Dog Sleeping Position : दोस्तों आपके डॉग के सोने का पोज़ीशन आपके डॉग के बारे में बहुत सारी चीजें बताता है जैसे कि वो सोते टाइम क्या सोच रहा है, क्या फील कर रहा है, उसकी हैल्थ कैसी है या फिर उसकी पर्सनालिटी कैसी है? तो दोस्तों इसके सोने के पोज़ीशन के पीछे क्या साइंस है, ये सब हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे। ये पोस्ट अंत तक ज़रूर पढ़े।
Top 5 Dog Sleeping Position in Hindi
Curled up Dog Sleeping Position
दोस्तों सबसे पहला है कर्ड अप पोज़ीशन मतलब आपका डॉग जब पूरा सिकुड़ के सोता है जब आपकी डॉग की पूंछ उसके हेट की तरफ आती है। पूरा सिकुड़ के सो रहा होता है उसको बोलते है कर्ड अप पोज़ीशन दोस्तों डॉग्स ऐसे तप सोते है जब उनको बॉडी में हिट की रेक्विरेमेंट होती है और उनको बॉडी को वॉर्म करना होता है और दोस्तों ऐसे सोके वो अपने बॉडी के ऑर्गन को प्रोटेक्ट भी कर रहे होते है।
डॉग ज्यादातर ऐसे ठंड में सोते हैं या फिर फॉल के टाइम सोते हैं या फिर जब उनको ठंड लग रही होती है या फिर वो किसी अनजान जगह पे होते हैं, अपने आप को प्रोटेक्ट करना होता है, तब वो ऐसे सोते हैं।
दोस्तों जंगलों में ज्यादातर प्राणी ऐसे ही सोते हैं क्योंकि दोस्तों जंगल में उनको अपनी बॉडी को वॉर्म रखने की जरूरत होती है और उनको अपने ऑर्गन को प्रोटेक्ट करने की भी जरूरत होती है क्योंकि उनके ऊपर कहीं से भी कभी भी अटैक हो सकता है तो उनको प्रोटेक्शन की जरूरत होती है। अपने आप को प्रोटेक्ट करने की जरूरत होती है। इसलिए वो ऐसे सोते हैं।
Read Also: कुत्ता पालने के 10 जबरजस्त फायदे
On the Back or Crazy Legs Dog Sleeping Position
दोस्तों अगला पोज़ीशन है on the back or crazy legs। तो तो जब एक डॉग अपने पीठ के बल हाथ ऐसे ऊपर करके सोरा होता है तो इसका मतलब है कि वो डॉग बहुत ही कॉन्फिडेंट है। वो डॉग आपको बहुत ज्यादा ट्रस्ट करता है और जो एनवायरनमेंट में वो सो रहा है, वो बहुत ही कंफर्टब्ल एनवायरनमेंट है। उस एनवायरनमेंट से वो बहुत ज्यादा खुश है और उस एनवायरनमेंट को वो अपना एनवायरनमेंट मानता है। यानी कि अगर आपके घर में कोई डॉग बैक पे लेट के हाथ ऊपर करके ऐसे लेट रहा है तो उस घर को वो अपना घर ही मानता है और वो आप पे पूरा यकीन करता है।
पूरा ट्रस्ट करता है और बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट है की मैं अपने घर में हूँ। किसी किसी सिचुएशन में। दोस्तों, डॉग ऐसे इसलिए सोते हैं अपने चेस्ट को ऐसे करके क्योंकि उनको गर्मी लग रही होती है और उनको थोड़ा हवा चाहिए होता है, इसलिए भी वो अपना हाथ ऐसे करके और चेस्ट ऊपर करके बैग के बल सो रहे होते ताकि उनको हवा लगे उनके चेस्ट पे उनके बेली पे उनके पास लगे ताकि दोस्तों उनके बॉडी का टेम्परेचर मेंटेन रहे।
Curled bug Dog Sleeping Position
दोस्तों अगला पोज़ीशन है Curled bug Dog Sleeping Position में डॉग आप से चिपक के सोता है या फिर अपनी पीठ आपकी पीठ से लगाकर सोता है। दोस्तों डॉग जब छोटा होता है, पप्पी होता है। तब से उनकी आदत होती है कि एकदम चिपक के सोने का। वो दूसरे पपीज के साथ अपने भाई बहनों के साथ बिल्कुल चिपक के लक के सो रहे होते है।
क्योंकि दोस्तों जब वो पप्पी होता है तो बॉडी हिट मेंटेन करने के लिए बॉडी में बॉडी को वॉर्म करने के लिए उनको बहुत ज्यादा दिक्कत होती है। तो दोस्तों इसीलिए सारे पप्पीज़ एक के साथ एक जुड़ के सोरे होते हैं ताकि वो बॉडी का टेम्परेचर मेंटेन रख सके और अपने बॉडी को वॉर्म कर सके। तो दोस्तों ये आदत बड़े होके भी उनकी रह जाती है।
