World’s Most Dangerous Dog Breeds: दोस्तों ये बात सच है कि कुत्ते दुनिया के सबसे वफ़ादार जानवरों में से एक होते हैं जिन्हें हम इंसान आसानी से अपना दोस्त बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको लगता है कि आप हर कुत्ते को अपना दोस्त बना सकते हो और उसके करीब जा सकते हो तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि इस दुनिया में कुत्तों की कुछ ऐसी खतरनाक नस्लें भी पाई जाती है जिनके बारे में जानकर आप कुत्ते तो क्या कुत्ता शब्द से भी डरने लगोगे। तो चलिए मिलवाते हैं आप को कुत्तों की ऐसी ही 10 सबसे खतरनाक नस्लों (10 most dangerous dog bid) से जिन्हे जानने के लिये आप हमरी वेबसाइट पे आये है।
दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्ते – World’s Most Dangerous Dog Breeds
#1. Rottweiler Dog – रॉटवीलर डॉग
फेस से मासूम दिखने वाला ये कुत्ता असल में बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता है (duniya ka sabse khatarnak dog) और आपको जानकर हैरानी होगी की पिटबुल के बाद इंसानों की सबसे ज्यादा जानें इसी Rottweiler डॉग ने ली हैं। और इसीलिए 2024 में इसे वर्ल्ड का डेंजरस डॉग (world’s most dangerous dog bid ) कहा गया है। दोस्तों, इसने अब तक सिर्फ अमेरिका में ही लगभग 55 से भी ज्यादा इंसानों को मौत के घाट उतारा है। वैसे तो ये हाईट में छोटे होते है लेकिन इनका वजन बहुत ज्यादा होता है और इनकी पकड़ भी बहुत मजबूत होती है। अगर ये किसी चीज़ को पकड़ ले तो कोई भी उसे आसानी से छुड़ा नहीं सकता। अगर इन्हें बचपन से ही प्रॉपर ट्रेनिंग ना दी जाए तो ये अपने ओनर पर भी हावी हो जाएंगे और फिर इनसे बचना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
Read Also: Sabse 8 Wafadar Kutton Ki Nasle
#2. Caucasian Shepherd – कोकेशियन शेफर्ड
Caucasian Shepherd दोस्तों ये डॉग दुनिया के सबसे बड़े कुत्तों में से एक है। इनकी हाईट 30 इंच तक होती है और इनका वजन लगभग 45 से 70 किलोग्राम तक होता है। वैसे ये ब्रीड रसिया और ज्यादातर उसके आसपास के इलाकों में ही पाई जाती है। इन डॉग्स को बचपन से ही ट्रेनिंग दी जाती है क्योंकि अगर ऐसा ना किया जाए तो ये अपने मालिक के लिए खतरा बन सकते हैं।
दरअसल, ये कुत्ता अपने मालिक और उसकी फैम्ली के साथ साथ उसकी प्रॉपर्टी को भी अपना मानने लगता है और उसकी हिफाजत में लगा रहता है। जब इसे कोई अनजान व्यक्ति से खतरा महसूस होता है तो ये बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव हो जाता है और अटैक करने लगता है, जिसके बाद इसका मालिक भी इसे संभाल नहीं पाता। वैसे आपको बता दें कि पहले ये कुत्ता मवेशियों की रखवाली के लिए फॉर्म पर पाला जाता था, लेकिन अब इसे लोग अपने घरों में भी पालने लगे हैं।
Read Also: सिबेरियन हुस्की के बारे में रोचक तथ्य
#3.Wolf dog – वोल्फ डॉग
