हूँ। मैंने देखा है कि फार्म वगैरह के लिए बोरवेल बहुत ही बेस्ट गार्ड डॉग होते है क्योंकि उनका अगर हमें एक ऐसी जगह पे हमारा फार्म है जो थोड़ा सा इंटीरियर में है या जहाँ पे कहीं भी कोई wild animal या कोई इस तरह की चीजें आ जाती है तो उन चीजों को भी बोरवेल बहुत आसानी से कंट्रोल कर लेता है, बहुत आसानी से मैनेज कर लेता है।

दूसरी एक और जो इसकी सबसे अच्छी चीज़ है वो है इसका होना। इसका जो कोड है वो शार्ट है, बहुत छोटे हेयर होते है इसके जिसकी वजह से जैसे इंडिया में काफी जगहों पे बहुत ज्यादा गर्मी होती है तो उन जगहों के लिए ये बहुत अच्छा डॉग है क्योंकि बाल ना होने की वजह से इसको बहुत ज्यादा गर्मी नहीं लगती है और ये इजी जो है फार्म पे मैनेज किया जा सकता है क्योंकि अगर उस तरह के हेयर और उस तरह की चीजें होंगी।

# 4. Pressure Canario

ये बहुत ही शानदार गार्ड ब्रीड होती है और टेरिटोरियल होती है। अपनी जगह को लेके बिल्कुल एकदम ये वो रहते हैं कि अगर कोई इनके एरिया में जैसे कोई फार्म है फार्म की जो बाउंड्री है, जो रेंज इनकी इनको इन्होंने बनाई हुई है फार्म के अंदर अपना जो फार्म के अंदर या घर में जहाँ पे ये रहते हैं उसको लेके बड़े ये पोस्सेसिव रहते हैं अपने ओनर को लेके बहुत ज्यादा पोस्सेस्विव रहते हैं अगर कोई ओनर के पास आता है इनको अगर कोई ऐसा लगता है कि ये हमारे ओनर को या किसी को प्रॉब्लम पहुंचा सकता है तो इसपे ये कुत्ता  बहुत जल्दी जो है, एग्रेसिव हो जाते हैं और कई कंडीशन में ये अटैक भी कर सकते हैं।

# 5.Dogo Argentino

अर्जेंटीनों को फिफ्थ नंबर पे रखती हूँ इसका रीसन ये है डॉग अर्जेंटीना भी ब्रीड है मगर ये बहुत ही एथलीट एकदम पूरा और। एक चीज़ में मैं इसको बहुत अच्छा मानता हूँ। जैसे कई जगह ऐसी है जहाँ इंटीरियर में बहुत ज्यादा इंटीरियर में फार्म्स है जहाँ पे कुछ वाइल्ड अनिमल भी आ जाते हैं। उन जगहों के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि ये एक हंटिंग डॉग है और कंप्लीट हंटिंग डॉग है।

अगर आप इसको किसी तरह की हंटिंग और चीज़ में अगर ये इन्वॉल्व हो जाए या कोई ऐसा अनिमल आपके फार्म के अंदर आ जाए जो जो जीसको देख के इसको ऐसा लगता है कि मेरे को या मेरी फैम्ली को या मेरे जो जहाँ पर मैं हूँ उनको कोई प्रॉब्लम हो सकती है। मेरे ओनर को तो ये बिना सोचे समझे उसपे अटैक कर देता है तो बड़ी जबरदस्त एक ब्रीड है डॉग अर्जेनो तो आप इस ब्रीड को भी अगर आप को एक फार्म पे गार्ड, डॉग और उस तरह का डॉग आपको चाहिए तो इसको भी आप जो है, चूस कर सकते हैं।

Read Also: पीरियड में डॉग की कैसे देखभाल करे और क्या खाने को दे

निष्कर्ष : 

Guard Dog Breeds घर में फैमिली मेंबर को अगर प्रोटेक्ट करना हो तो भी आप इन डॉग ब्रेड को रख सकते हो। एस ए अगर आपको किसी जॉब पे जा रहे हो आपकी ड्यूटी पे आपको चाहिए तो चारो डॉग में से आप कोई भी डॉग रख सकते हो। अगर आपका फार्महाउस है गाँव में आपको कोई घर है वहाँ पे आपको एक सुरक्षा के लिए चाहिए। किसी सिक्योरिटी के लिए चाहिए तो आप इन चारों में से कोई भी Guard Dog Breeds ले सकते हो। पांचो काफी ज्यादा बेस्ट है। उम्मीद है आपको आज की पोस्ट पसंद आई होगी।

FAQS: Guard Dog Breeds For Home

Guard Dog Breeds
Guard Dog Breeds

कौन सा कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करेगा?

हर कुत्ते में एक सामर्थ्य होता है अपने मालिक की रक्षा करने का, बस जरूरत है उसे विश्वास और प्रेम से पालने की।

घर के लिए कौन सा कुत्ता लकी है?

लगभग हर प्रकार का कुत्ता एक सुखद और आदर्श साथी हो सकता है, लेकिन कुछ ज्यादा पॉपुलर और सुविधाजनक चुनाव शामिल करते हैं, जैसे कि लाब्राडोर रिट्रीवर, पोमरेनियन, गोल्डन रिट्रीवर, और बीगल।

सबसे ज्यादा समझदार कुत्ता कौन सा होता है?

समझदारता का स्तर कुत्ते के प्रजाति से नहीं, उसके पालने और प्रशिक्षण के साथ उसके व्यक्तित्व पर निर्भर करता है। हालांकि, कुछ प्रजातियाँ जैसे कि पूडल, बॉर्डर कोली, और गर्मन शेपर्ड डॉग अपनी समझदारी के लिए प्रसिद्ध हैं।

Leave a Comment