Labor pain in female dog क्या होता है | Symptoms Of Labor Pain in Female Dog

Symptoms Of Labor Pain : आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि एक फीमेल डॉग है जो कि लेबर पेइन में है। तो आज हम इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले हैं कि Labor pain in female dog क्या होता है? बेसिक्ली क्या क्या लक्षण नजर आते हैं जब लेबर में होती है आपके जो डॉग आपकी फीमेल डॉग लेबर पेइन के अंदर होती है। कौन कौन से सिम्प्टम आपको पहले ही नजर आ जाएंगे तो बेसिक्ली अगर मैं बात करती हूँ Labor pain in female dog की तो बड़े ही ध्यान से आपको एक एक चीज़ो को ऑब्ज़रव करना है। 

Labor pain in female dog क्या होता है?

Symptoms Of Labor Pain
Symptoms Of Labor Pain

Labor pain in female dog क्या होता है? ये लेबर पेइन वो पेइन होता है। जीस टाइम आपके फीमेल जो डॉग है पप्पीज़ को जन्म देती है या वो पर्चुनेट करती है वेलपिंग के जो टाइम जो होता है बेसिक्ली तो उसको हम बोलते है लेबर पेइन अब जैसे आपकी फीमेल प्रेग्नेंट है। आपकी फीमेल के एब्दोमल कैविटी के अंदर पप्पीज़ है। छोटे छोटे बेसिक्ली जो बच्चे है। तो वो जीस टाइम पैदा होने होते है। सिंपल भाषा में कहे तो जीस टाइम पैदा होने होते है तो उस टाइम का जो पेइन है वो लेबर पेइन कहलाता है। 

अब ये जो लेबर पेइन है डेलिवरी से कितने समय पहले स्टार्ट हो जाता है बेसिक्ली अगर मैं बात करता हूँ नॉर्मल अगर हम देखे तो 48 घंटे से 72 घंटे पहले आपकी फीमेल के अंदर ये जो पेइन है लेबर पेइन स्टार्ट हो जाता है। तो आपको पता चल गया की Labor pain in female dog क्या है और कितने टाइम में ये स्टार्ट होता है। 

Read Also: डॉग को अंडे खिलाने के फायदे जानकर हो जाओगे हैरान 

signs of labor in dogsलेबर पेन के लक्षण इन हिंदी

🐶अब हम जानेंगे की फीमेल के अंदर कौन कौन से सिम्पटम्स नजर आते है जब वो लेबर पेइन में होती है? आपको सबसे पहले तो आपके फीमेल नेस्टिंग करेगी। 

🐶नास्टिंग का मतलब क्या होता है? एक ऐसा कार्नर बनाएगी जहाँ पे वो अपने बच्चों को जन्म दे के जहाँ पे वो प्रोटेक्ट फील करें कि उसे ये लगे कि मेरे बच्चे भी प्रोटेक्ट हैं यहाँ पे और मैं भी प्रोटेक्ट हूँ।

🐶आपको साइज की अगर मैं बात बताता हूँ साइज आपको इन्क्रीज़ देखने को मिलेगा।

🐶जिसके अंदर मेमॅरि ग्लैंड्स के अंदर अगर सिंपल लैंगुएज में बात करूँ तो जो निप्पल जो होते हैं फीमेल्स के जो मेमॅरि जो ग्लैंड्स जो होते हैं, जहाँ से बेसिक्ली बच्चे जो पप्पीज़ हैं वो दूध पीते हैं।

🐶थर्ड आपको सिम्प्टम ये देखने को मिलेगा आपकी फीमेल का जो एब्दोमन का जो रीसन होता है अब एब्दोमन क्या होता है पेट वाला जो रीसन होता है वो काफी ज्यादा मात्रा में हार्ड हो जाएगा।

🐶जैसे आप टॅच करने की कोशिश करोगे। आपको ये फील होगा कि काफी ज्यादा हार्ड हो गया है। 

🐶और फॉर्थ नंबर पे एक इम्पोर्टेन्ट सिम्प्टम नजर आता है। आपकी फीमेल लीकिंग करती है कहाँ पे जेनाइटल एरिया पे जेनाइटल एरिया वो एरिया होता है जो कि रीप्रोडक्शन से रिलेटेड होता है।

🐶रिप्रोडक्टिव पार्ट से रिलेटेड होता है तो जो जेनाइटल जो एरिया होता है वहाँ पे आपकी फीमेल लिकिंग करना स्टार्ट कर देगी और इस कंडीशन के अंदर लेबर पेइन के अंदर आपकी फीमेल के अंदर थोड़ा एग्रेसन भी देखने को मिलेगा। 

🐶बड़ा ही ध्यान से ये बात देखनी है, एग्रेसिव भी हो जाएगी तो थोड़ा ध्यान रखना। जब भी आप अपने फीमेल के पास जा रहे हो ना तो थोड़ा ध्यान रखना है। 