Wolf dog के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि ये ब्रीड इतनी ज्यादा खतरनाक होती है कि अमेरिका जैसी कंट्री में यह पूरी तरह से बैन है। वैसे डॉग्स की ये ब्रीड ज्यादातर जर्मनी और यूरोप जैसी कंट्री में पाई जाती है। ये कुत्ते स्वभाव में बहुत ज्यादा गुस्साल होते हैं (sabse khatarnak dog) और इनकी सबसे अजीब बात होती है कि ये दूसरे कुत्तों के दांतों को लिख कर ते हैं और फिर उसे अपनी टीम में शामिल करते हैं।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होने वाली है कि ये डॉग्स इंसानों को भी अपना साथी बनाने के लिए उनके दांत लिक करते हैं और अगर कोई इंसान इसे ऐसा नहीं करने देता तो यह उसका पूरा फेस अपने जबड़े में दबोच लेते हैं। ये कुत्ते अपनी चीजों के लिए बहुत ही ज्यादा पॉज़ेसिव होते हैं और अगर इन्हें लगता है कि कोई इनकी चीजों को उनसे दूर कर रहा है तो ये गुस्से में आ जाते हैं और उस पर अपनी पूरी ताकत से अटैक कर देते हैं।
#4. Chow Chow Dog – चौ चौ डॉग
दोस्तों इस कुत्ते का फेस देखकर आप ये अंदाजा ही नहीं लगा सकते कि ये कितना ज्यादा गुस्सा है। फेस से तो यह बहुत ही ज्यादा क्यूट दिखता है और इसकी इसी क्यूटनेस और बड़े बड़े सॉफ्ट बालों के कारण लोग इस कुत्ते को पालना पसंद करते हैं। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि ये 2000 से 3000 साल पुरानी नस्ल है और साइबेरिया में पाई जाती है। इसकी हाईट 55 सेंटीमीटर और वेइट किलोग्राम तक होता है और इसके घने बालों के कारण ये यूरोप का सबसे पसंदीदा डॉग (European dog) माना जाता है।
लेकिन इस साइबेरियन डॉग की सबसे बड़ी कमी ये है कि ये attention seeker होता है और जब इसे लगता है कि इसे कम अटेंशन मिल रहा है तो इसे बहुत गुस्सा आ जाता है और इसी गुस्से के कारण यह अपने आसपास के लोगों पर हमला कर देता है और आपको जानकर हैरानी होगी कि ये गुस्से में अपने मालिक तक पर अटैक कर देता है।
#5. American Pit Bull Terrier – अमेरिकन पीट बुल टेरियर
अमेरिकन पीट बुल टैर्रिएर 19 वी शताब्दी के मध्य में पैदा हुए इस नस्ल के डॉग्स old English bull dog की क्रॉस ब्रीडिंग का नतीजा है। ये डॉग्स भी अपने एन्चेस्टर की तरह ही काफी एनर्जेटिक और कॉन्फिडेंट होते है, जिनका जीवन काल लगभग दूसरे डॉग्स की तरह ही 12 से 14 साल तक का होता है।
हालांकि इन dogs को बहुत सी बिमारी जैसे स्किन प्रोब्लम्स और एलर्जीस बनी रहती है और आपको जानकर हैरानी होगी की ये इंसानों और जानवरों को देख कर पर हमला करने के लिए उनकी तरफ भागते हैं और उसे दबोच लेते हैं। यही वजह है कि गवर्नमेंट ने इसे बैन किया हुआ है।
#6. Alaskan Malamute – अलास्कन मालाम्यूट
अलास्कन मालाम्यूट को दुनिया की सबसे डेंजरस डॉग्स (sabse khatarnak kutta) की नस्ल माना जाता है जो कि बहुत बिकते हैं और गुस्सा आने पर ये किसी के ऊपर भी हमला कर सकते हैं। इनके पास बहुत ही गजब की Survival Institute होती है जिसकी मदद से ये आराम से किसी भी वातावरण में ढल जाते हैं। आज बहुत से पहाड़ी क्षेत्रों में इनका इस्तेमाल भेड़ों और रेन डेरेस को चराने के लिए किया जाता है।