दोस्तों अगर आपका डॉग आपसे चिपक के सो रहा है या फिर अपनी पीठ आपकी पीठ में लगाकर सो रहा है तो दोस्तों इसका मतलब ये है कि वो आपको अपने जैसा समझता है, अपनी फैमिली का समझता है और वो आपके ऊपर बहुत ज्यादा ट्रस्ट करता है।
Read Also: पालतू कुत्तों के लिये सबसे अच्छा खाना
Superman Dog Sleeping Position
दोस्तों अगला पोज़ीशन है सुपरमैन में डॉग अपने चेस्ट के बल सो रहा होता है। उसके हाथ और पैर बाहर की तरह होते है। तो दोस्तों ये पोज़ीशन बहुत ही फनी होता है। जब भी आप डॉग को ऐसे सोते हुए देखते है तो आपके फेस पे स्माइल जरूर आएगी।
पर दोस्तों इस पोज़ीशन में डॉग सो नहीं रहे होते है। डॉग एक हल्का सा नाप ले रहे होते है और दोस्तों इस पोज़ीशन में उठना बहुत ही इजी होता है। अपने पैरों पे तो नेप लेते वक्त कोई भी आवाज़ सुनते है, कुछ भी होता है तो डॉग्स तुरंत उठ जाते है।
दोस्तों आप कभी भी रात के वक्त डॉग को ऐसे सोते हुए नहीं दिखोगे अगर दोस्तों रात के वक्त भी डॉग ऐसे सो रहा है तो इसका मतलब ये है की वो एक छोटा सा नाप ले रहा है और ये उठने के लिए तैयार है और दोस्तों, अगर आपका डॉग इस पोज़ीशन में सो रहा है तो इसका मतलब ये भी है की आपका डॉग खेलने के लिए तैयार है। आपसे उसका मूड है अभी की आप उसको बुलाये और उसके साथ खेले।
Site Sleeping Dog Position
साइट स्लिप बहुत ही कामन पोज़ीशन है जब आपका डॉग साइट के बल पे सो रहा होता है। बिल्कुल कंफर्टब्ल होता है और रिलैक्स होता है और अपने मालिक पे बहुत ज्यादा ट्रस्ट कर रहा होता है। उसको कोई चिंता नहीं होती, कोई फ़िक्र नहीं होती। डॉग्स को ऐसे पोज़ीशन में सोते हुए आप हमेशा देखेंगे।
Read Also: जर्मन शेफर्ड कुत्ते के कान कितने दिन में खड़े हो जाते हैं
The Half-Moon
आधा चाँद जैसा सिर्फ दिखता ही नहीं, बल्कि यह उनके भेड़िया वंश की याद दिलाता है! इसे “क्रोइसैंट” भी कहा गया है। आम तौर पर जब पेट के बल सोते हैं, तो डॉग तनावग्रस्त मांसपेशियों के कारण बहुत आराम नहीं देते हैं। उनकी सिकुड़ी हुई मांसपेशियाँ गहरी नींद की स्थिति प्राप्त करना मुश्किल बना देंगी और यह संकेत हो सकता है कि वे कुछ चिंता का अनुभव कर रहे हैं।
तनाव से सोना मुश्किल हो जाता है और कुत्ते असुविधा में अपने पेट पर लेटते समय नींद के आरईएम चरण में प्रवेश करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। हालाँकि जो कुत्ते अपने पेट के बल सोते हैं वे अपने परिवेश में असहज हो सकते हैं या नई सेटिंग्स में ढलना मुश्किल पा सकते हैं, वे अपने परिवार और प्रियजनों के साथ आराम और खुश हो सकते हैं।
पप्पी या कुत्ते के लिए भी, वे बस अपने पेट पर आरामदायक नींद महसूस कर सकते हैं ताकि वे किसी भी खेल के अवसर पर अपने पैरों पर वापस उछल सकें।
FAQS: Dog Sleeping Position
जब कुत्ता अपनी तरफ करके सोता है तो उसका क्या मतलब होता है?
जब कुत्ता अपनी तरफ करके सोता है, तो इसका मतलब हो सकता है कि वह अपने आसपास की सुरक्षा में महसूस कर रहा है। यह उसकी नींद की गहराई और सुरक्षा की भावना को दर्शाता है। इस स्थिति में वह अपने आसपास के आवास को भी संकेत दे सकता है।
कुत्तों को रात में कहां सोना चाहिए?
कुत्तों को रात में ठंड से बचाने के लिए गर्म और सुरक्षित जगह पर सोना चाहिए। उन्हें बर्फ और भीड़भाड़ से दूर रखना जरूरी है। अच्छे गोदाम या उनके बिलकुल पास कोई आरामदायक स्थान उपयुक्त होता है।