गर्मियों में कुत्तों के लिए वरदान से कम नहीं है ये सरबत

Summer Care Tips For Dog in Hindi 2024: गर्मियों में आप लोग बहुत ज्यादा दूर तक सफर करते हो, चाहे फिर कार में सफर किए हो या पैदल उस वजह से  आपका डॉग थोड़ा सा लेथार्जिक महसूस कर रहा होता है। ऐसे मे वो वोमिटिंग कर रहा हो यां, उल्टी कर रहा हो तो ऐसी  कंडीशन में ये जो सरबत में आपको बतलाने वाली हूँ ये एक वरदान की तरह काम करेगा। बहुत सारे लोगों को लग रहा होगा कि ये कैसे पॉसिबल हो सकता है। जी हां ऐसा संभव है अब ये कैसे बनता है ये जानने के लिये पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Summer Care Tips For Dog in Hindi

Summer Care Tips For Dog
Summer Care Tips For Dog

🐶 दोस्तों, गर्मी मे अपने डॉग के लिये शरबत कैसे बनाये आइये जानते है।

🐶 एक गिलास पानी में एक चम्मच चीनी, आधा का आधा चम्मच नमक, मतलब की एक चुटकी नमक और आधा नींबू का रस।

🐶 ये डालने के बाद जो प्रिपरेशन तैयार होता है ना इसको हम सरबत नहीं बोलते इसको वरदान बोल सकते हैं।

🐶 English में इसको ORS बोला जाता है। ओरल रेहाइड्रेशन।

दोस्तों ये जो है ना ये नॉर्मल पानी नहीं है बल्कि ये दवाई बन जाता है वो कैसे बन जाता है तो जानिए। बहुत सारे लोग अपने पेट से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। इसलिए आप लोग ये पोस्ट पढ़ रहे हो। मैं चाहती हूँ कि ये इन्फॉर्मेशन आपको जरूर पता चले। दोस्तों कई बार क्या होता है कि डॉग बहुत ज्यादा हाफने लग जाते हैं। मतलब की उनको गर्मी लगती है।

दोस्तों, हांफने का कारण बहुत सारे हो सकता है, लेकिन गर्मी की वजह से हाफने लग जाए। पेंटिंग करने लग जाए तो हो सकता है कि उसके बॉडी में पानी की कमी हो गई हो। दोस्तों, कई बार हम लोग कार से ट्रैवेल करते हैं या फिर किसी चीज़ से ट्रैवेल करते हैं तो डॉग में बहुत ज्यादा जी मचलाता है जिसके वजह से लार भी बहुत ज्यादा निकलता है।

बहुत ज्यादा गर्मी के वजह से होता है। कई बार डॉग्स उल्टी करने लग जाते हैं। कई बार डॉग्स को लूज़ मोशन होने लग जाते हैं। तो ऐसे कंडीशन में बॉडी में पानी की कमी हो जाती है और आप लोग जान लीजिए। आदमी में अगर 1% पानी का कमी हो गया तो प्यास लग जाता है, लेकिन अगर वहीं पे 5% 7% का पानी का कमी हो गया मतलब की उसमें डिहाइड्रेशन हो गया है।

Read Also: जर्मन शेफर्ड कुत्ते के कान कितने दिन में खड़े हो जाते हैं 

डिहाइड्रेशन के वजह से क्या होता है?

बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो जाती है। इलेक्ट्रोलाइट क्या करता है जो खून है ना उसमें पानी बनाने का काम करता है तो पानी नहीं रहेगा तो खून गंदा हो जाएगा, जिसके वजह से खून सही तरीके से जाएगा नहीं, ऑक्सीजन सही तरीके से नहीं जा पाएगा। डॉग की बॉडी लेथार्जिक फील करेगा। कमजोर फील करेगा, बॉडी में दर्द होगा, पेन होगा।

इलेक्ट्रोलाइट की कमी से क्या होता है?

कई बार इलेक्ट्रोलाइट की कमी से बहुत ज्यादा कम हो गया तो मिर्गी भी आने का बहुत ज्यादा हो गया तो मल्टीप्ल ऑर्गन फेल्यूर होने लग जाता है और यही चीज़ डॉग्स में भी हो सकता है। अब मैंने आपको बताया की पानी की कमी हो गई तो यहाँ पर क्या कर सकते हो की बहुत सारे लोग अपने डॉग को बहुत ज्यादा पानी पीला सकते हैं या फिर आदमी भी बहुत ज्यादा पानी पी सकते हैं।