क्योंकि ये उन्हें अन्य छोटे शिकारियों से सुरक्षा देते हैं। वैसे अगर आप इन्हें अपने घर पर पालने का विचार बना रहे हैं तो एक बात का हमेशा ख्याल रखें कि इन्हें कभी भी अकेला ना छोड़ें क्योंकि अकेले होने पर यह बहुत ही गुस्सा स्वभाव के हो जाते हैं और हमला करने लगते हैं।
इस नस्ल के Dogs Are Dominant रहने की अपनी खासियत के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं और ये कैर्री आइलैंड पर पाए जाते हैं। और शायद ही आपको जानकारी होगी की इन्हें Killing Machine भी कहा जाता है, जो कि हंटिंग करने के लिए ही ब्रीड किए गए हैं। अगर ये किसी छोटे जानवर के ऊपर हमला करते हैं तब ये उसे तक नहीं छोड़ते जब तक कि ये उसकी जान नहीं ले लेते।
#7. Doberman Pinscher – डोबरमैन पिनशर
Doberman Pinscher एक प्रजाति का कुत्ता है जिसे कई लोग खतरनाक मानते हैं। यह कुत्ता जानवरों के साथ अत्यधिक सामर्थ्य और साहस का प्रतीक है, जिसके कारण इसे असामाजिक और खतरनाक कुत्तों के रूप में वर्ण किया गया है।डोबरमैन पिनशर का वजन और ऊंचाई लगभग 40-45 किलोग्राम और 24-28 इंच के बीच होता है। इसका मुँह लंबा होता है और बाल चमकदार, सतह में लंबे और सांत्वना की आँखें होती हैं।
हालांकि, इसके बावजूद, डोबरमैन पिनशर एक वफादार और साथीदार कुत्ता हो सकता है जो अपने परिवार के साथ प्यार से रहता है। इसकी खतरनाकता की सोच को खत्म करने के लिए उसे सही ट्रेनिंग देनी चाहिये चाहिए।
Read Also: 8 सबसे वफादार कुत्तों की नस्ले जो कभी आपका साथ नहीं छोड़ेगी
#8. Great Dane ग्रेट डेन
यह कुत्ता जर्मन नस्ल का कुत्ता है और डेनमार्क का नहीं है। ग्रेट डेन का विशाल आकार इसे खतरनाक बना देता है। कुत्ता निश्चित रूप से एक बड़े आकार का कुत्ता है, जिसकी ऊंचाई 30 इंच से अधिक है। इसलिए, यह जानवर अन्य “खतरनाक” कुत्तों, जैसे डोबर्मन्स और जर्मन शेफर्ड से कई इंच ऊंचा है।
जब कुत्ता अपने पिछले पैरों पर खड़ा होता है, तो वह अधिकांश मनुष्यों से लंबा होता है। इसका वज़न भी काफ़ी है – लगभग 180 पाउंड।इन दो कारकों को ध्यान में रखते हुए, यदि कोई ग्रेट डेन आक्रामक व्यवहार करता है तो लोगों को सावधान रहना चाहिए। कुत्ते को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो सकता है, भले ही मालिक जिम्मेदार हो और सामान्य रूप से कुत्ते के व्यवहार को अच्छी तरह से प्रबंधित करता हो।
कुत्ते के कान भी ध्यान देने योग्य होते हैं और स्वाभाविक रूप से मुड़े हुए होते हैं। कुछ मालिक अपने कुत्ते के कान काट देंगे। अमेरिकन केनेल क्लब की रिपोर्ट है कि ग्रेट डेन यू.एस. में कुत्तों की 14 वी शताब्दी का सबसे popular dog breeds है। वास्तव में, इस नस्ल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, इसलिए भले ही इसे खतरनाक माना जाता है, कई लोग Great Dane को कुत्ते के रूप में अपनाते हैं।
#9. Akita – एकिता
एकिता कुत्ता एक प्रकार का शक्तिशाली और स्वतंत्र स्वभाव वाला कुत्ता है जिसे जापानी जाति ने प्राचीन काल से पालतू बनाया है। इसकी शक्ति और अत्यंत साहसिकता के कारण, इसे कई समयों में खतरनाक कुत्ता (duniya ke sabse khatarnak kutta) माना जाता है। इसकी सही से ट्रेनिंग और बहुत महत्वपूर्ण होती है ताकि इसका स्वभाव संतुलित रहे।