Read Also: पालतू कुत्तों के नाम की लिस्ट हिंदी में

जब आपका कुत्ता लेबर पैन में हो तो क्या करें?do dogs feel pain when giving birth

इस कंडीशन के अंदर आपकी जो फीमेल है, आपकी उसे नीड होती है। यानी अगर मैं बात करती हूँ आपकी फीमेल डॉग की तरफ से तो वो फील करती है। अब मैं सिंपल सा इसको ये लिख रही हूँ की युअर नीड फील करते है आपकी फीमेल डॉग यानी उसे ये होता है की मेरा जो ओनर है वो मेरे पास हो तो आपको लेबर पेइन के टाइम आपकी फीमेल के पास होना पड़ेगा। और ध्यान रखना पड़ेगा। आपको केयर करनी पड़ेगी, अपनी फीमेल डॉग की ठीक है 

Anorex : एनोरिक्स क्या होता है? ऐनोरिक्शिया का मतलब होता है लॉस ऑफ़ एपैटाइट। आपकी जो फीमेल है वो खाना पीना बिलकुल बंद कर देगी। तो बेसिक्ली ये ऐसा एक सिम्पटम है जो की लॉस ऑफ़ हेपेटाइटिस से भी रिलेटेड है।

Camping : आपकी डॉग ना इसमें शिविरिंग भी कर सकती है तो घबराने वाली बात नहीं है। कहीं आप डर जाओ और कोई भी मेडिसिन वगैरह उठाकर अपनी फीमेल को दे मत देना इससे साइड इफेक्ट हो सकता है उसका बच्चों के ऊपर इफेक्ट पड़ सकता है।

body temperature down : आपकी जो फीमेल का जो बॉडी का जो टेम्परेचर है वो ड्रॉप डाउन हो जाएगा।  यानी ड्रॉप डाउन तो उसको शिविरिंग तो तभी हो रही है जब वो टेम्परेचर कम हुआ है और एक सिम्पटम और है जो कि एक मेजर एक सिम्प्टम है। लेकिन आपको ये ध्यान देना है कि इस शिविरिंग के अंदर बॉडी टेम्परेचर जब डाउन जाएगा तो कोई मेडिसिन वगैरह लाके बाहर से अपने फीमेल को देना मत ठीक है, ये नॉर्मल है। 

Vomiting : लेबर पेइन के दौरान ये कंडीशन में आपकी फीमेल को वोमिटिंग भी हो सकती है। लेबर पेइन के टाइम अगर आपकी फीमेल को वोमिटिंग हो रही है तब भी घबराने वाली बात नहीं है। कई आपको मेडिसिन्स आती है, मार्केट के अंदर वोमिटिंग के लिए बेसिक्ली एम सेट वगैरह आती है। 

होंडा सेट्रो नाम से जो साल्ट जो आता है, कहीं आप वो लाके अपनी कुत्ते को देना नहीं है तो बहुत ज्यादा प्रॉब्लम हो सकती है। क्यूंकि आपकी जो फीमेल है वो ये चीजें जो है सारी की सारी नेचुरल है आपकी फीमेल को कोई मेडिसिन की नीड नहीं है। आपकी फीमेल को एक अच्छे वेटरिनरी डॉक्टर की जरूरत होती है।

FAQS: Symptoms Of Labor Pain

क्या कुत्तों को लेबर में दर्द होता है?

हां, कुछ कुत्तों को लेबर काम करते समय दर्द हो सकता है, खासकर अगर उन्हें कठिन या अधिक काम किया जाता है। इसलिए उन्हें ठीक से देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। यदि आपके कुत्ते में किसी तरह की संदेहजनक संकेत है, तो एक वेटरिनेरियन से परामर्श करना सर्वोत्तम होगा।

कुत्ते को जन्म देने से पहले कितने समय तक डिस्चार्ज होता है?

कुत्ते के डिस्चार्ज का समय उसके नस्ल और आकार पर निर्भर करता है, लेकिन आमतौर पर डिस्चार्ज 5-6 महीने तक हो सकता है। इसके बाद, कुत्ती गर्भवती हो सकती है।

डॉग लेबर का स्टेज 1 कैसा दिखता है?

डॉग लेबर के स्टेज 1 में, आमतौर पर कुत्ता खेलने में उत्साहित और सक्रिय रहता है, लेकिन शारीरिक लक्षण अभी दिखाई नहीं देते। उसकी गतिविधियों को समय से बढ़ाने के लिए अच्छी खेती और प्रशिक्षण आवश्यक होता है।

क्या लेबर में कुत्ता पानी पी सकता है?

हां, लेबर कुत्ता पानी पी सकता है। 

Leave a Comment