Read Also: पालतू कुत्तों के लिये सबसे अच्छा खाना

कुत्ते को ORS पिलाये 

  • इंसानों में भी कई बार जब हम बहुत ज्यादा एक्सर्साइज़ करते हैं तो बहुत ज्यादा पसीना निकलता है, बहुत ज्यादा धूप में चले जाते हैं। काफी गर्मी लगने लग जाता है। हम लोग इधर उधर कोई भी काम करते हैं। तो वोमिटिंग हो गया।
  • बहुत ज्यादा लूज़ मोशन हो गया तो ऐसे कंडीशन में इंसानों में हो जाता है जीसको दिन भर में पांच बार सात बार पतला हो पतला, लूज़ मोशन हो उसको देखिए कि बेचारा बहुत ज्यादा कमजोर महसूस करने लगेगा लेकिन वैसे ही एक गिलास आप ors पीला दीजिए, बॉडी एकदम तंदुरुस्त हो जाएगा।
  • साइंस के द्वारा डब्ल्यू हेच ए के द्वारा इसको इन्वेंट किया गया है। इसको बनाने के बाद जब आप दोगे ना तो बॉडी में एक उस तरीके का जो रेश्यो जाता है, बॉडी उसको फराक से खींचता है।
  • अपने अंदर पानी को भी खींच लेता है, इलेक्ट्रोलाइट को भी खींच लेता है और तुरंत एनर्जी आ जाती है। बॉडी तुरंत में एनर्जी में आ जाती है।

कुत्ते के शरीर मे पानी की कमी हो जाये तो क्या करें

Summer Care Tips For Dog
Summer Care Tips For Dog

बस कई बार क्या होता है कि जैसे पानी की कमी हो गई वैसे ही अपने डॉग को दोगे । तुरंत एनर्जी आ जाएगा नहीं तो अगर उस कंडीशन में आदमी या डॉग्स बहुत ज्यादा पानी पीने लग जाए तो उस पानी में हमारे शरीर का जो इलेक्ट्रोलाइट्स है वो भी मिल जाएगा शरीर के रास्ते से वो निकल जाएगा तो डॉग को और भी ज्यादा डिहाइड्रेशन हो जाएगा और भी ज्यादा पानी की कमी हो जाएगी।

मतलब हम पानी पी रहे हैं लेकिन फिर भी पानी की कमी हो जाएगी। वैसे कंडीशन में केवल एक गिलास आप लोग ORS पीला दें  और बॉडी फिट हो जाएगा।

ये पोस्ट हम स्पेशल डॉग ओनर के लिए बना रहे हैं। तो आप लोगों को क्या करना है कि अगर आपके अपने डॉग में कभी ऐसा सिम्प्टम दिखे या फिर आप लोग लॉन्ग ट्रावेल पे जा रहे हो तो एक बार या गर्मियों के समय में आप लोग 2 दिन में एक बार कम से कम आप लोग अपने डॉग को ये पानी पिला सकते हो।

Read Also: 3 महीने के पप्पी को क्या खिला चाहिये

डॉग को ऑ आर एस कैसे पिलाये 

अगर बड़ा कुत्ता है तो उसको 200, 500 एम एल पी ला सकते हो। अगर बड़ा डॉग है तो दिन भर में अगर छोटा डॉग है तो उसको जैसे एक किलो का है तो आधा एम एल दो किलो का है तो एक एम एल ऐसे ऐसे कर करके उसको पीला सकते हो या फिर वो जीतने बार लूज़ मोशन करता है। उतने बार आप उसको बाद में पीला दीजिए। अगर उल्टी कर रहा है  तब ये काम करेगा। तब आप लोग दे सकते हो तो ये एक वरदान की तरह है। बहुत सारे डॉग ओनर को पता ही नहीं था तो मैंने आपको बता दिया। उम्मीद है आपको आज की पोस्ट पसंद आई होगी।

FAQS: Summer Care Tips For Dog in Hindi 2024

गर्मियों में कुत्तों को क्या खिलाएं?

गर्मियों में कुत्तों को ठंडे पानी के लिए विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए और उन्हें हल्का सा भोजन देना चाहिए जैसे कि सलाद या फल। साथ हमारे द्वारा बताया गया शरबत भी पिलाये। 

कैसे पता चलेगा कि कुत्ता गर्मी में है?

कुत्ते को ठंडे जगहों पर रखें और उन्हें पर्याप्त पानी पिलाएं ताकि वे हाइड्रेटेड रहें। उन्हें ठंडी जलनी वाली चीजें खिलाकर गर्मी से राहत दिलाएं।

गर्म मौसम में कुत्ते को ठंडा कैसे रखें?

कुत्ते को ठंडा रखने के लिए उन्हें शादीद छत या शैडों में ले जाएं और पानी की बाल्टी या पौधों की नारियल पानी से उन्हें स्नान कराएं। साथ ही, उन्हें ठंडा पानी यां शरबत पिलाने का समय समय पर बदलते रहें।

क्या गर्मियों में कुत्तों के लिए दही अच्छा है?

हां, गर्मियों में कुत्तों को दही खिलाना फायदेमंद होता है क्योंकि यह उन्हें ठंडाई देता है और पाचन को सुधारता है। हालांकि, कुछ कुत्तों को दही से एलर्जी हो सकती है, इसलिए उनके रिएक्शन को ध्यान में रखना जरूरी है।

Leave a Comment