यद्यपि अकिता डॉग के बारे में यह कहा जाता है कि वह अगर सही प्रशिक्षण और सामाजिकरण प्राप्त करे तो वह वफादार और स्नेही होता है, लेकिन अगर यह ठीक से प्रशिक्षित नहीं किया गया हो तो यह खतरनाक हो सकता है। इसका बेहतर है कि इसे बच्चों के पास नहीं रखा जाए और उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जाए।
इसके अलावा, Akita dog को सही संख्या में व्यायाम और उत्तम आहार की आवश्यकता होती है ताकि वह स्वस्थ रहे और उसका स्वभाव स्थिर रहे। इस प्रजाति के कुत्ते को नियमित रूप से प्रशिक्षित करने और संतुलित जीवनशैली प्रदान करने से वह एक वफादार और सुरक्षित पालतू बन सकता है।
#10. Husky – हस्की
हस्की को खतरनाक मानने के प्रमुख कारण में उनका भेड़िया जैसा रूप और कभी-कभी स्वतंत्र प्रकृति है। हालांकि, हमलावरता ब्रीड के रूप में नहीं मानी जाती है। वास्तव में, हस्की अपने मित्रतापूर्ण रवैये और सामाजिक धारणा के लिए जाने जाते हैं, चाहे वह मनुष्यों के साथ हो या अन्य प्राणियों के साथ। हस्की अत्यधिक बुद्धिमत्ता और ऊर्जावान कुत्ते हैं। उनका मजबूत पैक मानसिकता होता है और वे उन परिस्थितियों में उत्तम प्रकार से मंत्रमुग्ध होते हैं जहाँ उन्हें पर्याप्त मानसिक और शारीरिक प्रेरणा प्राप्त होती है।
निष्कर्ष :
आज की पोस्ट में हमने ख़तरनाक कुत्तों की नस्ल (dangerous dog breeds) के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयत्न किया है। आप भी अगर dog lover है और डॉग को अपने घर लाने की सोच रहें है तों ये पोस्ट आपके लिये काफी उपयोगी रही होगी क्यूंकि इस पोस्ट के माध्यम से आपके लिये आपने लिये सही डॉग का चुनाव करना आसान हो सकता है। हमरी वेबसाइट पे आपको dog के रेलेटेड सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी इस लिये हमरी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन बटन को ओं कर दें ताकि आप तक हमरी पोस्ट सबसे पहले पहुंच। उम्मीद है की आपको आज की पोस्ट उपयोगी रही होगी धन्यवाद!
FAQS: World’s Most Dangerous Dog Breeds
दुनिया का सबसे खूंखार कुत्ता कौन सा है?
विश्व के सबसे खौंखार कुत्ते में पिटबुल बुल्लडॉग एक प्रमुख डॉग है। इसकी शक्ति, स्वाभाविक चेहरा और ताकतवर जबरदस्त होने की वजह से यह एक प्रसिद्ध चुनौतीपूर्ण ब्रीड है। यह ब्रीड ठीक तरह से पाली और प्रशिक्षित किया जाए तो एक अच्छा संगी बन सकता है।
शेर से ताकतवर कौन सा कुत्ता है?
शेर से ताकतवर वाले कुत्तों में बुल्लडॉग, ग्रेट डेन, और रोटवाइलर शामिल हैं।
भारत में नंबर 1 कुत्ता कौन सा है?
भारत में लोगों के बीच लाब्राडोर रिट्रीवर बहुत पसंद किया जाता है, और यह कुत्ता बहुत ही पॉपुलर है।
भारत में कौन सा कुत्ता बैन करता है?
भारत में पिटबुल, अमेरिकन बुली, और जर्मन शेपर्ड कुत्तों को कुछ राज्यों में बैन किया गया है। यह कानून कुत्तों की नस्ल और आत्मविश्वास की वजह से लागू किया जाता है।
1 thought on “दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्ते कौनसे है-10 The World’s Most Dangerous Dog Breeds ”